Find the Latest Status about rangmanch from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, rangmanch.
Sam
जिन्दगी एक रंगमंच है, जिसमें बहुत रोमांच है, पल भर में क्या हो जाएं, कुछ भी समझ न आए,, कुछ बातें होती अनमोल, कुछ का नही होता मोल, कुछ खुब्बाब आंखों को सुहातें, कुछ आकर बेचैन कर जाते, यहीं जीवन का प्रपंच है, जिन्दगी एक रंगमंच है, शेर,, खैरियत सभी की यूं बनी रहे, सबकी महफिल खुशियों से सजी रहें, सबको कहां मिलता है मुकम्मल जहां, जिन्हे मिला उनकी महफिल रोज सजती रहें,, ©Sam #Rangmanch Zindagi ki
#Rangmanch Zindagi ki
read moreMiss Sugar Monkey
duniya ki rangmach me ek kirdar mera bhi hai aur mujhe 'mujh sa' banane me ek hissa zalim uska bhi hai ©Miss Sugar Monkey Duniya ki rangmanch me..#Pattiyan #duniya #zalim #Rangmanch #kirdar
Duniya ki rangmanch me..#Pattiyan #duniya #zalim #Rangmanch #kirdar
read morechandankumar
ये रंगमंच है जनाब यहाँ पर सबको अपने कर्मों का हिसाब किताब चुक्त करना पड़ता है।। 👏👏 ©chandankumar #jivan #motive #Rangmanch
Rangmanch Bharat
White सुबह की सीपी में से मोती सा झाँकता हुआ सूरज, कहता है कि आओ एक और नया दिन शुरु करें, दिन जो हो सच्चाईयों का और अच्छाईयों का, दिन जिसमें हो झनक मेहनत के घुंगरुओं की, आता हो जिसमें स्वर माँ सरस्वती से लेकर, करते हों वंदन सारे नवग्रह और त्रिदेवता, चमक रहा हो जो दिन जोश और उल्लास से, जिसमें समाई हो सारी प्रेरणाएं, हो जो चट्टान सा विशाल और अडिग, ऐसा ही दिन जब मुखरित हो रहा हो तो, मुझे भी जगा देना युग देवता बनाकर, ताकि मैं अपने ताप में और ऊर्जा ले आऊं, और जल ना सके कोई शरीर मेरी धूप से, क्योंकि सब तो पहले से ही तेज आधारित हैं, फिर चाहे धूप बरसे या सावन, सब तैयार हैं अविराम काम करने को! ©Rangmanch Bharat #love_shayari #nojotoshayari #nojotopoetry #hindipoetry #rangmanchbharat
Rangmanch Bharat
जय हो सुनसान होते आसमां में एक नई ललकार हो, ग़मों के साए को काटती एक तेज़ तलवार हो, उम्मीदों का झंडा अब न कहीं झुके कभी, गुमनामी का फंदा अब न कहीं कसे कभी, उगते सूरज से प्रतापी तुम नए फनकार हो, निरंतर बहती विशाल नदी-सी ताबड़तोड़ झंकार हो, उगता चढता लड़ता बढता काफिला ना रुके कभी, बाण-सा प्रतन्यचा चढता सिलसिला ना डिगे कभी, इन्द्रधनुषी रंगों-से बिखरे एक उम्दा कलाकार हो, भीषण होते ताप में द्वन्द्व के लिए तैयार हो, अपने दम पर खड़ी निर्विरोध चुनी स्वायत्त सरकार हो, चट्टान में भी कर दे छेद ऐसा पैना हथियार हो, प्रकृति में विद्यमान भरपूर ऊर्जा मिले सभी, वसंत के मौसम जैसी नई कोंपल खिले तभी, लाखों में लाखों मुश्किलों से निपटे तुम धनंजय हो, चाहे छोटी ही हो लेकिन केवल तुम्हारी ही जय हो | ©Rangmanch Bharat #hindikavita #hindipoetry #hindishayari #prernadayak #rangmanchbharat