Find the Latest Status about काली मिर्च from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, काली मिर्च.
राहुल राज मौर्या
काली मिर्च 1000 रुपये किलो सोचों अगर गोरी होती तो कितना भाव खाती #तेवर काली मिर्च की #nojoto
shivpawanofficial
काली मिर्च गोरी होती तो🤣🤣trending #viral #shortvideo #Youtubeshorts #ytshorts
read moreRituRaj Gupta
ज़िंदगी : पतीला मुश्किलें : गर्म पानी सफर : अदरक ख्वाब : चाय पत्ती हौंसला : चीनी स्वाद: काली मिर्च(चुटकी भर) मंजिल : चाय ज़िंदगी को चाहिए क्या, गर्म पानी सी उबलती मुश्किलों में, डालें एक ख़्वाब, जो पाने की कोशिश करें लंबे सफ़र के साथ, और उसमें हौंसलों का रस घोल दे, फिर जो आएगा स्वाद उम्दा, मंजिल को पाने का !! पेश है चाय पर एक कविता :: ज़िंदगी : पतीला मुश्किलें : गर्म पानी सफर : अदरक ख्वाब : चाय पत्ती हौंसला : चीनी स्वाद: काली मिर्च(चुटकी भर)
पेश है चाय पर एक कविता :: ज़िंदगी : पतीला मुश्किलें : गर्म पानी सफर : अदरक ख्वाब : चाय पत्ती हौंसला : चीनी स्वाद: काली मिर्च(चुटकी भर)
read moreVaishali Kahale
Punjabi Masala Lachha Paratha Recipe आज हम मसाला लच्छा परांठा बनाएंगे, जो आपको बेहद पसंद आएंगे | आप पराठे तो हर रोज खाते होंगे लेकि
read moreAyurveda Tips
मुनक्का व अंगूर हर तरह के नशे से मुक्ति छुटकारा दिलाने में सहायक है? क्या आपके आसपास या घर में कोई नशे का आदी है. अगर ऐसा है तो आपको घबरान
मुनक्का व अंगूर हर तरह के नशे से मुक्ति छुटकारा दिलाने में सहायक है? क्या आपके आसपास या घर में कोई नशे का आदी है. अगर ऐसा है तो आपको घबरान
read moreHarshita Dawar
Written by Harshita ✍️✍️ #Jazzbaat रोसोडें में कौन हैं वहीं मेरे हाथों की हल्दी हैं जो अरमानों से सजाई आई हैं SEE CAPTION #lifequotes #women #zindagi #yqbaba #yqdidi Written by Harshita ✍️✍️ #Jazzbaat रोसोडें में कौन हैं वहीं मेरे हाथों की हल्दी हैं जो अरमानों
Rakesh Dwivedi
*शहद और दालचीनी से करे उपाय ,जानिए इनके खास गुण और अपनाए आप_* *जानिए शहद और दालचीनी के बेहतरीन सेहत लाभ* 1 हृदय रोग - हृदय को स्वस्थ बनाए रखने और हृदय रोगों पर नियंत्रण रखने में दालचीनी सहायक होती है, क्योंकि यह हृदय की धमनियों में कोलेस्ट्रॉल को जमने से रोकती है। प्रतिदिन शहद और दालचीनी का गर्म पानी के साथ सेवन करें। आप दालचीनी और शहद के मिश्रण को रोटी के साथ भी खा सकते हैं। इसके अलावा दालचीनी को चाय में डालकर भी ले सकते हैं। 2 मोटापा - मोटापे के लिए दालचीनी का सेवन एक रामबाण उपाय है। यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल को कम करती है, जिससे मोटापा नहीं बढ़ता। इसके लिए दालचीनी की चाय बहुत फायदेमंद है।एक चम्मच दालचीनी पाउडर को एक गिलास जल में उबालकर आंच से उतार लें। इसके बाद उसमें दो बड़े चम्मच शहद मिलाकर सुबह नाश्ता करने से आधा घंटा पहले पिए 3 जोड़ों में दर्द - जोड़ों में दर्द होने पर दालचीनी का प्रयोग आपको राहत देता है। इसके लिए प्रतिदिन दालचीनी का गर्म पानी में सेवन तो लाभप्रद है ही, इसके अलावा इस हल्के गर्म पानी की दर्द वाले स्थान पर मालिश करने से भी जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है 4 सर्दी-खांसी - सर्दी, खांसी या गले की तकलीफों में दालचीनी बेहद असरकारक दवा के रूप में काम करती है। इसे पीसकर एक चम्मच शहद के साथ एक चुटकी मात्रा में खाने से जुकाम में लाभ मिलता है। आप गर्म या गुनगुने पानी में दालचीनी के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर पी सकते हैं। दालचीनी के पाउडर को पिसी हुई काली मिर्च के साथ सेवन करने से भी राहत मिलती है 5 पेट के रोग - अपच, गैस, पेट दर्द और एसिडिटी जैसी समस्यों में भी दालचीनी का पाउडर लेने से आराम मिलता है। इससे उल्टी-दस्त की समस्या में भी लाभ होता है, और भोजन का पाचन भी बेहतर होता है। 🌸♾️🌸♾️🌸♾️🌸♾️🌸♾️🌸 ©Rakesh Dwivedi *शहद और दालचीनी से करे उपाय ,जानिए इनके खास गुण और अपनाए आप_* *जानिए शहद और दालचीनी के बेहतरीन सेहत लाभ* 1 हृदय रोग - हृदय को स्वस्थ बन
