Find the Latest Status about पीली सरसों के उपाय from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पीली सरसों के उपाय.
Shishpal Chauhan
खिल रही खेतों में सरसों पीली पाली, मंद मंद हवा चले शीली शीली। सोने सी धरती लगे प्यारी प्यारी, महक रही क्यारी क्यारी। ईश्वर करे सबकी रखवारी, उसी के हाथ में है बागडोर हमारी। फूलों पर मधुमक्खियां भिंन भिंन ढेर सारी, जैसे धरती पर जन्नत उतारी। पहाड़ की आभा लगे मन को न्यारी, खुशियां मनाने की करो तैयारी। ©Shishpal Chauhan #पीली सरसों
#पीली सरसों
read moreडॉ. विनोद मेहरड़ा
#DearZindagi ये पीले पीले फूल सरसों के और वह महक तुम्हारी...... पीले फूल सरसों के
पीले फूल सरसों के
read moreRambahadur Yadav
बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो, धूप आये तो सरसों पीली न हो, ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि, तेरी याद आये और पलकें गीली न हों। बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो, धूप आये तो सरसों पीली न हो,
बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो, धूप आये तो सरसों पीली न हो,
read moreAnjana Gupta Astrologer
होली के उपाय अंजना ज्योतिषाचार्य 1.नारियल ओर नींबू एक कागज की पूडिया के अंदर राई बांध लेवे जिसको काली सरसों भी कहते हैं कुछ नमक सादा या काला जो उपलब्ध होे उन सभी को एक साथ बांधे ओर पूरे मकान के अंदर सात बार घुमाए जो बीमार रहते हैं। 2.घर के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में देशी घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए । होली की ग्यारह परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए। 3.होली पर पूरे दिन अपनी जेब में काले कपड़े में बांधकर काले तिल रखें। रात को जलती होली में उन्हें डाल दें। यदि पहले से ही कोई टोटका होगा तो वह भी खत्म हो जाएगा। 👉 होली दहन के दूसरे दिन होली की राख को घर लाकर उसमें थोडी सी राई व नमक मिलाकर रख लें। इस प्रयोग से भूतप्रेत या नजर दोष से मुक्ति मिलती है। नवग्रह बाधा के दोष को दूर करने के लिए होली की राख से शिवलिंग की पूजा करें तथा राख मिश्रित जल से स्नान करें। 👉 होली वाले दिन किसी गरीब को भोजन अवश्य करायें। 👉 होली की रात्रि को सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाकर पूजा करें व भगवान से सुख - समृद्धि की प्रार्थना करें। इस प्रयोग से बाधा निवारण होता है। 👉 राहु का उपाय - एक नारियल का गोला लेकर उसमे अलसी का तेल भरकर..उसी में थोडा सा गुड डाले..फिर उस नारियल के गोले को राहू से ग्रस्त व्यक्ति अपने शारीर के अंगो से स्पर्श करवाकर जलती हुई होलिका में डाल देवे. पुरे वर्ष भर राहू से परेशानी की संभावना नहींहै। होली के उपाय
होली के उपाय
read more