Find the Latest Status about बिजली कैसे बचाएं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बिजली कैसे बचाएं.
- Arun Aarya
इतनी बड़ी गुस्ताखी कैसे करें , मोहब्बत में हम चालाकी कैसे करें ! तुम्हें मान चुके हैं हमसफ़र अपना ,, तो अब घर के पसंद से शादी कैसे करें..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #heartout #कैसे करें
हिमांशु Kulshreshtha
कैसे सँवार लूं आज फ़िर अपने लम्हों को मैं, महज़ तसव्वुर करते ही तुम्हारे साथ गुज़रा हर मंज़र याद आता है…!!!!! ©हिमांशु Kulshreshtha कैसे...
कैसे...
read moreHeer
White उलझने बहुत है सुलझाए कैसे...? तुम पास नहीं तुम्हे बताए कैसे...? सवालों के उठ रहे तूफान...तुम ही बताओ जवाब मांगे किससे? ©Heer उलझने सुलझाए कैसे??
उलझने सुलझाए कैसे??
read moreParasram Arora
White खुदा और ईश्वर के नाम पर. कितने खून खराबे हुए और कितने उनके मुरीद और भगत नारे गाये उन्हें कैसे गिना जाए क्योंकि मरने के बाद कैसे पता लगे कौनसी लाश किस मजहब किस धर्म की थी और उन्हें किस आधार पर अलग अलग़ रखा जाय ©Parasram Arora कैसे गिना जाय?
कैसे गिना जाय?
read moreHeer
भाव बिना बाजार में तू मिले, न मोल बिना भाव हरी कैसे मिले, जो है अनमोल। अनमोल जगत में।। ©Heer हरी कैसे मिले!
हरी कैसे मिले!
read moreF M POETRY
White कैसे गुज़री है शब तू क्या जाने.. हिज़्र तेरा क़हर सा लगता है.. यूसुफ़ आर खान.. ©F M POETRY #कैसे गुज़री है शब
#कैसे गुज़री है शब
read moreSunil Kumar Maurya Bekhud
बिजली जब जी करता आ जाती हो बिना बताए जाती हो भीग पसीने से जाते हम तुम इतना तड़पाती हो तेरे आशिक जब से हम सब बाट जोहते रहतें हैं तेरे आते ही खुश होते जाने पर दुःख सहते हैं इतना कष्ट हुआ ना पहले जब तुमसे ना नाता था कोई भी मौसम आता था इतना नहीं सताता था बेखुद अब तो तुम बिन मानव बहुत अधूरा लगता है नींद नहीं आती रातों में रात रात भर जगता है ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #बिजली
Shishpal Chauhan
White मन बड़ा बैचेन है, सब ईश्वर की देन है। दिल लंबी आहें भरता है, दुनियादारी से डरता है। सूखा वृक्ष देखकर मन दुखी होता है, दिल बड़ा फिर रोता है। आंखें आसमान की ओर देख रही है, कब वर्षा होगी कह रही है। एक दिन वृक्ष हरा होगा, हरियाली से भरा होगा । रखो दिल में हजारों आशाएं, आओ निराशा को भगाएं। वृक्ष प्रकृति का अमूल्य धरोहर है, सबका जीवन बड़ा कठोर है। आओ धरा को हरा भरा बनाएं, खुशियां ही खुशियां लेकर आएं। अपना मानव धर्म निभाएं, लुप्त होती प्रकृति और पर्यावरण को बचाएं। ©Shishpal Chauhan #आओ वृक्ष बचाएं #शेयर_जरूर_करें #🎋🌴🌳🌲🎄
#आओ वृक्ष बचाएं #शेयर_जरूर_करें #🎋🌴🌳🌲🎄
read more