Find the Latest Status about suman from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, suman.
#suman singh rajpoot
White साक्ष का मिलना तय करता है, कोई ग़लत है! शिकायत या चुगलखोरी अक्सर खुद से अच्छे लोगों की जाती है। ये भी सच है , जिसके ग़लती का; जितना अधिक साक्ष होगा । वो उतना बड़ा चुगलखोर होगा । ©#suman singh rajpoot #sumansinghrajpoot
#suman singh rajpoot
White अंगुली को पत्थर से ह्रदय को बड़े लोगों से ठोकर लगता है। कहीं जख्म दिखता है कहीं दर्द दिखता है। इस दुनियां में बहुत संभल कर चलना पड़ता है। ©#suman singh rajpoot #sumansinghrajpoot
#suman singh rajpoot
White "एक्स्ट्रा" आदमी, या कमाई फर्क इतना है आदमी एक्स्ट्रा सावित करने में मुंह आंख भौं की आकृति सिकुर जाती है, यानि नाकारना । एक्स्ट्रा कमाई पर मुंह आंख भौं में फैलाव होता है। "एक्स्ट्रा कमाई" खुशी देता है, यानि स्वीकारना एक्स्ट्रा कोई चीज़ हो जाना तय है। पर जो शीघ्र खुशी देकर आया वो देर से बहुत कष्ट देकर जायेगा। एक्स्ट्रा आदमी नहीं, कमाई! ©#suman singh rajpoot #sumansinghrajpoot
#suman singh rajpoot
White विकास की दुनियां में भरोसा और विश्वास का लोग फायदा उठाते हैं। जितना अधिक विश्वास उतना बड़ा गड्ढा में आपको गिरा देता। विकास का रफ्तार इंसान तब पकड़ता है, जब विश्वास, ईमानदारी इंसानियत को पीछे छोड़ देता है। ©#suman singh rajpoot #sad_qoute #sumansinghrajpoot
#suman singh rajpoot
White विज्ञान का विद्यार्थी दो तरह का होता है। दो में एक पूर्ण विज्ञान का विद्यार्थी कहलाता है। इसे पता होता है कि विखंडन से चीज़ें बर्बाद नहीं होती है। उदाहरण स्वरूप सूर्य के नाभिक में होने वाले विखंडन। विज्ञान में जीव विज्ञान से जुड़े विद्यार्थी किसी चीज़ का विखंडन से दूर, और संलयन भी बहुत सोच समझ से करता है। हो सकता है जिसे बर्बाद करना चाहते हैं वो सामने दो गुणी ऊर्जा के साथ सामने खड़ा रहे। ©#suman singh rajpoot #sumansinghrajpoot
#suman singh rajpoot
White संघर्ष में विश्वास की अहम भूमिका है। दूसरों को देखकर करें, पर दूसरों पर विश्वास ना करें। संघर्ष वहां से शुरू होता है जहां आपके समाने अच्छे अच्छों का विश्वास घुटना टेक जाता है। संघर्ष में खुद पे विश्वास ही किसी इंसान का सच्चा साथी होता है। जब हर अपना चेहरा अजनबी सा दिखने लगे, तो समझना; अब संघर्ष शुरू होने वाला है। ©#suman singh rajpoot #sumansinghrajpoot
#suman singh rajpoot
White अक्सर मैं फेंके या कबाड़ में पड़े "टायर" को देखता हूं। ये गाड़ी की बॉडी को एक जगह से दूसरे जगह सफर लम्बा या छोटा हो , ले जाती है। बॉडी के साथ इंजन ,बॉडी के अन्दर बैठे यात्री का भार भी "टायर" उठाता है। चलते चलते जब घिस जाती है इसे बॉडी से हटा दिया जाया है। या बदल दिया जाता है। बॉडी और इंजन कई वर्षों तक रहता है पर "टायर" बदलते रहता है। न्यू टेक्नोलॉजी में कुछ काम ऐसे होते हैं जहां आप "टायर" हैं ©#suman singh rajpoot #sumansinghrajpoot
#suman singh rajpoot
White शिक्षा शिखर की ओर ले जाता है। अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। दृश्य और भी सुंदर हो जाता है, जब अंधकार से प्रकाश की ओर किसी मानव को लाया जाता है। वर्तमान में उद्देश्य बदल दिया मानव ने। शिक्षा से कुछ अर्जित करना सीख लिया मानव ने। जब ज्ञान का अर्थ बदल दिया मानव ने। परोपकार, सौहार्द छोड़ दिया मानव ने। मूल उद्देश बचा कहां शिक्षा का। जब ज्ञान से सिर्फ पैसा अर्जित करना सीख लिया मानव ने। ©#suman singh rajpoot #teachers_day #sumansinghrajpoot
#teachers_day #sumansinghrajpoot
read more#suman singh rajpoot
White यूं टूटकर बिखरना कीमत घाटा देता है। घटा चीरते परेशानी का कीमत बढ़ा देता है। सोच में पड़े हो फर्श पर रख दो सोच को अर्श पर वक्त ना दो सोच को ना कारण ढूढों क्यों, कहां से, किस लिए बढ़ रहा परेशानी है। बस "पैर" बाहर निकाल एक "क़दम" बढ़ा दो। ©#suman singh rajpoot #sumansinghrajpoot