Find the Latest Status about भूला नहीं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भूला नहीं.
Prakhar Tiwari
ये दीवाली कुछ खास है, किसी की यादे मेरे पास है.भाले ही मै उसे भुला नहीं पाया पर भुलाने की कोशिश भी लाजवाब है. भूला नहीं पाया
भूला नहीं पाया
read moreAgastya namdev ,,darpan,
उल्फत उसकी ओर उसकी रुस्वाई मे कभी भुला नहीं सकता कभी जो भूला नहीं
कभी जो भूला नहीं
read moreVivek Kumar Singh
एक कविता आज भी मैं भुला नहीं ©Vivek Kumar Singh आज भी मैं भूला नहीं
आज भी मैं भूला नहीं
read moreMahesh Patel
सहेली.... हमसे बिछड़ते वक़्त तुमने देखा था पीछे और चेहरा आज भी भुला नहीं जाता.... लाला... ©Mahesh Patel सहेली.. भूला नहीं जाता.. लाला.. #Connection
सहेली.. भूला नहीं जाता.. लाला.. #Connection
read moredeepak pandit
भूल जाने की बात करते हो ...? तुम तो एहसास के वे पल हो, जिसे आए दिन याद करते रहता हूं... भूला नहीं हूं....✍️ Deepak Pandit...
भूला नहीं हूं....✍️ Deepak Pandit...
read moreYash Negi
भूला नहीं मैं, याद है मुझे तेरे खयालों की वो रातें तेरे हर बात का प्यारा लगना तेरे को हर वक़्त मारना ये कहकर कि मुझे खुशी मिलती है पढ़ने के बहाने सिर्फ तेरे लिए तेरे घर पर बैठे रहना तेरे लिए हर रोज पापा की डांट खाना तेरे से लड़कर नाराज होना बात ना करना पर बिन बात किए ना रह पाना वो स्कूल की मस्ती वो तेरे से अपना काम करवाना वो तेरे को हर बार गुस्सा दिलाना याद है मुझे भूला नहीं मैं,याद है मुझे तेरे चूल्हे में कुंडली मर कर बैठे रहना तेरी गोद में सिर रखकर सोने का नाटक करना पूरी रात रात तेरे साथ टीवी देखना भूला नहीं मैं, याद है मुझे वो मैगी की पार्टी वो फालतू की डिंगे वो तेरे से हर बार का लड़ना वो तेरे को खूब डराना भूला नहीं मैं,याद है मुझे # भूला नहीं मैं,याद है मुझे
# भूला नहीं मैं,याद है मुझे
read moreShailendra Singh Yadav
तुम्हे चाहा भूलना भूला नहीं पाए। तेरी यादों से दूर जाना था जा नहीं पाए। दिल की बातें दिल में रहीं कह नहीं पाए। आँसू छलक पड़े जो कभी बह नहीं पाए। कविः-शैलेन्द्र सिंह यादव #NojotoQuote शैलेन्द्र सिंह यादव की कविता भूला नहीं पाए।
शैलेन्द्र सिंह यादव की कविता भूला नहीं पाए।
read moreAnurag Tiwari
वो बातें सारी की थी जो तुमने साथ मेरे, वो कसमें सारी, वो वादे सारे, जो लिए थे तुमने साथ मेरे, वो तुम्हारा धीरे से मेरे कानों में कुछ गुनगुनाना, भूला नहीं हूँ मैं, सब याद है मुझे ! वो तेरा हंसता हुआ चेहरा, वो तेरा रोता हुआ चेहरा, वो नाराजगी तेरी, वो मुस्कुराना तेरा, वो बेवजह कभी-कभी रूठ जाना तेरा, भूला नहीं हूँ मैं, सब याद है मुझे ! वो सर्दी वाली रातें, वो तेरी प्यार वाली बातें, वो हमारी आखिरी मुलाकातें, वो तेरा रोके गले लगाना, और बिना कुछ कहे चले जाना, भूला नहीं हूँ मैं, सब याद है मुझे ! भूला नहीं हूँ मैं, सब याद है मुझे, लेकिन मैं भूल जाता हूँ अक्सर, कि भूलना है तुझे ! - अनुराग #NojotoQuote भूला नहीं हूँ मैं, सब याद है मुझे...
भूला नहीं हूँ मैं, सब याद है मुझे...
read more