Nojoto: Largest Storytelling Platform

New करवा चौथ पूजा थाली Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about करवा चौथ पूजा थाली from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, करवा चौथ पूजा थाली.

Stories related to करवा चौथ पूजा थाली

Pawan

करवा चौथ की थाली

read more

हेयर स्टाइल by mv

#करवा चौथ की पूजा#

read more

BRIJESH KUMAR

करवा चौथ #करवा चौथ #Nojoto hindi

read more
काश इस करवाचौथ  कहता था चाँद जब बेपनाह मुह्होबत थी,
दिल के आसमाँ से गिरा दिया जब से नफ़रत हुई...
           ब्रजेश कुमार करवा चौथ
#करवा चौथ
#nojoto
#Nojotohindi

सुशील राय "शिवा"

करवा चौथ

read more
हाथों में रच गई मेहंदी
पांव में सज गई पायल
चमक रही बिंदिया
सजनी को इंतजार है 
अपने 'चांद' की
नाम तो उसका है 'करवा' 
पर रस घोलता है 'मीठा'

सिंदूर दमक रहा है माथे पर 
वो पहचान है
उसका गर्व है
मान है मर्यादा है
उसकी अस्मिता का रक्षक भी है 
निगाहें जो उठे कातिल
उसके लिए तलवार है
तरकश की तीर है
हरता वो हर पीर है

दोस्त बनकर हंसाए
माता-पिता की तरह डांटे
बहन जैसे गलत-सही
ऊंच-नीच समझाए
वो हरदम रखे सलामत
करता हूं मैं यही कामना
समस्त माताओं-बहनों, दोस्तों को
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामना।।

©सुशील राय "शिवा" करवा चौथ

R M Sargam

करवा चौथ

read more

HøT_Bõy_Øm

करवा चौथ

read more
 करवा चौथ

www.pkr

करवा चौथ

read more
चाँद बदली से बाहर 
निकलने को बेताब है,
करवा चौथ के दिन पिया
तू ही मेरा आफत़ाब है । करवा चौथ

govind bundelkhandi

करवा चौथ

read more
नयी आस जगाता करवा चौथ

नयी आस जगाता करवा चौथ
प्यार का एहसास कराता करवा चौथ
भूखा रहना ही कोई करवा चौथ नहीं
प्रेम संबंधों की वर्षगांठ मनाता करवा चौथ

वह शादी में कौन सी साड़ी लाए थे
वह कार में या घोड़ी पर चढ़कर आए थे
कब उनसे टकराव हुआ
कब क्या लेकर वह मुझे मनाने आए थे
यह याद दिलाता करवा चौथ
प्रेम संबंधों की वर्षगांठ मनाता करवा चौथ
याद आ गईं सासू मां
सारा दिन संग्राम मचाया था
वो और मैं चुपचाप शर्म की चादर ओढ़े बैठे थे
मां ने जिद करके उनको बाहर से घर बुलवाया था
भूले बिसरे लम्हों की याद दिलाता करवा चौथ
प्रेम संबंधों की वर्षगांठ मनाता करवा चौथ
यह बूटे वाली साड़ी
रिक्कू जब पेट में था तब की है
यह पर्पल साड़ी देवर ने दिलवाई थी
ये गोटे वाला लहंगा महँगा है
यह कहकर तुम टाल गए थे
मैं बहू नहीं मैं बेटी थी पापा की
पापा ने तुमसे डांट डांट मंगवाई थी
सतरंगी रिश्तो की याद दिलाता करवा चौथ
प्रेम संबंधों की वर्षगांठ मनाता करवा चौथ
छूट्टन की शादी वाली साल
तुम मुझसे रूठ गए थे
गुस्से में जिज्जी के घर जाकर बैठ गए थे
जिज्जी को जब पता चला
तो उनके गुस्से के आगे
तुम्हारे छक्के छूट गए थे
हर संग जरूरी जीवन में
यह एहसास कराता करवा चौथ
प्रेम संबंधों की वर्षगांठ मनाता करवा चौथ
वो तंगी वाले दिन हैं याद मुझे
वो सुंदर सी सस्ती साड़ी तुम लाए थे
मैं बिफर न जाऊं मैं रूठ न जाऊं
देने से पहले तुम कई बार सकुचाए थे
कई कई सालों के बाद
मुझको तुमसे ये कहना है
मैं मुरली तुम अधर हमारे
मुझे संग तुम्हारे रहना है
भूली बिसरी यादोंको
नया रंग चढ़ाता करवा चौथ
प्रेम संबंधों की वर्षगांठ मनाता करवा चौथ

नयी आस जगाता करवा चौथ
प्यार का एहसास कराता करवा चौथ
भूखा रहना ही कोई करवा चौथ नहीं
प्रेम संबंधों की वर्षगांठ मनाता करवा चौथ करवा चौथ

govind bundelkhandi

करवा चौथ

read more
नयी आस जगाता करवा चौथ

नयी आस जगाता करवा चौथ
प्यार का एहसास कराता करवा चौथ
भूखा रहना ही कोई करवा चौथ नहीं
प्रेम संबंधों की वर्षगांठ मनाता करवा चौथ

वह शादी में कौन सी साड़ी लाए थे
वह कार में या घोड़ी पर चढ़कर आए थे
कब उनसे टकराव हुआ
कब क्या लेकर वह मुझे मनाने आए थे
यह याद दिलाता करवा चौथ
प्रेम संबंधों की वर्षगांठ मनाता करवा चौथ



याद आ गईं सासू मां
सारा दिन संग्राम मचाया था
वो और मैं चुपचाप शर्म की चादर ओढ़े बैठे थे
मां ने जिद करके उनको बाहर से घर बुलवाया था
भूले बिसरे लम्हों की याद दिलाता करवा चौथ
प्रेम संबंधों की वर्षगांठ मनाता करवा चौथ


यह बूटे वाली साड़ी
रिक्कू जब पेट में था तब की है
यह पर्पल साड़ी देवर ने दिलवाई थी
ये गोटे वाला लहंगा महँगा है
यह कहकर तुम टाल गए थे
मैं बहू नहीं मैं बेटी थी पापा की
पापा ने तुमसे डांट डांट मंगवाई थी
सतरंगी रिश्तो की याद दिलाता करवा चौथ
प्रेम संबंधों की वर्षगांठ मनाता करवा चौथ

छूट्टन की शादी वाली साल
तुम मुझसे रूठ गए थे
गुस्से में जिज्जी के घर जाकर बैठ गए थे
जिज्जी को जब पता चला
तो उनके गुस्से के आगे
तुम्हारे छक्के छूट गए थे
हर संग जरूरी जीवन में
यह एहसास कराता करवा चौथ
प्रेम संबंधों की वर्षगांठ मनाता करवा चौथ


वो तंगी वाले दिन हैं याद मुझे
वो सुंदर सी सस्ती साड़ी तुम लाए थे
मैं बिफर न जाऊं मैं रूठ न जाऊं
देने से पहले तुम कई बार सकुचाए थे
कई कई सालों के बाद
मुझको तुमसे ये कहना है
मैं मुरली तुम अधर हमारे
मुझे संग तुम्हारे रहना है
भूली बिसरी यादोंको
नया रंग चढ़ाता करवा चौथ
प्रेम संबंधों की वर्षगांठ मनाता करवा चौथ

नयी आस जगाता करवा चौथ
प्यार का एहसास कराता करवा चौथ
भूखा रहना ही कोई करवा चौथ नहीं
प्रेम संबंधों की वर्षगांठ मनाता करवा चौथ करवा चौथ

Anjali Srivastav

करवा चौथ

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile