Find the Latest Status about कटोरा दूध from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कटोरा दूध.
rajkumar
ram ram ji ©rajkumar एक किसान बहुत ही दुखी रहता था क्योंकि बार-बार उसकी फसल बर्बाद हो जाती थी। वह नहीं समझ पा रहा था ऐसा उसके साथ क्यों हो रहा है। जब वह 1 दिन खे
एक किसान बहुत ही दुखी रहता था क्योंकि बार-बार उसकी फसल बर्बाद हो जाती थी। वह नहीं समझ पा रहा था ऐसा उसके साथ क्यों हो रहा है। जब वह 1 दिन खे
read moreManish Upreti
गरीब का वो कटोरा आज फिर खाली रह गया ! उम्मीदों का वो सवेरा , जिससे थी जीवन की आशा !! उसे याद है जब वो देता था बच्चों को झूठा दिलासा ! ना खाने को थी रोटी और मन से था वो प्यासा !! तो मैं भी कैसे जी लूँ देख उसे रुआंसा ! शारीरिक अपंग था वो कोसता खुदा को ! उसकी ये नादानी जो रुलाती मेरे मन को !! आज मेरे दिल में भी थी थोड़ी सी हताशा ! ज़िन्दगी का बोझ था जो सर पे था ज़रा सा !! तो आज मैं भी उसे अनदेखा करके सामने से चल दिया ! औऱ गरीब का कटोरा आज फिर से खाली रह गया !! गरीब का कटोरा
गरीब का कटोरा
read moreItzz Rajatt
आज कासा ले के खड़ा हैे दर पे उसके, कहता है जल में फूंक दो, शफ़ा चाहिए, मौत चाहिए, कल जिसे ज़िन्दगी से बेग़ैरती का तमका दे के निकाला था। कासा- कटोरा #yqdidi
कासा- कटोरा #yqdidi
read moreAmrit Raj
कभी नाचते कटोरे को देखा है, वो गाता भी है, अल्हड़, मस्त किसी बंजारे सा, कटोरे की इस नाच की खासियत होती है, या तो वो किसी गुस्से की जद में आया होता है या फिर किसी गलती का नतीजा, यूँ खुश हो, बेधड़क जमीन पे ठुमके लगाना, उसकी नियति नही, नियति तो, उदासी है, किसी कोने में पड़े हो, बाकी बर्तनों पे लिखे सन्नाटे को पढ़ना, ये उसकी नियति है खाली होना उसका उद्देश्य है, खाली रहना स्वभाव, जरूरत पे भरा जाता है, और जो पूरी हुई तो, फिर खाली, ये जो चार साल की मुठ्ठी भर लम्हे है जमीन पर पटक दिए जाने के बाद, जब वो नाचता है, अपनी ही धुरी पर, कभी कमरे का चक्कर भी लगा आता है, बिना किसी तय कक्षा के, इन्ही लम्हो में कटोरा, कटोरा होता है, मलंग कटोरा, जीता है जब वो खुल कर...!! सन्नाटे पढ़ रहा हूँ, पटक दिए जाने के इंतजार में.. #yqdidi #yopowrimo #yqbaba #मलंग #कटोरा
#yqdidi #yopowrimo #yqbaba #मलंग #कटोरा
read moreRajnish Sharma
इक उम्र हमने लिख दी नाम तेरे दो पल तुझ से निकाले ना गये मै चूल्हे पर रखे दूध सा उबलता रहा दो छीटे प्यार के तुझसे डाले ना गये दूध
दूध
read moreRajnish Sharma
मै चूल्हे पे रखा दूध सा उबलता रहा दो छीटें प्यार के तुझसे डाले ना गये इक उम्र लिख दी तेरे नाम हमने दो पल प्यार के तुझ से निकाले ना गये दूध
दूध
read more