Find the Latest Status about बूथ अध्यक्ष क्या है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बूथ अध्यक्ष क्या है.
Singh Manpreet
मैं टूट गया जंवा ना हूँन पहला वरगा ओ रैया. देख यदो बूडा बापू सिदूआ तेरे बूथ दे गल लग रो पैया. ©Singh Manpreet तेरा बूथ
तेरा बूथ
read moreGurudeen Verma
शीर्षक - बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ) ---------------------------------------------------------------- (शेर)- नहीं कोई इन पर दया, यह कैसा कानून है। बीएलओ के रूप में इनका, करता हर कोई खून है।। नहीं कोई अधिकार इनको, पीड़ा अपनी सुनाने का गुलाम की तरह इनको काम लेना, सभी में जुनून है।। ----------------------------------------------------------------- नाम है बीएलओ, यानि बूथ लेवल अधिकारी। नहीं कोई अधिकार इनको,पिसे दुनिया सारी।। इनपे नहीं जुल्म करो। इनकी भी कदर करो।। नाम है बीएलओ,यानि-------------------------।। बना रखा है बैल कोल्हू का, बूथ लेवल अधिकारी को। डांट देता है हर कोई आकर, बूथ लेवल अधिकारी को।। नहीं मिलता सम्मान उनको, ताने देती दुनिया सारी। नाम है बीएलओ, यानि ----------------------------।। इनपे नहीं जुल्म करो,-----------------------------।। मतदान केंद्र पर सारी व्यवस्था, ये बीएलओ करते हैं। इनके संग व्यवहार सभी, बहुत बुरा ही करते हैं।। चुनावों में नहीं मिलती है, सुविधा इनको सरकारी। नाम है बीएलओ, यानि ----------------------------।। इनपे नहीं जुल्म करो,----------------------------।। नहीं कोई आजादी इनको, अपनी पीड़ा कहने में। इनके साथ है संघ सभी, बस राजनीति करने में।। हर कोई इनको कहता है, एक आफत और बीमारी। नाम है बीएलओ, यानि-------------------------।। इनपे नहीं जुल्म करो,--------------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #बूथ लेवल अधिकारी
#बूथ लेवल अधिकारी
read moreManish Kumar Savita
जो पार्टी अपना अध्यक्ष नहीं बदल पा रही है वो देश की दशा क्या बदलेगी।। #Manish Kumar Savita #कांग्रेस अध्यक्ष
#कांग्रेस अध्यक्ष
read moreSri batsa Meher
अध्यक्ष और अभिभावक 🌹🌹🌹🌷🌹🌹🌹 एक अभिभावक ने विद्यालय के अध्यक्ष को कहा , सार आप को कितना साल हुआ है ? अध्यक्ष ने कहा, मुझे पचास लगभग साल हुआ है । फिर उन्होंने अभिभावक को कहा आपको कितना साल हुआ है ? उन्होंने कहा , ये अश्चार्ज की बात है । मुझे भी पचास साल हुआ है । लेकिन अभी तक मेरा मूछ , दाढ़ी और बाल नहीं पका है । लेकिन आपका ( हात डाल के हस कर कहा ) अध्यक्ष ने कहा , आपके बच्चे को हम संभाल कर कर के और पढ़ा कर कर के हमारा सबकुछ पकने के साथ बाल भी गया है । आपका तो कोई चिंता नहीं है । सब चिंता तो हमे दे दिया है । आपका बाल कैसे पकेगा । आप आजाद के पंछी तरह घूम रहे है ।अभी मेरे ऊपर हस रहे है। अभिभावक चुप हो कर कहा, सार, मुझे माफ़ करना। please sorry. ©Sri batsa Meher अध्यक्ष और अभिभावक
अध्यक्ष और अभिभावक
read moreKP Ajmer
जिला अध्यक्ष देहात अजमेर ©KD Ajmer जिला अध्यक्ष देहात अजमेर
जिला अध्यक्ष देहात अजमेर
read more