Find the Latest Status about भागेला रूस के from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भागेला रूस के.
Ek villain
यूक्रेन पर चढ़ाई करने के बाद रूस ने जिस तरह उससे बातचीत करने की इच्छा जताई है उससे यही संकेत मिला कि देर से ही सही उसे यह समझ आया कि यदि लड़ाई लंबी खींची तो उसे लेने के देने पड़ सकते हैं यूज कोई याद रहता तो बेहतर होता कि अफगानिस्तान में अपना अध्यापक जताने की कोशिश में ही सोवियत संघ का विकराल हुआ था फिलहाल यह कहना कठिन है कि भूत और युगीन के बीच कोई सार्थक बातचीत हो पाती है या नहीं देती लिए समय की मांग की बहुत जरुरत है वार्ड से ही मसले का हल निकलेगा जंग से मसले सुलझते नहीं बल्कि वो लगते हैं और आज युग में तो उसे सारी दुनिया कहीं अधिक प्रभावित होती यही एक दिखते हैं कि उधर यूज़ यूक्रेन हम लेने विश्व शांति को खतरे में डालने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के समक्ष तब गंभीर संकट खड़ा कर दिया है जब वह कोविड-19 से ऊपर ही रही थी सच तो यह है कि खुद रूस की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा संकट पैदा हो गया है इस बार उसके लिए अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के प्रतिबंध का सामना करना आसान नहीं होगा क्योंकि उसे अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग तंत्र से भी बाहर करने की तैयारी हो रही है मेरी रूस भारत के जरिए समस्या का समाधान निकालने के प्रति वास्तव में गंभीर है तो उसे यूक्रेन पर हमला रोकने होंगे इसका कोई मतलब नहीं है यूक्रेन को बातचीत की दावत देने के साथ ही उसे दवाई करने में भी जुटा रहे फिलहाल वो यूं ही कर रहा है ऐसे में इसके रातों के प्रति संदेह होना स्वाभाविक है जो कि वर्तमान परिस्थिति में यूक्रेन के लिए रोज पर भरोसा करना कठिन है ©Ek villain #रूस के इरादे ठीक नहीं #Rose
KAVI सaगaर
ना जाने ये जंग लाये गई क्या रंग ये गलतफहमी हैं कि लोग तुम को बोलेगे दबंग ना जाने कितने घर से जायेगे ओर कितने जाएगे श्मसान किसी को मार के मिले ऐसी भी क्या पहचान माना दोनों ही देश लोग कर रहे है अपना काम एक दूसरे को मार कर ना बनाएं अपना नाम ©सaगaर chauhan रूस और यूक्रेन के लिए कुछ लाइने #selflove
रूस और यूक्रेन के लिए कुछ लाइने #selflove
read moreEk villain
रूस ने यूक्रेन की राजधानी की गई समेत अन्य शहरों पर हमला करने ना केवल अपनी हदें पार की है बल्कि अपनी तानाशाही भरे रवैए का परिचय दिया है इसका असर कम है बेलगाम दिख रहा है रूस अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के आर्थिक प्रतिवेदन सिर दर्द कैसे फट जाएगा इसलिए ऐसा कोई पहल जाना चाहिए जिससे वे बातचीत के जरिए मसले का हल निकालने को तैयार हो ऐसी किसी पहल में भारत को भी भागीदार बनना होगा क्योंकि यदि रोग ऋण संकट में गहराया तो देश की अर्थव्यवस्था के समक्ष में पैदा होने के साथ ही चीज को भी बल मिलेगा तो पहले ही हमारी सीमाओं पर अखंड भारत के रक्षा की है ©Ek villain #बेलगाम रूस #Nofear
kamal gururani
ये कौन लोग हैं जो बम बनाते हैं ? इनसे अच्छे तो कीड़े है जो रेशम बनाते हैं। (अज्ञात) ©kamal gururani #यूक्रेन #रूस #युद्ध
Sarita Malik Berwal
बारूद के ढेर पे बैठी है दुनिया इसे चिंगारी ना दिखाओ ये आग जला देगी सबको बस इस आग को बुझाओ ©Sarita Malik Berwal #रूस-यूक्रेन युद्ध
#रूस-यूक्रेन युद्ध
read moreAnuradha Vishwakarma
-सोवियत संघ के गणराज्य (1956-1991 ). - सोवियत रूस का विघटन के बाद 15 हिस्सो में विभाजित हुआ जो इस प्रकार है. -26 जुलाई 1991को इसका विभाजन हुआ. 1.देश 2.राजधानी 3.झंडा इस प्रकार है.... jhankiom vishwakarma #river रूस का विघटन
#river रूस का विघटन
read moreAnuradha Vishwakarma
मैनरहाम रेखा: सोवियत रूस और फ़िनलैंड के बीच की रेखा है | jhankiom vishwakarma #Wish मैनरहीन रेखा: सोवियत रूस और फ़िनलैंड के बीच की रेखा है |
Wish मैनरहीन रेखा: सोवियत रूस और फ़िनलैंड के बीच की रेखा है |
read more