Find the Latest Status about lukai lukdaina bhawana man ka lyrics from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, lukai lukdaina bhawana man ka lyrics.
Deepak Kumar
मां का घर बरसों बीत गए, उस घर से विदा हुए। बरसों बीत गए, नई दुनियां बसाए हुए। फिर भी याद आते हैं वो पल, जो हमने थे वहां बिताए हुए। रम गई हूं इस नई ज़िंदगी में, घर, परिवार, और बच्चों की खुशी में। फिर भी जब भी आता है, नाम मां के घर का, खो जाती हूं उस घर की कहानी में। कुछ पुरानी बातें, कुछ पुरानी यादें, ज़िंदा है आज भी, वो कहीं, कुछ रिश्तें-नाते। फुरसत में ही सही, कुछ पल के लिए ही सही, चाहती हूं जीना, फिर से वही ज़िंदगी, ये मेरी तमन्ना ही सही। कितना भी बसा लो अपना घर, पर याद आता है, मां का घर। खुद बन कर भी मां, याद आती है सिर्फ़ अपनी मां। ©Samrat man ka Ghar
man ka Ghar
read moreसाहेब अलीगढ़ी ।।।
लड़की का मन समझना मुश्किल है क्यूँ कि वो साहिल को डुबो भी सकती है क्यूँ कि उसमें समुद्र सी अथाह गहराई भी है क्यूँ कि उसमें पथ भी है पथ भटकाव भी है क्यूँ कि उसमें चंचलता केसाथ ठहराव भी है क्यूँ कि कठोरता के साथ उसमें मधुरता भी है क्यूँ कि सहरा के साथ उसमें महफ़िल भी है क्यूँ कि वो गुमराह भी है उसमें मंजिल भी है क्यूँ कि साहेब अलीगढ़ी ।।। 04/05/202÷ ©साहेब अलीगढ़ी ।।। #Ladki#ka#man