Find the Latest Status about ख़ुलूस का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ख़ुलूस का अर्थ.
Virat Tomar Adv
तेरी कैद से खुद को रिहा कर रहा हूँ मैं, ना जाने कौन सी रात आखिरी हो, तुम्हारा नहीं कजा का इंतजार कर रहा हूँ मैं, तुम्हें मोहब्बत में शर्तें चाहिए, इश्क कर रहा था कौन सा व्यापार कर रहा हूँ मैं, तुझे पाने से पहले ही खोने के वस्वसे हैं, तभी खुद को तुझसे जुदा कर रहा हूँ मैं, तुझे अपना बनाने से बेहतर है तू मुस्तकबिल ही रहे, अब ये ना कहना के गलत कर रहा हूँ मैं, कब तलक दिल को तस्कीन रखूं मैं, अब अपने ही दिल से बगावत कर रहा हूँ मैं, मेरी मोहब्बत का मुशाहिदा जब करोगे, तो समझोगे के अब तुम्हारी नजरअंदाजी का कफारा कर रहा हूँ मैं, मेरा रायदा था के तुम समझो मुझे, तुम्हे इल्म नहीं के अब तक तुम्हे पाने के लिये फाका कर रहा हूँ मैं, तुम्हे भी शिकवा ही रहा मुझसे मुझे समझा भी नहीं कोई, पतझड़ में वसूक का इंतजार ही गलत कर रहा हूँ मैं, कभी सोचना तुम्हारे लिए क्यूँ मैं आशुफ्ता रहा, गुजिश्ता से आज तक भी तुम्हारा तआकुब कर रहा हूँ मैं, ये मोहब्बत की तौहीन गवारा कैसे हो, इस एक तरफा नाते को अब तकमील कर रहा हूँ मैं, तुम समझे नहीं के ख़ुलूस क्या है, मैं तो समझा था के अपने इश्क से तुम्हे मुतआस्सिर कर रहा हूँ मैं, मुतमईन हूँ अपनी मोहब्बत से तो मैं, के अब तक भी तुम्हे इश्क के लिए यत्न कर रहा हूँ मैं, खैर! अब इस नाते को तकमील कर रहा हू मैं...!!! ©Virat Tomar #तकमील #ख़ुलूस #alone
raghu rahgir
जाने किस की नज़र लग गई बहारे-चमन में, फूल तो फूल सारे पत्ते भी बिखर गए! इक शख्स मुझसे नाराज़ क्या हुआ, मेरे सारे ख्वाब ,ख्याल, ख़ुलूस भी मर गए!! ©raghu ख़ुलूस- निश्छलता #leaf
ख़ुलूस- निश्छलता #leaf
read moreARVIND KUMAR
विचार --------------------- जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही, हमारी जिदंगी की सफलता का बड़ा हिस्सा होता है ! ©Arvind Kumar सफलता का अर्थ!
सफलता का अर्थ!
read moreनागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।)
जीवन का अर्थ ..........…........... इस पृथ्वी पर मानव आता है, जीता है,चला जाता है। लेकिन जीने का अर्थ कम ही लोग समझ पाते हैं। जिस जीवन में दया,क्षमा,परोपकार न हो उसका कोई अर्थ नहीं होता।त्याग भी जीवन का एक अभिन्न अंग है। लेकिन समय, काल और परिस्थिति के अनुसार कब किसका त्याग करना उचित होगा इसका भी ज्ञान होना बहुत जरूरी है। सुमार्ग पर चलना,कल्याणकारी काम करना ही जीवन का अर्थ होता है। ©नागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।) # जीवन का अर्थ।
# जीवन का अर्थ।
read moreAman Baranwal
मिट्टी का जिस्म और आग सी ख्वाहिशें, खाक होना लाजमी है, क्योंकि आदमी आखिर आदमी है! जीवन का अर्थ
जीवन का अर्थ
read moredivya...
इश्क़ आज भी है मगर राधा- कृष्ण जैसा नहीं ... होगे एक - आध भी उनके जैसे अगर... तो उनको चैन का जीवन नहीं... लोगो को प्रेम का हर दस्तूर झुटा लगता है... क्योंकि उन्होंने कभी किसी से .... सच्चा प्रेम किया ही नहीं... प्रेम का अर्थ...
प्रेम का अर्थ...
read moreKumar Gunjan
"सफलता" कभी भी अर्थ शिक्षा, पद या गरिमा द्वारा निर्धारित नहीं की जा सकती सफलता एक संतुष्टि हैं, जिसे आप निर्धारित करते है। सफलता का अर्थ
सफलता का अर्थ
read more