Find the Latest Status about netaji subhash chandra bose quotes in bengali from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, netaji subhash chandra bose quotes in bengali.
GSMEET 3.3
••• अगर संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़े, तब जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है। ••• याद रखें – अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है। ••• मैंने जीवन में कभी भी खुशामद नहीं की है। दूसरों को अच्छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता। ••• कष्टों का, निसंदेह एक आंतरिक नैतिक मूल्य होता है। ••• मुझे यह नहीं मालूम कि स्वतंत्रता के इस युद्ध में हम में से कौन कौन जीवित बचेंगे। परन्तु मैं यह जानता हूँ कि अंत में विजय हमारी ही होगी। ••• ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं। हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिलेगी, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए। ••• तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। ••• मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्याओं जैसे गरीबी, अशिक्षा, बीमारी, कुशल उत्पादन एवं वितरण का समाधान सिर्फ समाजवादी तरीके से ही किया जा सकता है। ••• व्यर्थ की बातों में समय खोना मुझे जरा भी अच्छा नहीं लगता। ••• आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए – मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके। एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशस्त हो सके। ••• राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्श सत्य, शिव और सुन्दर से प्रेरित है। ••• भारत में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी सृजनात्मक शक्ति का संचार किया है जो सदियों से लोगों के अन्दर सुसुप्त पड़ी थी। ••• यदि आपको अस्थायी रूप से झुकना पड़े, तब वीरों की भांति झुकना। ••• समझौतापरस्ती सबसे बड़ी अपवित्र वस्तु है। ••• संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया है। मुझमे आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ, जो पहले नहीं था। ••• मुझ में जन्मजात प्रतिभा तो नहीं थी, परन्तु कठोर परिश्रम से बचने की प्रवृति मुझ में कभी नहीं रही। ••• जीवन में प्रगति का आशय यह है कि शंका संदेह उठते रहें और उनके समाधान के प्रयास का क्रम चलता रहे। ••• हम संघर्षों और उनके समाधानों द्वारा ही आगे बढ़ते हैं। ••• श्रद्धा की कमी ही सारे कष्टों और दुखों की जड़ है। ••• मैं संकट एवं विपदाओं से भयभीत नहीं होता। संकटपूर्ण दिन आने पर भी मैं भागूँगा नहीं, वरन आगे बढकर कष्टों को सहन करूँगा। ••• इतना तो आप भी मानेंगे कि एक न एक दिन तो मैं जेल से अवश्य मुक्त हो जाऊँगा, क्योंकि प्रत्येक दुःख का अंत होना अवश्यम्भावी है। ••• हमें अधीर नहीं होना चहिये। न ही यह आशा करनी चाहिए कि जिस प्रश्न का उत्तर खोजने में न जाने कितने ही लोगों ने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया, उसका उत्तर हमें एक-दो दिन में प्राप्त हो जाएगा। ••• जहाँ शहद का अभाव हो वहां गुड़ से ही शहद का कार्य निकालना चाहिए। ••• असफलताएं कभी-कभी सफलता की स्तम्भ होती हैं। ••• सुबह से पहले अँधेरी घडी अवश्य आती है। बहादुर बनो और संघर्ष जारी रखो ,क्योंकि स्वतंत्रता निकट है। ••• समय से पूर्व की परिपक्वता अच्छी नहीं होती, चाहे वह किसी वृक्ष की हो, या व्यक्ति की। उसकी हानि आगे चल कर भुगतनी ही होती है। ©GSMEET 3.3 Netaji Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi
Netaji Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi
read moreᴅᴇᴇᴘ_ᴇᴅɪᴛᴢ
নেতা তো সবাই হতে পারে কিন্তু নেতাজি শুধু একজনই ©Deep23 netaji subhash chandra bose
netaji subhash chandra bose
read moreSameer khan
Al noor tyre house ki taraf se netaji Subhas chandra bose jayanti ki dher sari subhkamnaye ©Sameer khan #netaji Subhash chandra bose
#netaji Subhash chandra bose
read moreSantosh Narwar Aligarh (9058141336)
तुम्हारे कर्मों की ऋणी है ये भूमि तुम बिन ये भूमि लगती है सूनी देशभक्ति है तुम्हारे हर किस्से में है गुणगान तुम्हारा हर हिस्से में। !!!!!!!!!!"""""""""""थे बॉस, हैं बॉस, रहेंगे बॉस"""""""""""""!!!!!!!! नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ©Santosh Narwar Aligarh #nojoto#Netaji#Subhash#Chandra#Bose
Vicky Kumar
23 January 2023 ©Vicky Kumar netaji subhash chandra bose jayanti
netaji subhash chandra bose jayanti
read moreViswjeet Netam
अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है। ©Viswjeet Netam 🇮🇳#Motivational quotes by Netaji Subhash Chandra Bose 🇮🇳
🇮🇳Motivational quotes by Netaji Subhash Chandra Bose 🇮🇳
read moreGSMEET 3.3
••• अपने कॉलेज जीवन की देहलीज पर खड़े होकर मुझे अनुभव हुआ, कि जीवन का कोई अर्थ और उद्देश्य है। ••• स्वामी विवेकानंद का यह कथन बिलकुल सत्य है, यदि तुम्हारे पास लोह शिराएं हैं और कुशाग्र बुद्धि है, तो तुम सारे विश्व को अपने चरणों में झुका सकते हो। ••• मुझे जीवन में एक निश्चित लक्ष्य को पूरा करना है। मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है। मुझे नैतिक विचारों की धारा में नहीं बहना है। ••• निसंदेह बचपन और युवावस्था में पवित्रता और संयम अतिआवश्यक है। ••• मैं जीवन की अनिश्चितता से जरा भी नहीं घबराता। ••• मैंने अमूल्य जीवन का इतना समय व्यर्थ ही नष्ट कर दिया। यह सोच कर बहुत ही दुःख होता है। कभी कभी यह पीड़ा असह्य हो उठती है। मनुष्य जीवन पाकर भी जीवन का अर्थ समझ में नहीं आया। यदि मैं अपनी मंजिल पर नहीं पहुँच पाया, तो यह जीवन व्यर्थ है। इसकी क्या सार्थकता है? ©GSMEET 3.3 Netaji subhas chandra bose quotes in hindi
Netaji subhas chandra bose quotes in hindi
read more