Find the Latest Status about दिन का मधुर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दिन का मधुर.
harshit tyagi
White वक्त कह रहा है कुछ वक्त शांत होकर गुज़ार लो, शोर करने का भी एक दिन वक़्त आएगा... । ©harshit tyagi मधुर सुप्रभात आप सभी का दिन शुभ हो
मधुर सुप्रभात आप सभी का दिन शुभ हो
read moreHP
👉 सन्तोष का फल मधुर है। किसी कसाई के यहाँ एक बकरा और कुत्ता था, बकरे को वह अच्छे स्थान पर बाँध कर नित्य हरी-हरी घास खिलाता, उसके रहने का स्थान साफ किया करता था।* कुत्ते को सूखे रूखे टुकड़े दे दिया करता था। धूप, वर्षा, शीत का कष्ट सहन करते हुए, सूखे टुकड़े पाकर अपने मालिक की सेवा करता हुआ कुत्ता अपने मन में विचार करने लगा, मैं इतना कष्ट सहन कर मालिक की सेवा करता हूँ और बकरा जो कुछ भी सेवा नहीं करता उसे सुस्वाद भोजन मिला करते है।इस प्रकार के विचारों से ईश्वर के अस्तित्व अथवा उसके न्याय पर शंका होने लगी। बकरा दिन-दिन मोटा होने लगा, जिससे कुत्ते की ईर्ष्या भी बढ़ने लगी। जब बकरा खूब तैयार हो गया तो कुत्ते ने देखा कि कसाई ने अपनी छुरी उसकी गर्दन पर फेर दी और माँस विक्रय कर जितना उस बकरे के लिए व्यय किया था, उससे कई गुना लाभ कमाया। कुत्ते ने यह देखकर नास्तिक भाव से घृणा कर यह विश्वास किया कि ईश्वर न्यायी हैं, हराम की कमाई किसी दिन इसी प्रकार जान पर संकट लाती है। रूखी सूखी खाकर सन्तोष से जीवन व्यतीत करने का फल मीठा होता है। https://awgpskj.blogspot.com/2020/04/blog-post_19.html सन्तोष का फल मधुर है।
सन्तोष का फल मधुर है।
read moreJyoti Mahajan
मकर सक्रांति का पावन पर्व भरता खुशियां मन में अपार दिनकर प्रभु होते उतरायण बिखरे खुशियां हर घर बार दान पुण्य करते सभी जन शुद्ध मन से जाते मंदिर द्वार पाते आशीष प्रभु का सब पूजा करते मन से नर-नार आसमान में सतरंगी पतंगों का झमझम लगता सुंदर अंबार कट गई देखो हां कट गई शोर फिर मचता है बहु बार बड़े बुजुर्ग मिल कर सब बैठते धूप सेवन करते होते फिर कार बातों की खूब महफिलें हैं सजती मिल खाते रेवड़ी,गजक सब यार मधुर मीठे संबंधों की हमेशा बनी रहे मन में सुंदर दरकार सीखें छोटी-छोटी खुशियों में जीने के अहम गुर और प्यार पर्व,त्योहारों की पावन संस्कृति निभाएं मिलकर सभी दिल से गर्व करें ख़ुद पर हमेशा बढ़े शुचि भूमि से सबका ही प्यार। ज्योति महाजन ©Jyoti Mahajan मधुर संबंधों का पर्व: मकर सक्रांति
मधुर संबंधों का पर्व: मकर सक्रांति
read moreAzaad Pooran Singh Rajawat
"प्रकृति का यौवन है बसंत सृष्टि का श्रृंगार है बसंत अंतरतर की उमंग है बसंत रोमांच का मधुर एहसास है बसंत मेरे -तेरे,तेरे-मेरे मधुर मिलन का मौसम है बसंत।" ©Azaad Pooran Singh Rajawat #Couple मधुर मिलन का मौसम है बसंत
#Couple मधुर मिलन का मौसम है बसंत
read moreAzaad Pooran Singh Rajawat
"हर दिल में बसती है कविता भावनाओं को शब्दों में पिरोना है कविता तन्हाई को दूर करती है कविता दुनिया से हम को जोड़ती है कविता स्वछंदता का नाम है कविता नव रसों का सार है कविता प्रेम की पूर्ण परिभाषा है कविता कल्पनाओं का मधुर फल है कविता।" ©Azaad Pooran Singh Rajawat #Colors कल्पनाओं का मधुर फल है कविता
#Colors कल्पनाओं का मधुर फल है कविता
read moreAzaad Pooran Singh Rajawat
अंधेरी रात का आसमान भी अच्छा लगता है चांद ना सही तो क्या सितारों का सौंदर्य भी सुहाना लगता है रात ना होती तो राहत ना होती सुकून भरी नींद ना होती मधुर मधुर स्वप्न ना होते दिन ना होता तो चाहत ना होती बिन चाहत के न कर्म होता, न प्रीत होती ©Azaad Pooran Singh Rajawat #मधुर मधुर स्वप्न ना होते#
#मधुर मधुर स्वप्न ना होते#
read more