Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सरकार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सरकार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सरकार.

lightining deep

#सरकारी_दफ्तर #सरकारी_नौकरी #सरकारीकर्मचारी एक प्रयास हास्य व्यंग रचना पर आशा करता हूं कि आप सभी को पसंद आएगी #BookLife

read more
सरकारी दफ्तर

ये दफ्तर सरकारी धरम खाता है
यहां हमें कहा कोई पूछने आता है
जो आओगे तुम कुछ काम से
सांस तो लेने दो भैया थोड़ा आराम से
अब बताओ क्या समस्या है
क्या हम निदान कर सकते हैं
ये काम काउंटर नंबर 3 पर होगा
यहा खड़े रहने से न कुछ हल होगा
3-4 और 5-6 काउंटर पर हम ऐसे ही दौड़ाते हैं
ज्यादा बोलोगे तो काम नहीं होगा
ये कह कर हम तुमको डराते है
जो कहोगे सारी त्रुटी सही कर दी 
तो ओवरराइटिंग करके बड़ी समस्या खड़ी कर दी
ये लो नया फॉर्म और हम जाते हैं
1-2 घंटे में खाना खा के हम बस अभी आते हैं
ओहो अब तो जाने का समय हो गया
तुम्हारा काम तो अभी अधुरा ही रह गया
ऐसा करो तुम कल आना
यही बात हम कल फिर दुहराते हैं
 ये दफ्तर सरकारी धरम खाता है
 यह हमें कोई पूछने नहीं आता है

©lightining deep #सरकारी_दफ्तर
 #सरकारी_नौकरी 
#सरकारीकर्मचारी 
एक प्रयास हास्य व्यंग रचना पर
आशा करता हूं कि आप सभी को पसंद आएगी


#BookLife

गौरव उपाध्याय 'एक तलाश'

सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरी के चक्कर में
एक लड़का छोड़कर अपना घर
रहता है वो आठ बाई दस के खोली में
खाता है कभी पके कभी अधपके भोजन को
इन सब तकलीफों को सहकर 
सबकुछ भूलकर...
डूब जाता है वो
मोटी मोटी किताबों के पन्नो में
दौड़ता भागता है वह
एक दुकान से दूसरे दुकान पर
कभी फोटोकॉपी के लिए 
तो कभी किताब और मैगज़ीन के लिए..!
समय और घर से आए खर्चे 
दोनों के हिसाब को बनाए रखने का
हरसम्भव प्रयासरत रहता है
मगर कभी समय कम हो जाता है
तो कभी पैसा ही खत्म हो जाता है..!
वह जीवन के तमाम सुखों से
विरक्त होकर भी पाल लेता है
चाय पीने की लत 
या यूँ कहो की चाय की टपरी पर भी
वह करता है पढ़ाई 
देश की राजनीति पर चर्चा करके
तो कभी आर्थिक नीतियों का विश्लेषण करके
या फिर वह एक तलाश करता है
देश के बाह्य और आंतरिक सुरक्षा को
मजबूत बनाने के मार्ग को..!
बेरोजगारी के बाजार में
बेरोजगारों को देखकर
पन्ने पलटता है वह
रोजगार समाचार पत्र के
खोजता है नई नई वेकैंसी को
जो आई रहती है
सरकारी नौकरी डॉट कॉम में...!
तरह तरह के आवेदन करके 
देर रात तक जगकर
वो करता है कम्पीटीशन की तैयारी...!
वह दौड़ता है भारत के हर प्रान्त में
नौकरी की पाने की परीक्षा देने के लिए
मगर कभी पेपर लीक हो जाता है
तो कभी पेपर की तारीख बढ़ा दी जाती है
अगर परीक्षा हो भी गई तो
परिणाम आने में भी वर्षों लग जाते हैं
तो कभी असफल हो जाता है....!
इतना सबकुछ होकर भी
वो एक बार कसता है फिर से कमर को
कैद कर लेता है खुद को....
उसी आठ बाई दस के कमरें में सबकुछ भूलकर
करता है जमकर तैयारी एक नए सिरे से
खो जाता है फिर से मोटी मोटी किताबों में
वही रोजगार समाचार पत्र के पन्ने पलटने को
नौकरी डॉट कॉम में नौकरी देखने को
फिर से एक नया आवेदन करने को
क्योंकि होती है एक उम्मीद 
नजर आती है आशा की कोई किरण कि
नौकरी पाने की उसकी 'एक तलाश'
एक न एक दिन जरूर पूरी होगी....
एक न एक दिन जरूर पूरी होगी....
एक न एक दिन जरूर पूरी होगी....

© गौरव उपाध्याय 'एक तलाश' #reading
#सरकारी 
#नौकरी
#सरकारी_नौकरी

Brajesh Kumar Bebak

दहेज़ की समस्या हमने खुद खड़ी की है #दहेज #सरकारीनौकरी #बाबू #सरकारीमास्टर #सचिव

read more

Ram Kumar Baiga

भारत राष्ट्र समिती महाराष्ट्र

आम्हाला व्यवस्था बदलायची आहे.. -------------------------- आम्ही व्यवस्थेचे विरोधक आहोत सरकारचे नाही आम्हाला व्यवस्था बदलायची आहे सरकार

read more
आम्हाला व्यवस्था बदलायची आहे.. 
-------------------------- 
आम्ही व्यवस्थेचे विरोधक आहोत 
सरकारचे नाही 
आम्हाला व्यवस्था बदलायची आहे 
सरकार नाही 
आम्ही पंतप्रधानांच्या विरोधात बोलतो 
मोदींच्या नाही 
आम्ही मुख्यमंत्र्यांच्या विरोधात बोलतो 
ठाकरेंच्या नाही 
आम्ही विरोध करतो सरकारच्या 
चुकीच्या धोरणांना 
सरकारला नाही 
पर्यायानं सरकारचे विरोधक आसलो तरी 
विरोधकांचे समर्थक नाही 
आम्हाला व्यवस्था बदलायची आहे 
सरकार नाही 
कारण............
आमचा बळी व्यवस्थेने घेतला आहे 
सरकारने नाही 

    श्री संतोषभाऊ पाटिल - 7666447112 
शिवार शेतकरी माझा मुख्य संपादक आम्हाला व्यवस्था बदलायची आहे.. 
-------------------------- 
आम्ही व्यवस्थेचे विरोधक आहोत 
सरकारचे नाही 
आम्हाला व्यवस्था बदलायची आहे 
सरकार

Adbhut Alfaz

सरकार भारत के मतदान पर्व का प्रकटीकरण मुबारक हो,
लोकतंत्र के पुण्य पलों की पहली किरण मुबारक हो !
संसदीय कीर्तिवर्धक अटलजी के स्वर्णिम शब्द दोहराइए😍
“सत्ता का खेल तो चलेगा,सरकारे आएगी,जाएगी,पार्टियाँ बनेगी,बिगड़ेगी,
मगर ये देश रहना चाहिए,इसका लोकतन्त्र अमर रहना चाहिए🇮🇳🙏”
*#Verdict2019* #सरकार_2019

VED PRAKASH 73

बाबा ब्राऊनबियर्ड

छुड़वाकै काले धंधे मेरे 
खुद जुर्म संगीन करण लाग री है ..

ज़िसकी खातीर मेरे यारां न कदे सरकारी स्कुल आले जंगले पाड़ के बेच दिये थे,,
वा आज कल रात किसे ओर ki रंगीन करण लाग री है !!

#P2_मील #सरकारी_स्कुल_आले_जंगले ..

कवि शिवा "अधूरा"

Alcohol आज कल ठेके पर भीड़ देख कर ऐसा लगता है,
मानो राज्य सरकार गरीब है,और जनता अमीर,
सरकार भूखों को खाना तो दे रही है,
लेकिन प्यासों से वसूल कर ।
शिवा अधूरा #सरकार_की_गरीबी

Vijay Vidrohi

जो लोग सरकारों के साथ खड़े हैं
और सरकार के हर फैसले को सही मानते हैं,
वो मतलबी हैं , या लालची हैं या फिर कायर हैं।
 वो देशभक्त नहीं हो सकते।
देशभक्त नेताओं की या सरकारों की 
चापलूसी नहीं करता, और वो गलत फैसलों का 
विरोध भी करता है। वो देश के साथ होता है।
क्योंकि सरकारें तो आती जाती रहती है,
 देश हमेशा रहेगा।
जय भारत! जय संविधान!

©Vijay Vidrohi #सरकारें_तो_आती_जाती_रहती_है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile