Find the Latest Status about स्लेटी कलर शर्ट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, स्लेटी कलर शर्ट.
Vijay Kumar उपनाम-"साखी"
वो बरता,स्लेटी वो बालपन सेठी सौंधी-सौंधी खुश्बू उससे आती रहती जिसमें थी,हमारी यादो की खेती वो बरता,स्लेटी वो बालपन सेठी उससे होकर ही, नदियां थी बहती खेलने में मजा आता था इतना भूख,प्यास सुधि हमको न रहती ज्यादा बरतेवाला अमीरों का साला पर फिसल गई है बचपन की वो रेती कोहिनूर सस्ता है बचपन महंगा है गर कोई धन बदले लौटा दे,बचपन खेती खुदा कसम,छोड़ दूं, धन,जायदाद की बेटी वो बरता स्लेटी वो बालपन सेठी इसके स्वाद आगे मिठाई फीकी रहती उसके स्वाद में,तो अद्भुत तृप्ति रहती वो बरते की मिट्टी भीतर बड़ी महकती ख़ास छोड़ दूं, सब प्रपंच सारे खा लूं फिर से बरते ढेर सारे में तो भूला दूँ सारी दुनियादारी गर लौट आये बचपन की यारी वो बरते, जिसके लिये हम थे झगड़ते अब नही रहे, सो वर्ष हुए पूरे मोबाइल युग मे बच्चों के हाथों मे न है,बरता स्लेटी छोड़ दे,व्यर्थ हेकड़ी उन्हें दे बरता स्लेटी जिसमें बचपन की वो चिड़िया चहकती तोड़े मोबाइल बैटरी ताकि बच्चे न पाये रेडिशन हवा बहती ओर पाये स्वस्थ रेती वो बरता स्लेटी बालपन की सेठी उसमें मासूमियत फूल से ज्यादा रहती विज्ञान कहता है बरते से पथरी होती पर बचपन कहता है इससे बीमारी न होती तन से ज्यादा मन के बढ़े,रोगी बरते तो बरते है ये हर व्याधि छेदी जो काम करे,भले वो खाते,स्लेटी बरते स्लेटी बरते खाने से मिटे तम घने से घने खाते रहो,बरते स्लेटी आंसू खाएंगे गुलेटी हंसी की आयेगी,पेटी यह है,बचपने की खेती दिल से विजय विजय कुमार पाराशर-"साखी" ©Vijay Kumar उपनाम-"साखी" #बरता स्लेटी #friends
केशव शर्मा हिन्दू
अगर आपने अपनी शर्ट का पहला बटन गलत लगाया है तो निसंदेह बाकी सभी बटन गलत ही लगेंगे : घनश्याम टेलर. . . . . जरूरी नही है हर बात, गांधी या शेक्सपीयर ने कही हो। ©Keshav Sharma #शर्ट
Eron (Neha Sharma)
मैं और मेरी नीली शर्ट अक्सर ये बाते करती हैं। इसमें लगे बटन जो है ना वो मेरा प्यार है जो विश्वास के धागे से बंधा है। देख लटककर ढीला न हो जाये कहीं बड़े प्यार से लिपटा है। मैं बड़े धैर्य की जो इस्त्री करता हूँ इस पर। वो तेरे क्रोध की जो सिकुड़न है उसे हटा देती है। मैं और मेरी नीली शर्ट अक्सर ये बातें किया करते हैं। शर्ट में लगे काज जीवन के परीक्षा रूपी झरोखे ठहरे। जिनमें से प्रेम रूपी बटन आसानी से निकल जाते हैं। तन पर कपड़ा ये नीले रंग का मेरा व्यवहार ठहरा जिसे नीले रंग में पिरोकर आसमान सा दिखने लगा है। जो कभी गरजकर कभी बरसकर, अपनी हर बात मनवा लेता है। घिसती भी है मेरी नीली शर्ट तो पुरानी जिंदगी की तरह नज़र आती है। जिसमें वक़्त के हर वो पहलू हैं जो मुझे तेरे प्रेम में और ज्यादा घेर लेते हैं। ©- नेहा शर्मा, दुबई UAE मेरी नीली शर्ट #नीली शर्ट
मेरी नीली शर्ट #नीली शर्ट
read moreSuresh prajapat official
हखरो खावनो हखरो बोलनो हखरो पेरनो ©Suresh prajapat official कलर ful
कलर ful
read moreLata Sharma सखी
रंगों भरी दुनिया का बस एक रंग हो तुम, चाहो तो दुनिया अपने रंग में रंग दो, या दुनिया के रंग रंग जाओ.. है मुहब्बत इसका अलहदा रंग, या मुहब्बत कर लो किसी से या मेरे इश्क़ में पड़ जाओ.. हूँ मैं रंग ए वफ़ा गहरा चढ़ती हूँ, या मुझे खुद में घोल लो, या मुझे सुनो तुम घुल जाओ.. ©Lata Sharma सखी #कलर #वर्ल्ड
sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3
इसलिए तो हम टी-शर्ट पहनते हैं... बटन लगवाने वाली एक नहीं है..। - ख़ब्तुल संदीप बडवाईक ©sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3 टी-शर्ट
टी-शर्ट
read more