Find the Latest Status about नवरात्रि कब है 2020 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नवरात्रि कब है 2020.
Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"
||🕉||मातृ शक्ति नमोस्तुते||🕉|| इतिहास साक्षी रहा कि तू संकटों से बारंबार टकराई है...!!! तू ही तो समग्र सृष्टि, धरा, नंदिनी और साक्षात माई है...!!! -रेखा "मंजुलाहृदय" ©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" #navratri2020 #नवरात्रि #मंजुलाहृदय #Rekhasharma #nojotowriter #Oct 17th, 2020
#navratri2020 #नवरात्रि #मंजुलाहृदय #Rekhasharma #NojotoWriter #oct 17th, 2020
read moreAyush S. (Sanchay)
माँ मुझे वरदान दो की माता रानी दे वरदान , करदे सारे दूर अंधकार, जब भी तेरा नाम जपूं , हो जाये सब पूरे काम, माता रानी दे वरदान। #meradard #maa #नवरात्रि #2020 #love #Nojoto #followmeplease #2lines
Saudagar Mastud
Happy Holi 💗 होली कब है, कब है होली, कब... "😅🔥🤔 ©Saudagar Mastud #Holi होली कब है, कब है होली, कब...
#Holi होली कब है, कब है होली, कब...
read moreस्मृति.... Monika
मधुर -मधुर नयना, मधुर अधरों की बाती, अद्भुत रूप सजे तेरा ज़ब मइया तू मुस्काती || मधुर -मधुर नयना मधुर अधरों की बाती तू सुभगा, तू है सुलोचना ओ मइया मेरी भक्त -जनों के दिल में बसती सुन्दर छवि तेरी|| शक्ति स्वरूपा, सिद्धिदात्री तू ही कहलाती मन हर्षित हो जाता मइया ज़ब तू नव दिन को आती मधुर -मधुर नव रूप मधुर है नवरात्रि मधुर -मधुर नयना मधुर अधरों की बाती || ©स्मृति.... Monika #durga#मधुर है नवरात्रि
Ek villain
सनातन धर्म के अनुसार चैत्र शुल्क प्रति बाद से भारतीय नववर्ष का आरंभ होता है इसके स्वागत में हमें यह भी समरण रखना चाहिए कि हमें अपनी संस्कृति से परिचय करने और उसकी महत्व रेखांकित करने का भी अवसर उपलब्ध करा दें इसी दिन ब्राह्मण की उत्पत्ति का भी दिन माना जाता है सृष्टि की उत्पत्ति के प्रथम दिन से ही भारतीय संस्कृति में नववर्ष मनाने की परंपरा यह नव वर्ष विश्व समाज में मनाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के नए वर्ष में अलग स्वयं को आध्यात्मिक रहस्य समेटे हुए भारतीय नव वर्ष रात भर जगा के नाच गाने का उत्तर नहीं है वास्तव में यह सब उत्साह प्रकृति के सामान्य साबित कर के लिए जीवन की कामना और प्राकृतिक में होने वाले परिवर्तन में बैठाने के साथ-साथ उनके अनुसार स्वयं को ढालने का संदेश देता है इसलिए यह सब लेने की साधना करने का दिन है संकल्प और साधना के लिए ही नवरात का प्रोग्राम किया गया सृष्टि के साथ अपना एक अभिव्यक्त सारी सुनाता अनुभव करने का भाव हरमन में भर जाता है इस दिन सूरज के स्वर्ण किरणों सभी को स्नेह से चलाते हुए मानव जीवन के रहस्य को समझने का संकेत करती है जिसके हलिया पृथ्वी पर आए हैं ©Ek villain #सृष्टि का साधन है नवरात्रि #navratri