Find the Latest Status about हाजिरी रोज़े की फ़ज़ीलत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हाजिरी रोज़े की फ़ज़ीलत.
Anamika Nautiyal
तेरे जाने के बाद मेरे हर ख़्वाब रुख़सत हो गए, दिल में दबे कुछ ख़्याल फ़क़त हसरत हो गए। असर-ए-निगाह ही कुछ ऐसा था कि वो मेरी चाहत हो गए, सोहबत उनकी कुछ ऐसी थी मेरे लिए वो ख़ुदा की इबादत हो गए। इस 'अनाम' मरासिम को दिलाने हक़ सबके अदावत हो गए, उनके लफ़्ज़ों की शोखियाँ यूँ थी मानो इनायत हो गए। फ़ज़ीलत हासिल थी उन्हें चार दिन के याराने में, इश्क़-मोहब्बत,आदत थे वो मेरी नफ़रत भी हो गए। #फ़ज़ीलत #अनाम #गढ़वालीगर्ल #अनाम_ख़्याल #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #lovequotes #anumika
Akash Das
#MuharramUlHaram रोज़े रखने से अल्लाह गुनाह माफ नहीं करेगा।
#MuharramulHaram रोज़े रखने से अल्लाह गुनाह माफ नहीं करेगा।
read morekaashinandan
Silent Killer..
रमज़ान के महीने में कुछ लोग रोज़े नहीं रखते. लेकिन, अक्सर वहीं लोग आइपीएल देखने में घंटों तक खाना भी नहीं खाते। जरूरी क्या है? जो अल्लाह हमें जानता है हमे पहचानता है, हमारे सुख में, हमारे दुख़ में। हमे उसे खुश करना है, या फिर इन्हें करना हैं जो लोग हमें जानते तक नहीं। इसलिए दोस्तों मै सिर्फ इतना ही कहूंगा, साल के ग्यारह महीने हमने उसकी नाफरमानी की, सिर्फ एक महीना अच्छे से उसकी इबादत और रोज़े रखेंगे इंशाल्लाह कबर में इसका अच्छा अजर देखने को मिलेगा। ©Silent killer जरूरी क्या है सोचो? आईपीएल या फिर रोज़े #vacation
जरूरी क्या है सोचो? आईपीएल या फिर रोज़े #vacation
read moreSelf Made Shayar
हंसते हुए चेहरे का अर्थ ये नहीं होता की इनके जीवन में दुःखों की गैर हाजिरी है, बल्कि इनके अंदर परिस्थितियों को संभालने की क्षमता है। ©Raj thakur हंसते हुए चेहरे का अर्थ ये नहीं होता की इनके जीवन में दुःखों की गैर हाजिरी है, बल्कि इनके अंदर परिस्थितियों को संभालने की क्षमता है। #life
हंसते हुए चेहरे का अर्थ ये नहीं होता की इनके जीवन में दुःखों की गैर हाजिरी है, बल्कि इनके अंदर परिस्थितियों को संभालने की क्षमता है। life
read moreMohd Hasnain
आज बहुत रोना आ रहा है यार सुरज खुद कह रहा है परवर दिगार से मै हार गया आपके रोज़े दार से..
सुरज खुद कह रहा है परवर दिगार से मै हार गया आपके रोज़े दार से..
read moreAliem U. Khan
एहसासों को वो बीनाई देता है। जब जिसको चाहे दानाई देता है। बहरों तक पैग़ाम पहुंचता है उसका, अंधों को भी ख़्वाब दिखाई देता है। तेरा तो ईमान है रोज़े-महशर पर, तू मुझको क्यूं रोज़ सफ़ाई देता है! वो लोगों को यूं भि परखता है अक्सर, इज़्ज़त देता है, रुसवाई देता है। दैरो-हरम में भी न उनको ख़ुदा मिला हमको तो हर दिल में में दिखाई देता है। #yqaliem #daanaai #dairo_haram #roze_e_mahshar #hamd_o_sana #Almighty_God दानाई - wisdom, intelligence बीनाई - vision, eyesight रोज़े-महश
#Yqaliem #daanaai #dairo_haram #roze_e_mahshar #hamd_o_sana #Almighty_God दानाई - wisdom, intelligence बीनाई - vision, eyesight रोज़े-महश
read moreFaiz Attari
कुछ एसी कशिश तुझ में है शहरे मदीना हाजिरी 100 बार हो मगर हसरत नहीं जाति ©Faiz Ahemad कुछ एसी कशिश तुझ में है शहरे मदीना हाजिरी 100 बार हो मगर
कुछ एसी कशिश तुझ में है शहरे मदीना हाजिरी 100 बार हो मगर
read moreKHINYA RAM GORA
हारना नहीं साल भर तड़पता रहा वो मुफ़लिस भूख से आज बहुत फक्र से कहता है वो रोज़े से हैं.!! ©khinyaram (LADLA) gora साल भर तड़पता रहा वो मुफ़लिस भूख से आज बहुत फक्र से कहता है वो रोज़े से हैं.!!
साल भर तड़पता रहा वो मुफ़लिस भूख से आज बहुत फक्र से कहता है वो रोज़े से हैं.!!
read more