Find the Latest Status about उफनते नाले from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उफनते नाले.
Beena
*नाले मेरे रूह के* नाले मेरे रूह के जा के तेरे रुह तक हो के अनसुने लौट आते हैं वापस मुझतक हो जाते हैं फिर क़ैद-ए - मकां कहने को तो हैं यादें तिलस्मी पर यही देते हैं आंखों को नमी सहरा जब बन जाता है दिल का मेरे ज़मीं यादें ही भिगो देती हैं बन कर इक रवां नाले मेरे रूह के........ दिल में रही हरदम इक हलचल चलते रहे फिर भी हम मुसलसल हुआ ना कुबूल कोई तेरे बाद दिल को वजह-ए- तस्कीं यहां नाले मेरे रूह के........ (नाले- चीख पुकार क़ैदे मकां- मकान में बंद सहरा- रेगिस्तान रवां- झरना मुसलसल- लगातार वजह-ए-तस्कीं- सुकून का जरिया) स्वरचित रचना बीना राय गाजीपुर, उत्तर प्रदेश ©Beena # नाले मेरे रूह
# नाले मेरे रूह
read moreRakesh Kumar Dogra
*आर्तनाद* मैं जब भी उदास होता हूं तो तुम्हारी हर बात के जवाब में, मैं जो भी जवाब दूं,वो कोई पुराना अनापशनाप एतिहासिक सत्य ही होगा झूठ लेशमात्र भी नहीं होगा उसमे। तुम भी मुझे मेरी उदासी में खूब खगालने लगी हो, याद रखना अतीत के मन्थन में, अमृत निकलने के बाद, जब गला रूंधने लगे और ताजा ताजा गरल निकलने लगे, तो मथना बन्द कर देना, वरना तुम नदियों में ज़हर घोलना शुरु कर दोगे, जो तुम्हारी आने वाली नस्लों को नेस्तनाबूद कर देगी। या तो ये नाले* साफ करो, नहीं तो ये शोखियों में घुलता जाएगा। *आर्तनाद नाले*-गन्दे पानी का निकास मार्ग और इसका अर्थ आर्तनाद भी होता है।
नाले*-गन्दे पानी का निकास मार्ग और इसका अर्थ आर्तनाद भी होता है।
read morejitu rathod
नाले बीच बनाया कमाल की चीज जैसे आप कभी नही देखे होंगे😱😱@MRINDIANHACKER @MrBeast #Shorts
read more