Find the Latest Status about bagicha singh from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, bagicha singh.
Shambhunath
कुछ कालियाँ, पौधे , गमले और मिट्टी लिये घूम रहा हूँ भूखे पेट, इस कडी धूप में, जलती सड़क पर मैं कोई पुष्प प्रेमी ढूँढ़ रहा हूँ । एक छोटा गमला ही लेलो साहब, मिट्टी मुफ्त में दे दुंगा आपके घर को फूलों से मेहेकाने मैं ठेले पर बगीचा लिया घूम रहा हूँ । -दीन माली Thele par Bagicha
Thele par Bagicha
read moreAnuj Kumar Gupta
हमारे शिवपुरी जिले की तहसील करैरा के पावन एवं पवित्र मनोकामना पूर्ण स्थान जय माँ बगीचा वाली एवं जिले में विख्यात श्री खेड़ापति बगीचा सरकार के भजन-कीर्तन की गायन प्रस्तुति का लाभ प्राप्त करें एवं हमारे गायकों के प्रोत्साहन के लिए सहयोग करें। हमारे द्वारा दी गयी लिंक में जा कर youtube channal को like और subscribed और जैसे आप मंदिर की घंटी बजाते है उसी तरह नए भजन के लिए channal की घंटी 🛎️🕉️🔔 को दबाएं। jai maa bagicha wali https://youtu.be/8PHnf2RVCD8 jai maa bagicha wali #peace
jai maa bagicha wali #peace
read morePradeep arya
Bagicha ki Dekhbhal  एक बार की बात है, एक बहुत ही सुंदर स्थान पर एक सुंदर सी बगीचा थी। वहाँ के लोग इस बगीचे की देखभाल करते थे और इसे सुंदर बनाए रखने के लिए प्रतिदिन काम करते थे। एक दिन एक व्यक्ति वहाँ आया और बगीचे में घूमने लगा। उसे यह सोचते हुए अच्छा लगा कि लोग इस बगीचे की देखभाल करते हैं और इसे सुंदर रखते हैं। वह बहुत ही संतोषपूर्ण था और वहाँ समय बिताने लगा। धीरे-धीरे उसे यह लगने लगा कि बगीचे का हर पौधा एक-एक कहानी सुनाता है। उसे समझ में आया कि जब हम ध्यान से पौधों को देखते हैं तो हमें कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है। वह आज से हर दिन इस बगीचे में आने लगा और हर दिन कुछ नया सीखता था। इसी तरह उसने बहुत सी नई चीजें सीखी और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए उन्हें अपनाया। बगीचे के लोग भी उसे बहुत पसंद करने लगे और उसे इस बगीचे का सदस्य बनाया। ©Pradeep arya #walkalone #Garden #gardenlooksbeautiful Bagicha ki Dekhbhal
#walkalone #Garden #gardenlooksbeautiful Bagicha ki Dekhbhal
read morePankaj Singh Chawla
दिल के बगीचे मे तुमको सजा के, ले जाऊंगा तुझको डोली में बिठा के, रहना तू सजकर मेरी दुल्हनिया, जगमग होगी सारी ये दुनियां।। #park #bagicha #challengecompleted #dhulhan #bride #yqbaba #yqdidi #writer
....
उस दिन बगीचे में गए थे तभी तो गुलाब से सीख पाए थे सब्र कली बोली कि तू मत रह ऐसी जकड़ी हुई तू तो बस खिली हुई ही अच्छी लगती हैं कांटों को भी देखा था इसलिए पता था कठिनाइयों को पार करके ही निखरेंगे डालियों को देखकर लगा कि चाहे सफ़र कितना भी लंबा हो पर अंत में गुलाब जरूर खिलेंगे माली ने एक पौधा उखाड़ कर रख दिया था तब जड़ों पर नजरें टिकी तो समझ में आया कि कितनी जरूरी हैं मजबूत नींव फिर मिट्टी की ओर नज़र घूमी तो लगा कि एक ही चीज़ बार- बार कर ना तो निरर्थक है क्योंकि फिर गमले कि तरह नई चीजों को उगने का स्थल कहां मिलेगा? #bagicha #gulabkikhushboo #kantein #gamle #mitti_ki_kushboo #kali #branches #natureisteacher