Find the Latest Status about qayamat ki raat story from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, qayamat ki raat story.
Hariom Junior
White "सच्ची सफलता की पहचान" एक गांव में एक गरीब लड़का रहता था जिसका नाम रमेश था। उसका सपना था कि वह बड़ा आदमी बने और अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकाले। वह मेहनती था, लेकिन अक्सर लोग उसका मजाक उड़ाते थे कि वह कभी सफल नहीं हो सकता। रमेश ने इन तानों की परवाह न करते हुए अपने मन में ठान लिया कि वह एक दिन सफल जरूर होगा। गांव के पास एक पहाड़ी थी, जहां एक साधु महात्मा रहते थे। लोग कहते थे कि वह बहुत ज्ञानी थे। रमेश ने सोचा कि वह साधु से सलाह लेगा कि जीवन में सफलता कैसे पाई जाती है। रमेश साधु के पास गया और पूछा, "महाराज, मैं जीवन में सफल होना चाहता हूं, लेकिन मुझे रास्ता नहीं दिखता। कृपया मुझे मार्गदर्शन दें।" साधु ने मुस्कुराते हुए कहा, "तुम्हें सफलता पानी है? तो पहले तुम इस पहाड़ी की चोटी पर चढ़कर आओ।" रमेश ने बिना कुछ सोचे-समझे पहाड़ी पर चढ़ना शुरू किया। रास्ता कठिन और ऊबड़-खाबड़ था, लेकिन रमेश ने हिम्मत नहीं हारी। जैसे-जैसे वह चढ़ता गया, थकान बढ़ती गई। कई बार गिरा, हाथ-पैर घायल हुए, लेकिन उसने हार नहीं मानी। अंत में, जब वह पहाड़ी की चोटी पर पहुंचा, तो उसे एक अद्भुत दृश्य दिखा – नीचे का पूरा गांव और चारों ओर फैली प्रकृति। वह चोटी से नीचे आया और साधु से कहा, "महाराज, मैंने चोटी पर पहुंचने की आपकी बात मान ली, अब मुझे सफलता का राज बताइए।" साधु ने कहा, "बेटा, तुम्हारी सफलता की यात्रा भी इसी पहाड़ी चढ़ाई की तरह होगी। रास्ते में कई कठिनाइयां आएंगी, लोग तुम्हारा मजाक उड़ाएंगे, कई बार तुम गिरोगे, लेकिन अगर तुम लगातार मेहनत करते रहोगे और हार नहीं मानोगे, तो एक दिन तुम चोटी पर जरूर पहुंचोगे। यही सफलता का असली मंत्र है।" रमेश को अपनी मंजिल का रास्ता मिल चुका था। उसने मन में ठान लिया कि वह कभी हार नहीं मानेगा और अपने लक्ष्य की ओर लगातार बढ़ता रहेगा। सीख: जीवन में सफलता पाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अगर आप धैर्य, समर्पण और मेहनत से आगे बढ़ते रहेंगे, तो एक दिन सफलता आपकी होगी। ©Hariom Junior life changing story, motivational story, kahani, best story, saphalta ki kahani मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स
life changing story, motivational story, kahani, best story, saphalta ki kahani मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स
read moreayushigupta
बनी हूँ मैं मुसाफ़िर अब नहीं मेरा ठिकाना है। हुई मैं ख़ुद दीवानी हूँ मेरा दिल भी दीवाना है। भटकती हूँ मैं सदियों से अँधेरों की ही गलियों में, मैं जुगनू हूँ , अँधेरों में मुझे जीवन बिताना है। ©आयुषी गुप्ता ©ayushigupta #Raat
Farhan Ahmad
White waise to meri nind se banti nahi, kasoorwar tum ho ya nind. ©Farhan Ahmad #Sad_Status #Raat #story #Love #true #Night #Shayari #urdu #Nojoto #ishq
Neema Pawal
बिखरी हुई ज़िन्दगी, समेटने चली हूं। हां, मैं हालातों को, सुधारने चली हूं। कोई मेरे साथ, होगा या नहीं, पता नहीं, पर मैं तारों से लड़कर, अपनी किस्मत बदलने चली हूं। ©Neema Pawal #Raat
niranjana dange,Neel.
चलती सड़क पर भीड़ बहुत है चेहरे हजार और लोग बहुत है जो हुई चाल धीमी पीछे छूट जाओगे जो तेज करी चाल तो किसी से टकरा कर जख्मी हो जाओगे आस पास देख कर चलो जिंदगी का सफर है ये थोड़ा सोच कर थोड़ा समझ कर चलो एक चेहरे पर लोग दूसरा चेहरा लगाए घूमते है थोड़ा जान कर पहचान कर चलो सफर लंबा है जिन्दगी का खुद को संभाल कर और थोड़ा संभल कर चलो कोई कर ना दे घायल तुम्हे इसलिए खुद को उनसे बचा कर चलो ©Neel. #Raat motivational story in hindi motivational quotes in hindi motivational thoughts on life
#Raat motivational story in hindi motivational quotes in hindi motivational thoughts on life
read more