Find the Latest Status about चूर चूर पराठा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चूर चूर पराठा.
Neophyte
तुम्हारी शर्त पर जीने को ऐसे मजबूर हुए बिना मजदूरी काम करने वाले मजदूर हुए तुम्हारे किरदार पर शायरी सुना-सुना कर हम जितने बदनाम थे,आज उतने ही मशहूर हुए कहता था ना तकाज़ा सब वक़्त का है कल तुम मगरूर थे,आज हम मगरूर हुए होश में रहकर तुम्हे भूलना मुमकिन नही जब-जब तुम याद आयी भरपूर शुरूर हुए जिस्म के दूरियों के मायने क्या रहे हर ख्याल में तुम,तो कैसे दूर हुए कसूर ये था हमारा कि हमने इश्क़ किया लो आज से हम भी बेकसूर हुए कहा था ना बिछड़ कर दोबारा मत मिलना दिल,ख़्वाब,इरादे,हौसले सब चूर-चूर हुए ©क्षत्रियंकेश चूर-चूर!
चूर-चूर!
read moreMohan Sardarshahari
आज फिर तुम पर प्यार आया है गेहूं- चने के आटे से तुझे बनाया है मेथी और मलाई भरपूर पिलाया है घी में तल तल के तुझे बनाया है स्मोकी स्मोकी फ्लेवर लाया है फल्फी फल्की आकार आया है घी गार्निश कर कर के सोस के साथ तुझे खाया है खाते ही खाते देखो ये सर्दी भागी और शरीर में गर्माहट लाया है।। ©Mohan Sardarshahari मेथी का पराठा
मेथी का पराठा
read moreMohan Sardarshahari
आज पराठा मूली का बनाया इस सर्दी में स्वाद इसका अच्छा था बनाने में मैं कच्चा था इधर छुपाऊं, उधर निकले स्टफ इसका चकले पर डस्टिंग कर कर के पहाड़ बनाया पूरे किचन स्लैब पर सोच समझकर इसको बनाना हो सकता है रह जाओ तुम भूखे से बेहतर होगा किसी अनुभवी के साथ सीखें उसके निर्देशों पर ही इसको खाएं पर्यावरण बिगाड़ने की अपनी प्रकृति से यह कभी बाज ना आये और लोगों में तुम्हारी लाज गंवाये।। ©Mohan Sardarshahari मूली का पराठा #Eyes
मूली का पराठा #Eyes
read moreHP
ये चोट दे कर कुरेदने वाले कम्बखत दर्द सहने की वजह है खामोश हुँ किसी ने मुँह में जॉब हाथों में हथकड़ीयों की किताबें थमा रखा है वरना तेरे कलेजे में हाथ डाल अतड़िया बाहर खिंच,तेरा घण्ड़ चूर चूर कर देता। घमंड चूर चूर कर देता
घमंड चूर चूर कर देता
read moreDeep shayari with Navdeep
Mirror जिन्हें हमारे प्यार की बातों से नफ़रत थी। सुना है वो आज-कल महोब्बत में चूर हैं।। -नवदीप चूर हैं
चूर हैं
read more