Find the Latest Status about आठवणीतला दिवस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आठवणीतला दिवस.
Ashok Verma "Hamdard"
मां तुम कहां गई,ढूंढे अंखियां इस वसुंधरा पर छटपट छटपट करता मन नहीं दर्शन मां इस धरा पर,अखियां ढूंढे चहुओर मां तुम कहां गई? नही आती है नींद हमें मां, लोरी की ध्वनि न आने से नहीं आती है निंदिया भी अब,लाख उसे समझाने से सुना पड़ा है घर का मंदिर,गीत भजन न गाने से, अपना घर अब मुझे लगता है,खंडहर और बिराने सा मां तुम कहां गई ? रसोई से धन लक्ष्मी रूठी,नही मिलती बासी रोटी तेरे बिना है सुना आंगन बुझ गया चुल्लाह शांत है चौका,कर ली दोस्ती पेट पीठ से मां तुम कहां गई? घूम फिर कर जब कहीं से आता,ना मां कह कर तुझे बुलाता खुश हो जाती मुझे देख कर, आकर गले लगाती। मां तुम कहां गई ? ©Ashok Verma "Hamdard" मातृ दिवस
मातृ दिवस
read moreRakhi Om
"चैतन्य दिवस" परम चैतन्य दिवस है आया आदि शक्ति को निराकार में पाया परम चैतन्य दिन आया निर्विचारित में मां को पाया परम चैतन्य दिवस आया आदिशक्ति ने हृदय में दरबार लगाया और सहस्त्रार में हृदय धड़काया परम चैतन्य दिवस आया आदिशक्ति ने चैतन्य को चित्त से मिलाया और ब्रह्मांड में चैतन्य फैलाया ©Rakhi Gupta # चैतन्य दिवस #
# चैतन्य दिवस #
read moreKumar.Satyajit
मौत तो हर किसी को, एक दिन आनी है। ये हर किसी की दीवानी है, इसके लिए ना मैं राजा, ना तू रानी है। कैंसर होने के बाद, आम इंसान के लिए, बहुत बड़ी परेशानी है । अगर हर कैंसर पीड़ित को, सही इलाज पहुंचानी है। कैंसर होने के पहले LIC की कैंसर पॉलिसी, हम सब को, इसी वर्ष करानी है। अगर बेफिक्रे जिंदगी, अपने परिवार के साथ हम सबको बितानी है।। ©Kumar Satyajit कैंसर दिवस।
कैंसर दिवस।
read more