Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भीख मांगने Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भीख मांगने from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भीख मांगने.

Stories related to भीख मांगने

riaa tiwari dewaria India

प्यार ही भीख मांगने #

read more

nk singh

एक गरीब आदमी भीख मांगने वाला भूख मारा हुवा फूटपाथ पर पड़ा था उसकी कहानी बयां कर रहा हूँ अच्छा लगे तो लाइक और कॉमेंट करीये दोस्तो

read more

shivika sharma

#कुछ दिन पहले दो बुजुर्ग दंपत्ति भीख मांगने आए थे मैंने उनसे उनकी कहानी और वजह पूछी तो रोने लगे कि बच्चों को अब उनसे कोई मतलब नहीं

read more
कोई कितना भी बुरा क्यों ना हो कड़ुआ क्यू ना कहे
आप उसके इस व्यवहार के पीछे की वजह सोचिए
क्युकी अक़्सर अंदर से टूटे हुए लोग रूखा व्यवहार करते है




या कोई तनाव ग्रस्त व्यक्ति अगर आपके पास
अपने दिल की बात कहने आए तो सुन लीजिए
क्युकी शायद एक आप ही है जिससे वो अपने दिल
 की बात कह कर खुद को हल्का महसूस करे





आजकल हर व्यक्ति प्रैक्टिकल हो गया है
कभी किसी का दर्द महसूस कर के देखिए
यकीन कीजिए खुद के इंसान होने पर गर्व महसूस होगा


और सुकून की नींद आएगी #कुछ दिन पहले दो बुजुर्ग दंपत्ति भीख मांगने आए थे मैंने उनसे उनकी कहानी और वजह पूछी तो रोने लगे कि बच्चों को अब उनसे कोई मतलब नहीं

Irfan Khan

#उर्दू #urdushayari #gazal पेश है एक तरही ग़ज़ल गनीम = दुश्मन, रानाई =सुन्दरता, अहले हर्फ़ =रचनाकार, गदा गराने सुखन = शायरी की भीख मांगने वाले

read more
मेरे बग़ैर जो गुज़रा वो साल कैसा है
ग़नीम पूछ रहा था कि हाल कैसा है।

तुम्हारे हुस्न की रानाइयों पे शेर कहे
तो अहले हर्फ़ को इस पर मलाल कैसा है।

मैं जिसको चूम के मदहोश फिरता रहता था
कोई ख़बर तो मिले, अब वो गाल कैसा है।

यहां तो मर्ज़ ए कोरोना ने घेर रख्खा है
तुम्हारे शह्र में लोगों का हाल कैसा है।

गदा गराने सुखन, हो गए हैं अहले सुखन
सुख़न के फेल में आख़िर कमाल कैसा है।

शब ए विसाल पे क्यों हल्काज़न है हिज़्र की बात
मेरे उरूज़ पे आख़िर जवाल कैसा है। #उर्दू #Urdushayari #Gazal
पेश है एक तरही ग़ज़ल
गनीम = दुश्मन, रानाई =सुन्दरता, अहले हर्फ़ =रचनाकार,  गदा गराने सुखन = शायरी की भीख मांगने वाले

i am Voiceofdehati

बेटा ! अगर तुम्हें १८-१९ वर्ष में जीवन की सीख नहीं आती तो जब तक सीखोगे तब तक तुम भीख मांगने के लायक भी नहीं बचोगे। #जीवनमंत्र #जीवनमूल्य

read more
बेटा !
अगर तुम्हें १८-१९ की उम्र तक
जीवन की सीख नहीं आती
तो जब तक सीखोगे तब तक
तुम भीख मांगने के लायक 
भी नहीं बचोगे। बेटा !
अगर तुम्हें १८-१९ वर्ष में 
जीवन की सीख नहीं आती
तो जब तक सीखोगे तब तक
तुम भीख मांगने के लायक 
भी नहीं बचोगे।
#जीवनमंत्र  #जीवनमूल्य

Thakur Rajan Singh

जो जनता अपनी जुग्गिया छुपाई जाने पे सरकारी पर्दे तक नहीं फाड़ सकती उस जनता को ये पूरा अधिकार है , कीड़े मकौड़े की तरह घुट घुट के मरने का वो

read more

writer abhay

अर्थ :- ख़ुलूस-ए-राह - सच्चाई का रास्ता कासा - भीख मांगने वाला कटोरा

read more
मुफ़ाइलुन   मुफ़ाइलुन   फ़ऊलुन   फ़ऊलुन

ख़ुलूस-ए-राह पे चल कर भला क्या मिलेगा.
हमें   इस  दौर  में  हाथों   मे  कासा मिलेगा.

पता  है  मूर्ख  है  सब  ही  यकीं  हो गया था.
तुम्हारे  लब  से  बस  हर साल वादा मिलेगा.

मुझे  वो  बात  जो  तुम  ने किये थे गज़ब थे.
कि  बस  इतने  महीने  में  हि इतना मिलेगा.

बुरा लगता  जिन्हें वो भक्त अब क्या करे की.
उन्हे   भी  तो  पता  है  आगे  धोखा  मिलेगा. अर्थ :-

ख़ुलूस-ए-राह - सच्चाई का रास्ता
कासा - भीख मांगने वाला कटोरा

brijesh mehta

जो हो रहा है उसे होने दो तेरे-मेरे चाहने से कोई जिंदगी में प्यार नहीं आएगा, तेरे-मेरे ना चाहने से कोई जिंदगी से प्यार नहीं जाएगा

read more
जो हो रहा है उसे होने दो
जो हो रहा है उसे होने दो

जो आ रहा है उसे आने दो
जो जा रहा है उसे जाने दो जो हो रहा है उसे होने दो

     तेरे-मेरे चाहने से कोई जिंदगी में प्यार नहीं आएगा, 
     तेरे-मेरे ना चाहने से कोई जिंदगी से प्यार नहीं जाएगा

ਸੀਰਿਯਸ jatt

बताओ क्या ग़लत बोला भाई ने पैसे न हो तो बच्चे पैदा मत करो! मेरा मानना है कि शादी भी नहीं होनी चाहिए ऐसे लोगो की ! चोद कर ऐसे ही छोड़ देते हैं

read more

Subodh Prasad

आज समाज मे दहेज अभिशाप है, अब आपलोग बताये, रोड पर भीख मांगने वाले, और घर बैठ कर दहेज मांगने वाले मे कितना अन्तर

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile