Find the Latest Status about लहरें शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लहरें शायरी.
@mahi
यू तन्हा खड़े रह जाओगे हाथों में कामयाबी के मसाल लिए उन लहरों से भी एक शिकायत की जाये जिसे लोग संघर्स के नाम से जाना करते है जिसमे पार हो गए तो ठीक नही तो नाकाम परिंदा कहलाओगे ©@mahi नाकाम परिंदा कहलाओगे#लहरें #poem #Poetry #शायरी
J P Lodhi.
उसने दरिया पर पत्थर मारा और ठहरें पानी में हलचल सी हो गई। उभरी थी प्यारी सी लहरें मगर कुछ वक़्त में ही जाने कहां खो गई। JP lodhi 09Mar2023 ©J P Lodhi. #लहरें
kavya soni
समंदर सा जिंदगी का सफर लहरों को चाहत किनारा हो हमसफर समंदर की लहरों पर ख्वाबों का रैन बसेरा मंजिल की चाहत ख्वाहिशों का डेरा बड़े अरमानों से किनारे की तरफ निकलती है जाने कितने भंवर से उलझती है कुछ लहरें बीच सफर में दम तोड़ जाती है हर लहर कहा किनारे से मिल पाती है मगर कुछ लहरें जिद्दी ठहरी किनारों से मिलन की आस गहरी बिखर कर फिर बनती है किनारों से जा लिपटती है ©kavya soni #samandar #जिंदगी_का_सफर #लहरें
#samandar #जिंदगी_का_सफर #लहरें
read moreHARSHIT369
जिन्दगी खुबसुरत थी ,खुबसुरत है ,खुबसुरत रहेगी एक हमलोग है जो दाग लगाते फिरते है.. इन मस्तमौजी लहरो को तुफान या सुनामी का नाम देते है..! अपनी करनी का फल,अपना बीता हुआ कल, हमारे आने वाले कल कि तसवीर दिखाता है..!! ©Shreehari Adhikari369 #जिन्दगी की लहरें #विचार
Gurdeep Kanheri
जिसके सामने रोटी का सवाल हो उससे सियासत का सवाल जायज नहीं जो रोज झेलता हो मुसीबतों के लहर उससे समंदर में उठे झाल जायज नहीं ©Gurdeep #celebration समंदर की लहरें
#celebration समंदर की लहरें
read moretripti agnihotri
तृप्ति की कलम से ★★लहरें जीवन की★★ सागर की लहरे आकर्षित करतीं हैं खुद की तरफ लहरों के ऊपर लहरों का आना रोमांचित करता है मानव मन को पर बताओं क्या जीवन की लहरें इतनी ही सुखद होती हैं सुनो नहीं जीवन की लहरे अकेला कर देती है मानव को दुःखद लहरें छीन लेती हैं जीवन का रस कभी मंद हैं तो कभी तेज हैं जीवन की ये लहरे समानता भी है इन लहरों में सागर की ही भाँति कहाँ, कब ठहरी हैं ये लहरे ये जीवन की लहरे स्वरचित तृप्ति अग्निहोत्री लखीमपुर खीरी ©tripti agnihotri कविता लहरें जीवन की
कविता लहरें जीवन की
read more