Find the Latest Status about चंवर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चंवर.
Das Sumit Malhotra Sheetal
इस विडियो में मैं अपने पापा जी के साथ कबीर सागर पढ़ रहा हूँ और चंवर जो झूला रहे है वो मेरे पापा जी है। शनिवार :- शांति और अमन-चैन हमेशा ज़
read moreKP STORY HD
KP TAILOR HD video recording HD video ©KP TAILOR HD यहां पढ़ें उनकी प्रिय आरती और चालीसा- खाटू श्याम की आरती:Khatu Shyam Ji ki Aarti ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे। खाटू धाम वि
यहां पढ़ें उनकी प्रिय आरती और चालीसा- खाटू श्याम की आरती:Khatu Shyam Ji ki Aarti ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे। खाटू धाम वि
read moreVikas Sharma Shivaaya'
श्री गणेश चालीसा जय गणपति सदगुण सदन, कविवर बदन कृपाल। विघ्न हरण मंगल करण, जय जय गिरिजालाल॥ अर्थ: हे सद्गुणों के सदन भगवान श्री गणेश आपकी जय हो, कवि भी आपको कृपालु बताते हैं। आप कष्टों का हरण कर सबका कल्याण करते हो, माता पार्वती के लाडले श्री गणेश जी महाराज आपकी जय हो। ॥चौपाई॥ जय जय जय गणपति गणराजू। मंगल भरण करण शुभ काजू॥ अर्थ: हे देवताओं के स्वामी, देवताओं के राजा, हर कार्य को शुभ व कल्याणकारी करने वाले भगवान श्री गणेश जी आपकी जय हो, जय हो, जय हो। जै गजबदन सदन सुखदाता। विश्व विनायका बुद्धि विधाता॥ अर्थ: घर-घर सुख प्रदान करने वाले हे हाथी से विशालकाय शरीर वाले गणेश भगवान आपकी जय हो। श्री गणेश आप समस्त विश्व के विनायक यानि विशिष्ट नेता हैं, आप ही बुद्धि के विधाता है बुद्धि देने वाले हैं। वक्र तुण्ड शुची शुण्ड सुहावना। तिलक त्रिपुण्ड भाल मन भावन॥ अर्थ: हाथी के सूंड सा मुड़ा हुआ आपका नाक सुहावना है पवित्र है। आपके मस्तक पर तिलक रुपी तीन रेखाएं भी मन को भा जाती हैं अर्थात आकर्षक हैं। राजत मणि मुक्तन उर माला। स्वर्ण मुकुट शिर नयन विशाला॥ अर्थ: आपकी छाती पर मणि मोतियां की माला है आपके शीष पर सोने का मुकुट है व आपकी आखें भी बड़ी बड़ी हैं। पुस्तक पाणि कुठार त्रिशूलं। मोदक भोग सुगन्धित फूलं॥ अर्थ: आपके हाथों में पुस्तक, कुठार और त्रिशूल हैं। आपको मोदक का भोग लगाया जाता है व सुगंधित फूल चढाए जाते हैं। सुन्दर पीताम्बर तन साजित। चरण पादुका मुनि मन राजित॥ अर्थ: पीले रंग के सुंदर वस्त्र आपके तन पर सज्जित हैं। आपकी चरण पादुकाएं भी इतनी आकर्षक हैं कि ऋषि मुनियों का मन भी उन्हें देखकर खुश हो जाता है। धनि शिव सुवन षडानन भ्राता। गौरी लालन विश्व-विख्याता॥ अर्थ: हे भगवान शिव के पुत्र व षडानन अर्थात कार्तिकेय के भ्राता आप धन्य हैं। माता पार्वती के पुत्र आपकी ख्याति समस्त जगत में फैली है। ऋद्धि-सिद्धि तव चंवर सुधारे। मुषक वाहन सोहत द्वारे॥ अर्थ: ऋद्धि-सिद्धि आपकी सेवा में रहती हैं व आपके द्वार पर आपका वाहन मूषक खड़ा रहता है। कहौ जन्म शुभ कथा तुम्हारी। अति शुची पावन मंगलकारी॥ अर्थ: हे प्रभु आपकी जन्मकथा को कहना व सुनना बहुत ही शुभ व मंगलकारी है। एक समय गिरिराज कुमारी। पुत्र हेतु तप कीन्हा भारी॥ अर्थ: एक समय गिरिराज कुमारी यानि माता पार्वती ने पुत्र प्राप्ति के लिए भारी तप किया। भयो यज्ञ जब पूर्ण अनूपा। तब पहुंच्यो तुम धरी द्विज रूपा॥ अर्थ: जब उनका तप व यज्ञ अच्छे से संपूर्ण हो गया तो ब्राह्मण के रुप में आप वहां उपस्थित हुए। अतिथि जानी के गौरी सुखारी। बहुविधि सेवा करी तुम्हारी॥ अर्थ: आपको अतिथि मानकार माता पार्वती ने आपकी अनेक प्रकार से सेवा की। अति प्रसन्न हवै तुम वर दीन्हा। मातु पुत्र हित जो तप कीन्हा॥ अर्थ: जिससे प्रसन्न होकर आपने माता पार्वती को वर दिया। मिलहि पुत्र तुहि, बुद्धि विशाला। बिना गर्भ धारण यहि काला॥ अर्थ: आपने कहा कि हे माता आपने पुत्र प्राप्ति के लिए जो तप किया है, उसके फलस्वरूप आपको बहुत ही बुद्धिमान बालक की प्राप्ति होगी और बिना गर्भ धारण किए इसी समय आपको पुत्र मिलेगा। गणनायक गुण ज्ञान निधाना। पूजित प्रथम रूप भगवाना॥ अर्थ: जो सभी देवताओं का नायक कहलाएगा, जो गुणों व ज्ञान का निर्धारण करने वाला होगा और समस्त जगत भगवान के प्रथम रुप में जिसकी पूजा करेगा। अस कही अन्तर्धान रूप हवै। पालना पर बालक स्वरूप हवै॥ अर्थ: इतना कहकर आप अंतर्धान हो गए व पालने में बालक के स्वरुप में प्रकट हो गए। बनि शिशु रुदन जबहिं तुम ठाना। लखि मुख सुख नहिं गौरी समाना॥ अर्थ: माता पार्वती के उठाते ही आपने रोना शुरु किया, माता पार्वती आपको गौर से देखती रही आपका मुख बहुत ही सुंदर था माता पार्वती में आपकी सूरत नहीं मिल रही थी। सकल मगन, सुखमंगल गावहिं। नाभ ते सुरन, सुमन वर्षावहिं॥ अर्थ: सभी मगन होकर खुशियां मनाने लगे नाचने गाने लगे। देवता भी आकाश से फूलों की वर्षा करने लगे। शम्भु, उमा, बहुदान लुटावहिं। सुर मुनिजन, सुत देखन आवहिं॥ अर्थ: भगवान शंकर माता उमा दान करने लगी। देवता, ऋषि, मुनि सब आपके दर्शन करने के लिए आने लगे। लखि अति आनन्द मंगल साजा। देखन भी आये शनि राजा॥ अर्थ: आपको देखकर हर कोई बहुत आनंदित होता। आपको देखने के लिए भगवान शनिदेव भी आये। निज अवगुण गुनि शनि मन माहीं। बालक, देखन चाहत नाहीं॥ अर्थ: लेकिन वह मन ही मन घबरा रहे थे ( दरअसल शनि को अपनी पत्नी से श्राप मिला हुआ था कि वे जिस भी बालक पर मोह से अपनी दृष्टि डालेंगें उसका शीष धड़ से अलग होकर आसमान में उड़ जाएगा) और बालक को देखना नहीं चाह रहे थे। गिरिजा कछु मन भेद बढायो। उत्सव मोर, न शनि तुही भायो॥ अर्थ: शनिदेव को इस तरह बचते हुए देखकर माता पार्वती नाराज हो गई व शनि को कहा कि आप हमारे यहां बच्चे के आने से व इस उत्सव को मनता हुआ देखकर खुश नहीं हैं। कहत लगे शनि, मन सकुचाई। का करिहौ, शिशु मोहि दिखाई॥ अर्थ: इस पर शनि भगवान ने कहा कि मेरा मन सकुचा रहा है, मुझे बालक को दिखाकर क्या करोगी? कुछ अनिष्ट हो जाएगा। नहिं विश्वास, उमा उर भयऊ। शनि सों बालक देखन कहयऊ॥ अर्थ: लेकिन इतने पर माता पार्वती को विश्वास नहीं हुआ व उन्होंनें शनि को बालक देखने के लिए कहा। पदतहिं शनि दृग कोण प्रकाशा। बालक सिर उड़ि गयो अकाशा॥ अर्थ: जैसे ही शनि की नजर बालक पर पड़ी तो बालक का सिर आकाश में उड़ गया। गिरिजा गिरी विकल हवै धरणी। सो दुःख दशा गयो नहीं वरणी॥ अर्थ: अपने शिशु को सिर विहिन देखकर माता पार्वती बहुत दुखी हुई व बेहोश होकर गिर गई। उस समय दुख के मारे माता पार्वती की जो हालत हुई उसका वर्णन भी नहीं किया जा सकता। हाहाकार मच्यौ कैलाशा। शनि कीन्हों लखि सुत को नाशा॥ अर्थ: इसके बाद पूरे कैलाश पर्वत पर हाहाकार मच गया कि शनि ने शिव-पार्वती के पुत्र को देखकर उसे नष्ट कर दिया। तुरत गरुड़ चढ़ि विष्णु सिधायो। काटी चक्र सो गज सिर लाये॥ अर्थ: उसी समय भगवान विष्णु गरुड़ पर सवार होकर वहां पंहुचे व अपने सुदर्शन चक्कर से हाथी का शीश काटकर ले आये। बालक के धड़ ऊपर धारयो। प्राण मन्त्र पढ़ि शंकर डारयो॥ अर्थ: इस शीष को उन्होंनें बालक के धड़ के ऊपर धर दिया। उसके बाद भगवान शंकर ने मंत्रों को पढ़कर उसमें प्राण डाले। नाम गणेश शम्भु तब कीन्हे। प्रथम पूज्य बुद्धि निधि, वर दीन्हे॥ अर्थ: उसी समय भगवान शंकर ने आपका नाम गणेश रखा व वरदान दिया कि संसार में सबसे पहले आपकी पूजा की जाएगी। बाकि देवताओं ने भी आपको बुद्धि निधि सहित अनेक वरदान दिये। बुद्धि परीक्षा जब शिव कीन्हा। पृथ्वी कर प्रदक्षिणा लीन्हा॥ अर्थ: जब भगवान शंकर ने कार्तिकेय व आपकी बुद्धि परीक्षा ली तो पूरी पृथ्वी का चक्कर लगा आने की कही। चले षडानन, भरमि भुलाई। रचे बैठ तुम बुद्धि उपाई॥ अर्थ: आदेश होते ही कार्तिकेय तो बिना सोचे विचारे भ्रम में पड़कर पूरी पृथ्वी का ही चक्कर लगाने के लिए निकल पड़े, लेकिन आपने अपनी बुद्धि लड़ाते हुए उसका उपाय खोजा। चरण मातु-पितु के धर लीन्हें। तिनके सात प्रदक्षिण कीन्हें॥ अर्थ: आपने अपने माता पिता के पैर छूकर उनके ही सात चक्कर लगाये। धनि गणेश कही शिव हिये हरषे। नभ ते सुरन सुमन बहु बरसे॥ अर्थ: इस तरह आपकी बुद्धि व श्रद्धा को देखकर भगवान शिव बहुत खुश हुए व देवताओं ने आसमान से फूलों की वर्षा की। तुम्हरी महिमा बुद्धि बड़ाई। शेष सहसमुख सके न गाई॥ अर्थ: हे भगवान श्री गणेश आपकी बुद्धि व महिमा का गुणगान तो हजारों मुखों से भी नहीं किया जा सकता। मैं मतिहीन मलीन दुखारी। करहूं कौन विधि विनय तुम्हारी॥ अर्थ: हे प्रभु मैं तो मूर्ख हूं, पापी हूं, दुखिया हूं मैं किस विधि से आपकी विनय आपकी प्रार्थना करुं। भजत रामसुन्दर प्रभुदासा। जग प्रयाग, ककरा, दुर्वासा॥ अर्थ: हे प्रभु आपका दास रामसुंदर आपका ही स्मरण करता है। इसकी दुनिया तो प्रयाग का ककरा गांव हैं जहां पर दुर्वासा जैसे ऋषि हुए हैं। अब प्रभु दया दीना पर कीजै। अपनी शक्ति भक्ति कुछ दीजै॥ अर्थ: हे प्रभु दीन दुखियों पर अब दया करो और अपनी शक्ति व अपनी भक्ति देनें की कृपा करें। ॥दोहा॥ श्री गणेश यह चालीसा, पाठ करै कर ध्यान। नित नव मंगल गृह बसै, लहे जगत सन्मान॥ अर्थ: श्री गणेश की इस चालीसा का जो ध्यान से पाठ करते हैं। उनके घर में हर रोज सुख शांति आती रहती है उसे जगत में अर्थात अपने समाज में प्रतिष्ठा भी प्राप्त होती है। सम्बन्ध अपने सहस्त्र दश, ऋषि पंचमी दिनेश। पूरण चालीसा भयो, मंगल मूर्ती गणेश॥ अर्थ: सहस्त्र यानि हजारों संबंधों का निर्वाह करते हुए भी ऋषि पंचमी (गणेश चतुर्थी से अगले दिन यानि भाद्रप्रद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी) के दिन भगवान श्री गणेश की यह चालीसा पूरी हुई। ॥इति श्री गणेश चालीसा ॥ 🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹 ©Vikas Sharma Shivaaya' श्री गणेश चालीसा जय गणपति सदगुण सदन, कविवर बदन कृपाल। विघ्न हरण मंगल करण, जय जय गिरिजालाल॥ अर्थ: हे सद्गुणों के सदन भगवान श्री गणेश आपकी जय
श्री गणेश चालीसा जय गणपति सदगुण सदन, कविवर बदन कृपाल। विघ्न हरण मंगल करण, जय जय गिरिजालाल॥ अर्थ: हे सद्गुणों के सदन भगवान श्री गणेश आपकी जय
read moreVikas Sharma Shivaaya'
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️ 🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹 हर लडकी के लिए प्रेरक कहानी... और लड़कों के लिए अनुकरणीय शिक्षा..., कोई भी लडकी की सुदंरता उसके चेहरे से ज्यादा दिल की होती है।...पति ने घर मेँ पैर रखा....‘अरी सुनती हो ..., आवाज सुनते ही पत्नी हाथ मेँ पानी का गिलास लेकर बाहर आयी और बोली..., "अपनी बेटी का रिश्ता आया है..., अच्छा भला इज्जतदार सुखी परिवार है,लडके का नाम युवराज है ।बैँक मे काम करता है। बस बेटी हाँ कह दे तो सगाई कर देते है..., बेटी उनकी एकमात्र लडकी थी..घर मेँ हमेशा आनंद का वातावरण रहता था..., कभी कभार सिगरेट व पान मसाले के कारण उनकी पत्नी और बेटी के साथ कहा सुनी हो जाती लेकिन वो मजाक मेँ निकाल देते..., बेटी खूब समझदार और संस्कारी थी ।S.S.C पास करके टयूशन, सिलाई का काम करके पिता की मदद करने की कोशिश करती..., अब तो बेटी ग्रेज्यूऐट हो गई थी और नौकरी भी करती थी लेकिन बाप उसकी पगार मेँ से एक रुपया भी नही लेते थे...और रोज कहते ‘बेटी यह पगार तेरे पास रख तेरे भविष्य मेँ तेरे काम आयेगी ..., दोनो घरो की सहमति से बेटी और युवराज की सगाई कर दी गई और शादी का मुहूर्त भी निकलवा दिया..., अब शादी के 15 दिन और बाकी थे.