Find the Latest Status about निवेशकों की सुरक्षा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निवेशकों की सुरक्षा.
Vickram
क्या मिल गया खुद को ही त्वाह कर के । बुरी आदतों को ही जिंदगी बना बैठे । एक पल की खुशी बहुत राश आयी तुम्हें । क्यों खुद से ही इतना खफा हो बैठे । वजह क्या थी जो अंधेरा ही चुन लिया तुमने,, ये किस किस्म की सजा खुद को ही दिला बैठे,, ©Vickram सुरक्षा खुद की ,,,
सुरक्षा खुद की ,,,
read moreKaran Singh Rajput
वृक्ष ना काटकर वृक्ष पर कोई एहसान नहीं कर रहे हो तुम सिर्फ अपने जीवन को बचाने का प्रयास कर रहे हो ©Karan Singh Rajput पेड़ों की सुरक्षा
पेड़ों की सुरक्षा
read moreEk villain
हाल ही में जारी स्टेट ऑफ इंडियन एयरपोर्ट 2012 रिपोर्ट वन्यजीवों के खिलाफ अपराधों को लेकर चौकाने वाले तथ्य पेश करते रिपोर्ट बताती है कि 2005 से 2021 के दौरान देश में 789 भाग और 2015 2021 के माध्यम से 689 हाथी मारे गए 2016 और 2021 में सर्वाधिक 50 साल बाद और 2015 अट्ठारह में सर्वाधिक 113 हाथियों की मौत शिकार हुए 2005 से 2021 के दौरान 2639 देवी काल का ग्रास बने राय स्पष्ट है कि देश के पिछले कुछ वर्षों के प्रति अपराध बढ़ा है यह चिंताजनक सरकार को इस पर अंकुश लगाने का प्रयास करने होंगे वन्यजीवों के संरक्षण के लिए ऐसा नहीं होने की स्थिति में ज्यादा देर नहीं लगेगी भारत में सबसे ज्यादा पिछले एक दशक में यह अनुभव किया गया की जनसंख्या वृद्धि औद्योगिक विकास और नियंत्रित शहरीकरण के वन्यजीवों के प्रभाव क्षेत्र को लगातार हो सर आए इसके लिए चलते पिछले कई वर्षों में मानव पशु संकट बढ़ता है इसके पल्सर रूपा स्वस्थ रहने के लोग और वन्य जीव की चपेट में आ रहे हैं चिंता की बात यह है कि हाल ही में वर्ष में प्रक्रिया को जोड़ने की जिसके कारण वंयजीव ओके निकट मुझे भी गतिविधियों पार्वती हुई हे बजाए जीवन जीवों में सुरक्षा के लिए हार में सजग रहना बन रिजर्व झांसी सांसो को रानी सुरक्षित बनाने की जगह पर जो दिया है ©Ek villain #वन्यजीवों की सुरक्षा #Holi
#वन्यजीवों की सुरक्षा #Holi
read moreEk villain
हरियाणा में सरकार ने गुरुग्राम फरीदाबाद और पंचकूला में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाने का निर्णय लिया हरियाणा के हर नगर उपनगर में कोई छोटे-बड़े उद्योग है जहां महिला काम करती हैं इनमें से कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो दिल्ली और नोएडा से प्रतिदिन घंटों सफर तय कर काम पर पहुंचती है इसका एक बड़ा कारण है हरियाणा के निजी हॉस्टल है काफी महंगा है जिसके चलते कामकाजी महिला इन पोस्टरों में खर्च करने की वजह प्रतिदिन कांटो का सफर तय करने को मजबूर होती है ©Ek villain #theatreday कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा
#theatreday कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा
read moreEk villain
वृद्धावस्था में सम्मान पूर्वक जीवन सुनिश्चित करने की दिशा में संसद का एक महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया कि हाल ही में है कि स्थाई समिति में अनुदान मांग 2012 पीस में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए ईपीएफओ यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की पेंशन योजना के तहत अधिकारों को एक हजारों पर कि तमाशा को कम मानते हुए इसे बढ़ाने के लिए कहा हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी सीमित नहीं बात की हो इससे पहले भी कई अन्य समितियों ने पेंशन बढ़ाने की मांग की लेकिन इस समिति का प्रयास भी नहीं किया गया हो सिफारिश क्यों नहीं समझने के लिए हमें तीन पहलुओं को देखना हो जाता है और उसकी जरूरत सरकार की भविष्य में भारत के ©Ek villain #सामाजिक सुरक्षा की महत्ता #VantinesDay
#सामाजिक सुरक्षा की महत्ता #VantinesDay
read moreअभिषेक सिंह
अफ़सोस विश्व को महिलाओं की सभ्यता संस्कृति की पाठ बढ़ाने वाले देश मे , आज भी महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नही करती महिलाए साँस तो ले सकती है, लेकिन बन्द कमरे में, #अफ़सोस #कटाक्ष ,#महिलाओं की सुरक्षा
Ek villain
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध मामले की जांच शीर्ष अदालत के सर्व निवृत्ति न्यायाधीश को अध्यक्ष वाली समिति से कराए जाने की फैसला तो ले लिया है लेकिन केवल इतना ही व्याप्त नहीं है भविष्य की यह भी है कि इस मामले की जांच एक तय समय में हो ताकि दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके इसके मामले में सुप्रीम कोर्ट को संविदा इसलिए दखल देना पड़ा क्योंकि पंजाब सरकार ने अपने स्तर पर जैसे जांच समिति गठन की की थी वैसे ही केंद्र सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित जांच समिति में आतंकवादी निरोधक एजेंसी एनआईए की अधिकारी को भी शामिल किए जाने से यह संकेत मिलता है कि मसला कहीं अधिक गंभीरता से यह असामान्य नहीं है कि प्रधानमंत्री का काफिला किसी फॉलो ओवर में 15 से 20 मिनट तक आ रहे और उसे कुछ देर तक रहता है प्रदर्शन चल मैं भी कदम करते रहते स्थानीय पुलिस मार्गदर्शक ओ भूमिका में नजर आए इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख मौके पर भी नहीं यह विचित्र है कि पाकिस्तान से लगती सीमा के निकट प्रधानमंत्री का काफिला फसा रहा लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को इसमें कुछ भी असामान्य नहीं लगा उन्हें की तरह का रवैया पंजाब सरकार के बड़े वाले अध्यक्ष नवजोत सिद्धू भी देख रहे हैं इससे भी खराब और खतरनाक बात यह है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से चूक को लेकर उठे सवालों के जवाब में यह दुष्प्रचार किया जा रहा है पंजाब और पंजाबी युद्ध को बदनाम करने का काम किया जा रहा है राजनीति शरारत के अलावा और कुछ नहीं इससे दुर्भाग्य और कुछ नहीं है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में भी गंभीर चूक होती राजनीति का विषय बन जाए इस तरह की राजनीति देश विरोधी तत्वों के साथ अन्य ताकतों को ही सिर उठाने का मौका देगी जब पंजाब सुरक्षा के लिए खतरा है तो सुप्रीम कोर्ट की ओर से संगठित सुमित को केवल उसकी जांच नहीं करनी चाहिए कि प्रदर्शनकारियों को यह सूचना कैसे मिलेगी प्रधानमंत्री का काफिला उसी रास्ते पर गुजरने वाला है ©Ek villain # सुरक्षा में बाधा की जांच #Glow
# सुरक्षा में बाधा की जांच #Glow
read more