Find the Latest Status about नरु गोपाल बाउल गान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नरु गोपाल बाउल गान.
Chintoo Choubey
घर- घर बाजे बधाई,......2 पधारे अवध रघुराई,सखी.....2 दीप जलाओ, मंगल गाओ...... चहुँ ओर फैली कुशलाई,सखी घर-घर बाजे बधाई....... अंगना धुलाओ, चौका सजाओ, छप्पन भोग लगाओ सखी,....... घर-घर बाजे बधाई........2 सखी, मोहनी सूरत, मर्यादा की मूरत, वो ऐसे धनुर्धारी सखी, घर-घर बाजे बधाई......2 चंदन लगाओ, कुंकुम लगाओ, थोड़ा सा कजरा लगाओ सखी,घर-घर बाजे बधाई.... है तो ऐसे बड़के भैया, चारों भैया में मनोहारी सखी, घर-घर बाजे बधाई...........2 चरण पखरो,थकन मिटावो, चर्नामृत से बली-बली जावो नैनन में अपनी बिठावो सखी,..... घर-घर बाजे बधाई.......2 हनुमत भी आए सीता जी भी आए, कुल को सादर कराओ सखी,... घर-घर में बाजे बधाई........2 मंगल गान
मंगल गान
read moreGovind Pandram
सुबह सुबह पूरब में देखो, अत्यंत मनोरम नजारा.. सूर्य की रौशन किरणों से, रौशन हुआ जग सारा.. वसुंधरा में हरियाली की, अनुपम छटा बिखर गई.. जल वायु से पोषित होकर, बाग में कलियाँ निखर गई.. शुरू हो गया फूलों पर, भौरों का आना-जाना.. एक सुमन से दूजे सुमन पर, तितलियों का मंडराना.. तरु की झुकी डालियों पर, कोयल लगे है गाने.. वन से नदियाँ गमन कर रहे, सागर तट तक जाने.. देख सुबह की प्रथम किरण, ओझल हुए सितारे.. फिर से रात की तलाश में, नभ से निकल गये सारे.. इस रंगबिरंगी दुनियाँ के, देखने मंजर प्यारे.. सुबह हुई फिर निन्दियाँ से, जागे नैन हमारे... 'सुप्रभात ' गोविन्द पन्द्राम #सुप्रभात "गान"
#सुप्रभात "गान"
read more