Nojoto: Largest Storytelling Platform

New rahul यादव का बिरहा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about rahul यादव का बिरहा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, rahul यादव का बिरहा.

Stories related to rahul यादव का बिरहा

Mihir Choudhary

बिरहा

read more
तुमने तो हँस के पूछा था  बोलो न कितना प्रेम है 

बोलो कैसे मैं बतलाता
बोलो ना कैसे समझता 

जब अहसास समंदर होता है 
तो शब्द नही फिर मिलते हैं 

उन बेहिसाब से चाहत को कैसे कैसे मैं  बतलाता 
बोलो न कैसे  दिखलाता बोलो न कैसे  समझता 

 तब भी हिसाब का कच्चा था
अब भी हिसाब का कच्चा हूँ

 जो था वो ना मेरे बस का था
अब तो जो हालात हुए उनसे तो मैं अब बेबस हूं

अब अंदर -अंदर सब जलता है
लावा जैसा सा कुछ पलता है

धीमे धीमे  कुछ रिसता है
कुछ टूट-टूट के पीसता है

नस-नस मैं जैसे कुछ खौलता है
धड़कन बिजली सा दौड़ता  है

अब बेहिसाब ये यादे है 
बस बेहिसाब ये चाहत है 

बोलो क्या वो प्रेम ही था 
बोलो न क्या ये प्रेम ही है

मिहिर... बिरहा

हिमांशी

#FathersDay #Rahul आशुतोष यादव

read more
मेरी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा हो आप,
हकीकत में न सही मेरे सपनों में जिंदा हो आप..
miss u babu( baba g)

©himanshi Singh #FathersDay  #Rahul  आशुतोष यादव

हिमांशी

#Mic #Rahul आशुतोष यादव

read more
इश्क में कभी किसी की जमानत नही होती,
रहेंगे उम्र भर कैदी मगर बगावत नही होती।
बेवजह लोग करते है रुस्वा मोहब्बत को,
ये दुनियां ही नही चलती जो मोहब्बत नही होती।

©himanshi Singh #Mic  #Rahul  आशुतोष यादव

हिमांशी

#Loneliness #Rahul आशुतोष यादव

read more
रूठना आसान है मगर मनाना है मुश्किल,
है गुरूर अगर इश्क में तो निभाना है मुश्किल.
कसमें वादे प्यार ये तो दो दिन की बातें है,
बिना सामंजस्य के उम्र भर साथ निभाना है मुश्किल..

©himanshi Singh #Loneliness  #Rahul  आशुतोष यादव

हिमांशी

#FriendshipDay आशुतोष यादव #Rahul

read more
दिल दोस्ती यारियां, 
है एक तरह की ये साझेदारियां.
साझेदारीयां कुछ बातों की,
साझेदारीयां कुछ यादों की.
कुछ रूठने मानने की,
कुछ एक दूसरे को चिढ़ाने की..
बन्द किताबों के झोले से,टिफ़िन चुराने की।
समोसे की चटनी बैठने वाली सीट पर गिराने की.
साझेदारियां एक दूसरे से लड़कर भी मुस्कुराने की,
साझेदारियां लड़खड़ाने पर हाथ आगे बढ़ाने की..
बिना बताए भी परेशानिया समझ जाने की,
बिना जताए ही सारी उलझन सुलझाने की..
साझेदारियां प्यार को तकरार की,
साझेदारियां एक अटूट विश्वास की..
दिल दोस्ती यारियां ,
है एक तरह की साझेदारियां...
Happy friendship day

©himanshi Singh #FriendshipDay  आशुतोष यादव  #Rahul

हिमांशी

#wetogether #Rahul आशुतोष यादव

read more
मैं बीत जाऊँ दिसंबर सी,
तुम जनवरी की तरह हमेशा आबाद रहना..

©himanshi Singh #wetogether  #Rahul आशुतोष यादव

Anuj Ray

#बिरहा की रातें

read more
" बिरहा की रातें"

न धुंआ न कहीं ,आग जला करती है,
बिरहा की रातें यूं ही ,खामोश जला करती हैं

जलता है बदन आग की लपटों में,दो बूंद 
की उम्मीद लिये, बेबसी हाथ मला करती है।

फागुन का महीना हो, या घनी सावनी रातें, 
पिया मिलन की आस में, यूं ही ख़ला करती हैं।

©Anuj Ray #बिरहा की रातें

हिमांशी

#ख़ुदा #Rahul Mr. MANEESH आशुतोष यादव

read more
ख़ुदा  कुछ तो सोचा होगा रब ने तुम्हारे भी वास्ते,
यूँ खुदा की मर्जी पे कभी सवाल नही उठाते..

©himanshi Singh #ख़ुदा  #Rahul Mr. MANEESH  आशुतोष यादव

Pradeep N Yadav

यादव का छोरा

read more

हिमांशी

#Music #Rahul कवि राहुल पाल आशुतोष यादव

read more
कभी फुर्सत में होंगे तो करेंगे जख्मों का हिसाब,
अभी तो बदस्तूर जारी है घावों को समेटे जाना.

©himanshi Singh #Music  #Rahul  कवि राहुल पाल आशुतोष यादव
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile