Find the Latest Status about mahavir jayanti kab hai from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, mahavir jayanti kab hai.
Trilok
महावीर का 'म' कहता है मन का संयम बना रहे, महावीर का 'हा' कहता है हाथ दया से सना रहे। महावीर का 'वी' कहता है वीर भक्त इंसान बने, महावीर का 'र' कहता है रत्नाकर रसखान बने।। प्रभु महावीर जन्म कल्याणक की शुभकामनाएं mahavir jayanti
mahavir jayanti
read moreRanu
happy mahavir jayanti ©Ranu #MahavirJayanti mahavir jayanti
#MahavirJayanti mahavir jayanti
read moreRavi Kumar (AB369)
सत्य मार्ग होता कठिन, हिम्मत कभी न हार, धृति धैर्य और धर्म धरो, बनना न लाचार ।। सुगम मार्ग पकड़ो सदा, अड़चन का कर त्याग, मंजिल भी मिल जायेगी, समय रहे हो जाग ।। कुसंगत में बिगड़ो नहीं रहो प्रबुद्ध इंसान, कुमार्ग गर चल गये, मिले सदा अपमान।। राह भटक गर तुम गये, मिले कहाँ फिर ध्येय, संयम नियम नियमित रहे कर्मठ बने अजेय ॥ अंत समय तक ज्ञान ही, सत्य कराता भान, दिशा सही यदि रही तो जगत दृश्य पहचान।। मार्ग है यदि सत्य का सुखद होय परिणाम, असत्य सदा त्याज्य है, बनना सभ्य महान ।। फकीर दिखे हैं राह में, अलग अलग धर वेश, कपटी आवरण से ढ़के,छले आज हैं देश ।। पथप्रदर्शक जो बने गुरुवर सम ही जान, उचित मार्ग पर ले चले, उसका कर सम्मान। । ©Ravi Kumar (AB369) #mahavir#jayanti#ravi369
Prince Kundiyal
May Lord Mahavir bless you abundantly and fill your life with the virtue of truth nonviolence and external compassion Happy Mahavir Jayanti ©Prince Kundiyal #MahavirJayanti Happy Mahavir Jayanti
#MahavirJayanti Happy Mahavir Jayanti
read moreShikhar
jo dusro ka bhala krta hai bhagwan usska bhala krta hai ©Shikhar #MahavirJayanti happy mahavir jayanti
#MahavirJayanti happy mahavir jayanti
read moreNamo Jain
त्रिशला के नंदन के चरणों में प्यार भरा वंदन है मेरा, 14 सपन देखे त्रिशला मईया ने जब जन्म हुआ तेरा, कुंडलपुर नगरी में जन्म हुआ तीर्थकरो में पूरी दुनिया ने जपा नाम तेरा, प्रभु तुम दयालुता और सहनशीलता के प्रतीकाष्ठा की तुम मूरत हो, आज के वर्तमान को वर्धमान की तुम जरूरत हो, इस दुनिया से हिंसा, पाप, सुधर्म, को मिटाना था प्रभु इसलिए तुम्हें धरती पर आना था, इस राजा और रंक के बीच का भेद मिटाना था और इसलिए प्रभु को सब छोड़कर जंगल में जाना था, कही लड़ते राजा राज पाठ के लिए, कहते वो की हिंसा पाप से राज जीते जाते है , और एक तरफ प्रभु हमरे जिन्होंने राज कुल में जन्म लिया राज पाठ को ठुकराया था, प्राणियों के कल्याण के लिए वैराग्य को अपना जीवन बनाया था, प्रभु ने जैन धर्म के गौरव को बढ़ाया था , दिगम्बर रूपी नग्न अवस्था को अपनाया था, संसार ने भी देखा था कैसे बटक रहे तीर्थकर खुद तीरथ की तलाश में कहा खो गए वो आज के अंधकार में, घनघोर जंगल था बहुत मगर ना डग- मंगाए उद्धार, फिर प्रभु ने दिया ये सात सूत्र का धार :- अन्हिंसा, सत्य, अचौर्य,ब्रहाचर्य, अपरिग्रह, तप, संयम, और ज्ञान, करलो जीवन में प्रभु के पद चिन्हों को उत्तार , जभी होगा तुम्हरा आत्म कल्याण । Happy Mahavir jayanti Jai Jinendra
Happy Mahavir jayanti Jai Jinendra
read morevidya jain
वैशाली के कुंडलपुर को तूने पावन किया, सौभाग्य उन '१४ स्वप्नों' का,तेरे आगमन का जिसने संकेत दिया, वो' मिट्ठी' भाग्यवान हुई,तेरे चरणों को जिसने स्पर्श किया, वो 'वक्त' भी खुदको धन्य समझें,जिसमें महावीर ने जन्म लिया। सभी सुख आंगन उनके, ईश्वर ने बरसाया, फिर क्यों महलों का सुख छोड़, वन में जीवन बिताया, 'पेड़ पौधे' भी थे हैरान,पर साथ खूब निभाया, क्या थी उनकी तलाश,जिसने वर्धमान उन्हें बनाया। जीवन की ठोकर खाते,पग पग साहा अपमान, क्षमा और धर्य से उनके , पिग्ले कितने हैवान। वो 'keel' का हृदय भी कांपा था,जिससे गायल हुए महावीर के कान, वो 'sal' वृक्ष भी समृद्ध हुआ,जहा मिला उन्हें केवल ज्ञान। फिर, अहिंसा को दिलाई पहचान, क्षमा बना सर्व श्रेष्ठ दान, अन्धकार ने गुटने टेके,झुका ये अज्ञान🙏 तो चलो गीतों के संग आज करे उनके गुणगान😊 -vidyajain mahavir jayanti special poem ✍️❤️
mahavir jayanti special poem ✍️❤️
read more