*शहद और दालचीनी से करे उपाय ,जानिए इनके खास गुण और अपनाए आप_* *जानिए शहद और दालचीनी के बेहतरीन सेहत लाभ* 1 हृदय रोग - हृदय को स्वस्थ बन
read moreVikas Sharma Shivaaya'
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️ 🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹 जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अगर कुछ तला हुआ खाने से पेट भारी लग रहा है तो आप गरम पानी में काला नमक और निम्बू डालकर पी सकते हैं, आपको आराम मिलेगा..., जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जब आपको गैस की समस्या आ रही हो तो आप गरम पानी में हींग डालकर पी सकते हैं। इससे पेट भी साफ हो जाता है..., जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जब अगर आपने सुबह कुछ भारी खा लिया है तो आप शाम में सलाद खा सकते हैं, इस पर काला नमक, जीरा, काली मिर्च डालकर खाने से पेट में राहत मिलेगी..., जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जब कुछ तला हुआ या अधिक मिर्ची वाला भोजन करते हैं तो अपच की समस्या आती है , ऐसे में लस्सी या दही खाने से उस तली हुई चीज से परेशानी नहीं होती है..., जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की सौंफ खाने से गैस की समस्या में राहत मिलती है..., आखिर में एक ही बात समझ आई की प्राकृतिक उपचारओं के माध्यम से शरीर को निरोगी बना सकते हैं-अगर गैस फसने या गैस अधिक होने की समस्या होती है तो पानी में नमक और थोड़ा सा खाने वाला सोडा डालकर पी सकते हैं, यह इनो जैसा ही काम करेगा...! 🙏अपनी दुआओं में हमें याद रखें🙏 बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....! 🙏सुप्रभात 🌹 आपका दिन शुभ हो विकास शर्मा'"शिवाया" 🔱जयपुर -राजस्थान 🔱 ©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️ 🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹 जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अगर कुछ तला हुआ खाने से पेट भारी लग
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️ 🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹 जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अगर कुछ तला हुआ खाने से पेट भारी लग
read moreEr Avi
किसी सुबह तुम देर से उठना मैं तुमसे पहले उठूंगा हाथ मे एक प्याली ब्लैक टी से भरी लिए हुये अदरक ज्यादा काली मिर्च को ठीक से कुचा हुआ तुलसी की पत्तियों से गुज़रा हुआ, मैं देखूंगा तुम्हारी चेहरे की चमक तुम्हारी मुस्कान आत्मा की प्यास क्या महज़ एक कप ब्लैक टी से बुझ सकती है जैसे मैं तृप्त होता हूं हर सुबह मैं चमकता हूँ सूरज से भी ज्यादा वो ब्लैक टी मेरी आदत नही तुम्हारे साथ तय कर रहे किसी लंबे सफर के सुहावने दृश्य सा है बस किसी सुबह तुम देर से उठना मै देखूंगा.... तुम्हे हर चुस्की में चोरी से नज़रे बचाकर बिंदी लगी भी है या नही ये बताऊंगा और भी बहुत कुछ तुम सुनना मैं बताऊंगा, देखूंगा जो उसकी वीडियोग्राफी तुम्हें दूंगा.. - Avi Soni© @iamavisoni किसी सुबह तुम देर से उठना मैं तुमसे पहले उठूंगा हाथ मे एक प्याली ब्लैक टी से भरी लिए हुये अदरक ज्यादा काली मिर्च को ठीक से कुचा हुआ तुलसी की
किसी सुबह तुम देर से उठना मैं तुमसे पहले उठूंगा हाथ मे एक प्याली ब्लैक टी से भरी लिए हुये अदरक ज्यादा काली मिर्च को ठीक से कुचा हुआ तुलसी की
read more