Find the Latest Status about राताे टिका from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, राताे टिका.
KVI Shakti singh chouhan
यु एक नजऱ से ना देख मुझको ए-सनम नजर जो लग गई तो तेरी आँखों के काजल से ही काला टिका लगवाएंगे KVI SHAKTI CHOUHAN काला टिका
काला टिका
read moreMahima
मेरी खूबसूरती को उसने कुछ इस कदर सजाया था, बिंदी लगाना भुल गयी थी मै, और उसने पेन से, मेरे माथे पर काला टिका लगाया था । ©Myav009 # काला टिका।
# काला टिका।
read moreshreyashitiw
Girl quotes in Hindi बचपन में माँ नवरात्रि की रात हमें काला टिका लगाया करती थीं, ताकि हमें किसी की बुरी नजर न लगे, उसी काले टिके की जरूरत अभी भी हमें है, बस फ़र्क इतना है कि इस बार काला टिका माँ से नहीं बापू और भाई से चाहिए, जो हमें कुछ दिनो तक नहीं पुरी उम्र बुरी नजर से बचा सके। ताकि कभी किसी बेटी को, किसी हैवान की बुरी नजर न लगे। ©shreyashitiw काला टिका🌚
काला टिका🌚
read moreDurga Bangari
"संस्कृति और आधुनिक भारत की असल तस्वीर" एक बारी को भगवान के मुँह से अश्लील शब्दों का प्रयोग कदाचित गुस्सा दिलाता है। किन्तु प्रगतिशील समाज में जब सब मान-सम्मान,मर्यादा,धर्मों के महत्व बदल सकते है/मॉडर्न हो सकते है,तो भगवान के शब्दों में बदलाव क्यों नहीं! ऐसा पटकथा लेखन और उसका चित्रण होना चाहिए जो असल समाज को और राजनीति को आईना दिखा सके। #टिप्पणी #टिका टिप्पणी
Bhupendra Rawat
भविष्य कभी टिका नही वर्तमान रुका नही समय की इस दौड़ में बच सका ना कोई जीवित है जो,वो स्तय है इतिहास ही तो गुज़रा वक़्त है वर्तमान के कर्मो का इतिहास ही परिणाम है इतिहास ही घटनाओं का जिता जागता वृतांत है। भूपेंद्र रावत 19।04।2020 ## भविष्य# कभी #टिका#नही##
## भविष्य# कभी टिकानही##
read moreEkta Gour
अभिनंदन का टिका ना लगे कभी फिका यही है खूशी जाहीर करने का तरीका। #अभिनंदन #टिका #yqdidi #yqhindi
Ek villain
बिहार में भी कोविड-19 रिले अरब थम चुकी है संक्रमण के मामले बहुत कम हो गए हैं पूरे भारत में राहत की सांस ली है तीसरी नहर में सबसे खास बात सामने आई है कि कोविड-19 के कारगर साबित हुए जिसने भी टीका लगाया था वह संगठित हुआ तो गंभीर रूप से बीमार नहीं हुआ जिन लोगों की मौत हुई उनमें से अधिकांश पीके की डोज पूरी नहीं कर पाए थे या फिर उन्होंने कोई गंभीर बीमारी थी अब राज्य में प्रतिबंध हटा लिए गए हैं जिंदगी सामान्य ढंग से चलने लगी है इसके पीछे ठेके की ताकत है स्पष्ट होने के बावजूद अभी भी ऐसे लोगों की संख्या अच्छी खासी है जिन्होंने को भी किटी के लेने में आनाकानी या लापरवाही कर रहे हैं राज्य सरकार ने यह व्यवस्था की है कि पंचायतों के नव निर्वाचित प्रतिनिधि पंचायत स्तर पर आम सभा पर लोगों को जागरूक करेंगे जिन्होंने टीका नहीं लगाया वह जरूर लगा ले हेल्थ फ्रंटलाइन 60 से अधिक आयु वाले लोगों को कोविड-19 देने के लिए भी ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं 15 आयु वर्ग के सभी किशोर की जरूरत है उन्होंने भी प्रेरित करने की कोशिश हो रही है यह जरूरी भी है कि दरअसल पिछले 2 साल में कोई और उसकी वजह से लोगों का बड़ा नुकसान किया है घर गृहस्ती से लेकर धंधा कारोबार चौपट हो गया है बच्चों की पढ़ाई भी बुरा असर पड़ रहा है समाज के वंचित हो गए हैं कि दूर रखकर हम फिर से वैसे पुराने दिनों में लौट सकते हैं बिना किसी हिचक के आपस में मिलते थे कोविड-19 का टीका एक हथियार है ©Ek villain #टिका है जरूरी सबके लिए #selflove