बाप ने बेटी को पास मेँ बिठाया और कहा-" बेटा तेरे ससुर से मेरी बात हुई... उन्होने कहा दहेज मेँ कुछ नही लेँगे, ना रुपये, ना गहने और ना ही कोई चीज ..., तो बेटा तेरे शादी के लिए मेँने कुछ रुपये जमा किए है.. , यह दो लाख रुपये मैँ तुझे देता हूँ।.. तेरे भविष्य मेँ काम आयेगे, तू तेरे खाते मे जमा करवा देना..., "OK PAPA" - beti छोटा सा जवाब देकर अपने रुम मेँ चली गई... , समय को जाते कहाँ देर लगती है ? शुभ दिन बारात आंगन में आयी..., पंडितजी ने चंवरी मेँ विवाह विधि शुरु की।फेरे फिरने का समय आया...., कोयल जैसे कुहुकी हो ऐसे बेटी दो शब्दो मेँ बोली -"रुको पडिण्त जी ।मुझे आप सब की उपस्तिथि मेँ मेरे पापा के साथ बात करनी है..., “पापा आप ने मुझे लाड प्यार से बडा किया, पढाया लिखाया खूब प्रेम दिया इसका कर्ज तो चुका सकती नही... लेकिन युवराज और मेरे ससुर जी की सहमति से जो आपने दिया दो लाख रुपये का चेक है मैँ वापस देती हूँ..., इन रुपयों से मेरी शादी के कारण लिये हुए उधार वापस दे देना और दूसरा चेक तीन लाख रूपए का जो मेने अपनी पगार मेँ से बचत की है... जब आप रिटायर होगेँ तब आपके काम आयेगेँ,मैँ नही चाहती कि आपको बुढापे मेँ किसी के आगे हाथ फैलाना पड़े ..., अगर मैँ आपका लडका होता तब भी इतना तो करता ना ? वहाँ पर सभी की नजर बेटी पर थी... “पापा अब मैं आपसे जो दहेज मेँ मांगू वो दोगे ?" बाप- भारी आवाज मेँ -"हां बेटा", इतना ही बोल सके ..., "तो पापा मुझे वचन दो"आज के बाद आप सिगरेट को कभी हाथ नही लगाओगे...., तबांकू, पान-मसाले का व्यसन आज से छोड दोगे.. , सब की मौजूदगी मेँ दहेज मेँ बस इतना ही मांगती हूँ .., लडकी का बाप मना कैसे करता ? शादी मे लडकी की विदाई के समय कन्या पक्ष को रोते हुए देखा होगा लेकिन आज तो बारातियों की आँखों मेँ आँसुओं कि धारा निकल चुकी थी..., मैँ दूर से उस बेटी को लक्ष्मी रुप मे देख रहा था...., रुपये का लिफाफा मैं अपनी जेब से नही निकाल पा रहा था.... साक्षात लक्ष्मी को मैं कैसे लक्ष्मी दूं ?? लेकिन एक सवाल मेरे मन मेँ जरुर उठा..., “भ्रूण हत्या करने वाले लोगो को इस जैसी लक्ष्मी मिलेगी क्या" ??? Please save girls.... अगर आपको यह कहानी अच्छी लगी है तो बेटी बचाओ 🙏 बेटी पढाओ धन्यवाद...! अपनी दुआओं में हमें याद रखें बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....! 🙏सुप्रभात 🌹 आपका दिन शुभ हो विकास शर्मा'"शिवाया" सर्वधर्म समाधान ©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️ 🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹 हर लडकी के लिए प्रेरक कहानी... और लड़कों के लिए अनुकरणीय शिक्षा..
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️ 🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹 हर लडकी के लिए प्रेरक कहानी... और लड़कों के लिए अनुकरणीय शिक्षा..
read more