Find the Latest Status about ईमानदारी की कहानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ईमानदारी की कहानी.
Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma
एक बार की बात है कि एक परिवार था वो सब ईमानदार थे। उनके घर में गरीबी का बसेरा था और उनका जीवनयापन बड़ी मुश्किल से होता था कभी कभी तो भूखे पेट सो जाते थे क्योंकि जो तनख्वाह मिलती थी वो तो महीने के अंत से पहिले ही ख़तम हो जाती थी क्यों की कम तनख्वाह मिलती थी अब एक रात की बात थीं की उस दिन रात को उनके घर में चोर घुस आया उसने सोचा कि ये पुलिसवालों का घर है तो यहां बहुत सारा माल मिलेगा क्योंकि पुलिसवाले तो घूसखोर होते हैं और पकड़ में आ भी गया तो दे ले कर रफा दफा हो जायेगा, ये सोच कर उस रात को वो घर में घुसा उसने देखा कि जो उसने सोचा कि मैने सोचा ऐसा कुछ नहीं है तभी उसे आवाज आई कि मां मुझे भूख लग रही है और वो रोने लगा मां ने कहा कि बेटा अब तो रात हो गई है कल तुझे खाना खिला दूंगी और पानी पिला कर सुला देती हैं और भगवान को कहती हैं कि क्या ये ईमानदार होने की सजा है पर फिर भी हम खुश हैं जो करता है अच्छा करता है ये सुन और देख कर उस चोर का मन पसीजने लगा घबराहट में उससे सामान छूट गया ये आवाज़ सुन कर दोनो पति पत्नी बाहर आ गए देखा तो वो चोर उसके पाव में गिर पड़ा और कहने लगा आज से तू मेरी बहन है ये सामान है वो तू रख ले और बच्चो को खाना खिला और ये जो धन है उनसे उनका पालन पोषण कर पर उस महिला ने मना कर दिया कि अगर हमें बेईमानी का धन कमाना होता तो आज हमारे पास बहुत पैसा होता हमें नहीं चाहिए तब उस पति ने उसका चेहरा देखा तो हक्का बक्का रह गया कि ये वहीं चोर है जिसको पुलिस को तलाश थी और इनाम था तब उस महिला ने कहा कि तुमने मुझे बहन कहा है तो बात मानो ये गलत काम छोड़ दो तब उसने वचन दिया कि में ये गलत काम छोड़ दूंगा तब उसके पति को बोला की मुझे अरेस्ट कर ले चलो और उसे जेल ले गए और उससे पूछा तो उसने बताया कि जब ये परिवार ईमानदारी से भूखे रहकर जीवन बिता सकते है तो में क्यों नहीं इसलिए मैने आत्मसमर्पण किया और कहा इन्हे इनकी ईमानदारी का इनाम मिलना चाहिए जिसने मेरा हृदय परिवर्तन कर दिया ©Chandrawati Murlidhar Sharma ईमानदारी लोगों कहानी# रातकी बात#कहानी
ईमानदारी लोगों कहानी# रातकी बातकहानी
read moreRakhi Yadav
मेहनत और ईमानदारी की कमाई का पैसा व्यर्थ नहीं जाता हैंI इस पैसे से घर में हमेशा बरकत होती हैंI ©Rakhi Yadav मेहनत और ईमानदारी की कमाई
मेहनत और ईमानदारी की कमाई
read moreSoniya Sharma (Sonu sharma)
अगर किसी के मन पसन्द बनना है, तो दो चीज़ होना जरूरी है। सच्चाई और सफाई ©Soniya Sharma (Sonu sharma) #ईमानदारी #दिल की सच्चाई#मन की सफाई....
Dipti Patel (Jalebi)
#StoryOfHonesty कहानी ईमानदारी की। #Trending Hiyan Chopda Drsantosh Tripathi PREETI AGGARWAL Anshuman tripathi Anshu writer
read moreSandeep kumar Sakhawar
पानी की एक बूंद ही सही लेकिन सागर में मिलने की काबिलियत रखती है वैसे ही ईमानदारी गरीबों में ही सही लेकिन बेईमान करोड़पतियों से अधिक ईमानदारी अच्छाई के पुजारियों को काफी पसन्द आती है ©Sandeep kumar Sakhawar ईमानदारी
ईमानदारी
read moreAjay Raja
ईमानदारी एक मेंहगा शोंक है, जिसे रखना हर किसी के बस की बात नही होती है। ©Ajay Raja ईमानदारी
ईमानदारी
read more