Find the Latest Status about dr.subhash chandra quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, dr.subhash chandra quotes.
Ahiam Jeme
freedom is not given, it is taken ©Ahiam Jeme #netaji subhas chandra boss quotes
#netaji subhas chandra boss quotes
read morePrakash Chandra Kumar
"sadness give you power to creating something beautiful in your life... prakash chandra kumar... #SAD #Quotes by Prakash Chandra
Rajesh Panda
It is blood alone that can pay the price of freedom. Give me blood and I will give you freedom. ©Rajesh Panda Best quotes of Subhas Chandra Bose
Best quotes of Subhas Chandra Bose
read moreGSMEET 3.3
••• अपने कॉलेज जीवन की देहलीज पर खड़े होकर मुझे अनुभव हुआ, कि जीवन का कोई अर्थ और उद्देश्य है। ••• स्वामी विवेकानंद का यह कथन बिलकुल सत्य है, यदि तुम्हारे पास लोह शिराएं हैं और कुशाग्र बुद्धि है, तो तुम सारे विश्व को अपने चरणों में झुका सकते हो। ••• मुझे जीवन में एक निश्चित लक्ष्य को पूरा करना है। मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है। मुझे नैतिक विचारों की धारा में नहीं बहना है। ••• निसंदेह बचपन और युवावस्था में पवित्रता और संयम अतिआवश्यक है। ••• मैं जीवन की अनिश्चितता से जरा भी नहीं घबराता। ••• मैंने अमूल्य जीवन का इतना समय व्यर्थ ही नष्ट कर दिया। यह सोच कर बहुत ही दुःख होता है। कभी कभी यह पीड़ा असह्य हो उठती है। मनुष्य जीवन पाकर भी जीवन का अर्थ समझ में नहीं आया। यदि मैं अपनी मंजिल पर नहीं पहुँच पाया, तो यह जीवन व्यर्थ है। इसकी क्या सार्थकता है? ©GSMEET 3.3 Netaji subhas chandra bose quotes in hindi
Netaji subhas chandra bose quotes in hindi
read moreGSMEET 3.3
••• अगर संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़े, तब जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है। ••• याद रखें – अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है। ••• मैंने जीवन में कभी भी खुशामद नहीं की है। दूसरों को अच्छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता। ••• कष्टों का, निसंदेह एक आंतरिक नैतिक मूल्य होता है। ••• मुझे यह नहीं मालूम कि स्वतंत्रता के इस युद्ध में हम में से कौन कौन जीवित बचेंगे। परन्तु मैं यह जानता हूँ कि अंत में विजय हमारी ही होगी। ••• ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं। हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिलेगी, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए। ••• तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। ••• मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्याओं जैसे गरीबी, अशिक्षा, बीमारी, कुशल उत्पादन एवं वितरण का समाधान सिर्फ समाजवादी तरीके से ही किया जा सकता है। ••• व्यर्थ की बातों में समय खोना मुझे जरा भी अच्छा नहीं लगता। ••• आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए – मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके। एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशस्त हो सके। ••• राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्श सत्य, शिव और सुन्दर से प्रेरित है। ••• भारत में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी सृजनात्मक शक्ति का संचार किया है जो सदियों से लोगों के अन्दर सुसुप्त पड़ी थी। ••• यदि आपको अस्थायी रूप से झुकना पड़े, तब वीरों की भांति झुकना। ••• समझौतापरस्ती सबसे बड़ी अपवित्र वस्तु है। ••• संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया है। मुझमे आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ, जो पहले नहीं था। ••• मुझ में जन्मजात प्रतिभा तो नहीं थी, परन्तु कठोर परिश्रम से बचने की प्रवृति मुझ में कभी नहीं रही। ••• जीवन में प्रगति का आशय यह है कि शंका संदेह उठते रहें और उनके समाधान के प्रयास का क्रम चलता रहे। ••• हम संघर्षों और उनके समाधानों द्वारा ही आगे बढ़ते हैं। ••• श्रद्धा की कमी ही सारे कष्टों और दुखों की जड़ है। ••• मैं संकट एवं विपदाओं से भयभीत नहीं होता। संकटपूर्ण दिन आने पर भी मैं भागूँगा नहीं, वरन आगे बढकर कष्टों को सहन करूँगा। ••• इतना तो आप भी मानेंगे कि एक न एक दिन तो मैं जेल से अवश्य मुक्त हो जाऊँगा, क्योंकि प्रत्येक दुःख का अंत होना अवश्यम्भावी है। ••• हमें अधीर नहीं होना चहिये। न ही यह आशा करनी चाहिए कि जिस प्रश्न का उत्तर खोजने में न जाने कितने ही लोगों ने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया, उसका उत्तर हमें एक-दो दिन में प्राप्त हो जाएगा। ••• जहाँ शहद का अभाव हो वहां गुड़ से ही शहद का कार्य निकालना चाहिए। ••• असफलताएं कभी-कभी सफलता की स्तम्भ होती हैं। ••• सुबह से पहले अँधेरी घडी अवश्य आती है। बहादुर बनो और संघर्ष जारी रखो ,क्योंकि स्वतंत्रता निकट है। ••• समय से पूर्व की परिपक्वता अच्छी नहीं होती, चाहे वह किसी वृक्ष की हो, या व्यक्ति की। उसकी हानि आगे चल कर भुगतनी ही होती है। ©GSMEET 3.3 Netaji Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi
Netaji Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi
read moreViswjeet Netam
अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है। ©Viswjeet Netam 🇮🇳#Motivational quotes by Netaji Subhash Chandra Bose 🇮🇳
🇮🇳Motivational quotes by Netaji Subhash Chandra Bose 🇮🇳
read morechandan vishwakarma
एक फूल कभी दो बार नही खिलता ये जन्म बार बार नही मिलता जिंदगी मे मिल जते है हजारों लोग मगर दिल से चहने वाले बार बार नहीं मिलता chandra
chandra
read moreOm Prajapati
संपर्क टूटा हैं मगर, sampark sampark sampark bas yhi n tuta hai .. Tu akela nhi h isro tere peeche sara Hindustan juta hai... kah de uss chand se tu... hm hindustani h janab hme dil jeetna aata hai.. bhale ye dil tmhara kyu n ho.. Chandra.
Chandra.
read more