Find the Latest Status about लिखित कहानियाँ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लिखित कहानियाँ.
P Seenu Ahirwar
🕺🕺Kyon dare ki Jindagi Mein Kya Hoga Har Waqt Kyon change ki Bura hoga badhte Chale manjilon ki aur ham🏃♀🏃♀🕴🕴 kuch Hasil Hua To Kya Hua tajurNaba to naya hoga🚶♀ स्वा लिखित
स्वा लिखित
read moreShubham Jain
मिशाल भी जलती हुई मशाल भी तिमिर का पूर्ण विनाश इसलिय नारी है इतनी खास समर्पण भी देवी रूपी दर्पण भी मानवता का नव निर्माण इसलिय नारी है इतनी खास उत्साह भी मंगलमय मांगलिक उत्सव भी बनी रिश्तो का आधार इसलिय नारी है इतनी खास शक्ति भी श्रद्धा आस्था विश्वास भी पत्थरो में भी पूजते आज इसलिय नारी है इतनी खास साक्षी जैन #स्व लिखित
#स्व लिखित
read moreShubham Jain
मिशाल भी जलती हुई मशाल भी तिमिर का विनाश इसलियें आज की नारी इतनी खास #स्व लिखित पंक्तियां
#स्व लिखित पंक्तियां
read moreReena Tekam
मोहब्बत मोहब्बत हो गई है तुमसे मगर बता नहीं सकते जो बता दी तो तुम्हारे सवाल खत्म नहीं होंगे। तुमसे मोहब्बत बहुत दिनों से है और हमेशा रहेगी बता नहीं सकते अगर बता दी तो इजहार नहीं कर सकते पहले तुम से ही मोहब्बत कर रही थी बात थोड़ी सी ही थी मगर तुम से मिलने का इंतजार कर रहे थे मेरी मोहब्बत तो बहुत सवाल में थी मगर तुझे से जवाब मिलेगा मेरी मोहब्बत किसा सोच में थी। मोहब्बत अक्सर तेरी बातों में ढूंढा करते थे तू सामने आ जाए तेरी परछाइयां को गले लगा कर महसूस करते थे । मोहब्बत शब्द से हम भी नहीं भाग पाए अपनी मोहब्बत का इजहार नहीं कर पाए। मगर यह सच है मोहब्बत हो गई है तुमसे तुम्हें हम बता नहीं पाए। ©Reena Tekam मेरे द्वारा लिखित
मेरे द्वारा लिखित
read moreShubham Jain
मसीहा समझ बैठी थी जिनको गैर नही थे अपनो को रिश्ते भी झूठे लगते वासना का शिकार बनाता आज दादा नन्ही पोती को साक्षी जैन स्व लिखित पंक्तिया
स्व लिखित पंक्तिया
read moreRahul Kumar
रो देते बारिशों की तरह पर ये सोच कर मैंने रोया ही नहीं,कि कहीं उनका दामन ना भीग जाए मेरे दर्द से। #NojotoQuote राहुल कुमार द्वारा लिखित
राहुल कुमार द्वारा लिखित
read moreReena Tekam
मैं एक आजाद भारत की महिला हूं मैं आजाद भारत में जन्मी हुई , आजाद ख्यालों वाली महिला हूं। आजाद भारत में शिक्षा संस्कार संस्कृति आजाद वाले विचार रखती हूं। आजाद भारत की तरह मैं भी थोड़ी सी जिद्दी हूं अपनी आजादी के लिए अपनों से भी लड़ पड़ती हूं। आजाद भारत की तरह मेरे भी अनेक रंग है हर एक नई जंग में अलग ही एक तरंग है गुलाब भारत में तो सीता बनाकर जंगल में छोड़ आए, तू कभी सतयुग में सती बनाया है तू कभी मीरा के नाम पर जहर पिलाया है । तू कभी महिला होने पर ही हमको अभिशाप बताया है। लेकिन अब आजाद भारत में जन्मी हूं किरण बेदी, कल्पना चावला , सानिया नेहवाल बनकर आजाद भारत का परचम लहराया है। आजाद भारत के आजाद पद पर बैठकर देश की सुरक्षा और सीमा पर हमने भी बीड़ा उठाया है कभी खाकी वर्दी पहन कर तो फौज वाली मस्तानी भारत की आजाद हसीनों ने भी सर पर कफन हाथों में तिरंगा थामा है। आजाद भारत की हम भी वीरांगना आए हैं, हर दिन हमने भी आजाद भारत का जश्न बनाया है आजादी की मसाल दिल में जला कर हमने भी कंधे से कंधा मिलाया है हम भी आजाद भारत की महिलाएं हैं आजाद भारत के हिंद के गाने हमने भी गुनगुनाए हैं सच कहूं तो आजाद भारत में पैदा होकर हमने भी आजादी के तराने गुनगुनाए है। मैं आजाद भारत की सशक्त महिला हूं 🇮🇳जय हिंद 🇮🇳 ©Reena Tekam #celebration मेरे द्वारा लिखित कविता
#celebration मेरे द्वारा लिखित कविता
read moreAnuj Kumar Achyutam
टूट कर कैसे कोई बिखरता यहां देख लेना कभी आइना तोड़ कर । मैं वहीं पर खड़ा तुमको मिल जाऊंगा जाओगे तुम जहां भी मुझे छोड़ कर ।। ©Anuj Kumar Achyutam विष्णु सक्सेना द्वारा लिखित #Dark
विष्णु सक्सेना द्वारा लिखित #Dark
read more