Find the Latest Status about किस्तों पर भुगतान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, किस्तों पर भुगतान.
R K Mishra " सूर्य "
nojoto घोटाले का भुगतान करो आपको चौबीस घंटे का समय दे रहा हूं फिर पूरा डिटेल्स यू ट्यूब पर मिलेगा ©R K Mishra " सूर्य " #भुगतान
HP
कुछ लोग कहते हैं पिछले जन्म का परिणाम है। ऐसे कैसे हो सकता है कि कर्म उस जन्म में और सजा इस जन्म में! बिना गलतियों के यहसास हुए बिना सजा कैसे भूग्ता जा सकता है! भुगतान
भुगतान
read moreAli Perwana
थोड़ी सी मोहब्बत देकर एक साथ इतनी सारी दर्द दे गए। अगर दर्द देना ही था तो कुछ किस्तों में देते। ©Ali Perwana किस्तों मे देते।
किस्तों मे देते।
read moreDr.Laxmi Kant trivedi (lucky)
बोले योगी जी बदल दो खेती अब बहुत हो गया गन्ना बहुत हो गई शक्कर अब सब्ज़ी की उपज करोना साल हो गया मिला न पैसे जो बेचा था गन्ना नेता जी के भाषण सुनकर कान हुए चौकन्ना बातेँ करके ग्यान बघारें करते आय किसान की दुगुना बहुत होगई शक्कर अब सब्जी की उपज करोना गन्ना भुगतान #leftalone
गन्ना भुगतान #leftalone
read more"Kumar शायर"
बीत गई ज़िन्दगी तीन किस्तों में, बचपन, जवानी, बुढ़ापा और कुछ माटी के रिश्तों में, जब उठा जनाजा खुद का दुसरो के कंधो पे, पल भर में ही खाक हुआ शरीर, बस कुछ लकड़ी के टुकड़ो में, यूँ ही करता है गुमान मानव, जैसे ले जायेगा सब कुछ अपने साथ, सफेद चादर और अरथी के बिस्तर में. ✍️✍️✍️ "Written:- By @ Umesh kumar" #ज़िन्दगी तीन किस्तों में,
#ज़िन्दगी तीन किस्तों में,
read moreबागी विनय
खवाब इतने महंगे... कि हम किस्तों मैं बिकते रहे.. हम किस्तों मैं बिकते रहे.. **
हम किस्तों मैं बिकते रहे.. **
read more_itni _si _baat _hai _vandana Upadhyay
एक अदद चश्में का फ्रेम बदलने में बिगड़ जाता हो ,जिस घर का बजट किस्तों में आती हो खुशियाँ जहाँ उम्र से पहले समझदार हो जातें हों बच्चे संवेदनशील हो जाती हो तमाम सोच जहाँ ढूंढ़ ली जाती हो छोटी- छोटी बातों में हीं अनहद खुशियाँ रहते हों बाखबर जहाँ एक-दूजे से सभी वहाँ होता है एक भरा -पुरा मध्यम वर्गीय परिवार || वंदना उपाध्याय ©वंदना उपाध्याय किस्तों में आती वंदना उपाध्याय #worldpostday
किस्तों में आती वंदना उपाध्याय #worldpostday
read moreAnil Kumar
अभी खर्च करें, बाद में भुगतान करें बाद में फ्रीचार्ज भुगतान के साथ ✔️ऑनलाइन और ऑफलाइन 25000+ पर खरीदारी करें ✔️ZERO प्रोसेसिंग फीस ✔️हर महीने तत्काल ब्याज मुक्त क्रेडिट प्राप्त करें ✔️अपने बिल भुगतान के लिए भुगतान करें ✔️मासिक चुकौती चक्र ✔️100% सुरक्षित एक-नल भुगतान अभी आवेदन करें: https://leads.banksathi.com/?h=S3Y3OUFkYTlyT1U5RG5qSi91VG9yZz09 ©Anil Kumar अभी खर्च करें, बाद में भुगतान करें बाद में फ्रीचार्ज भुगतान के साथ ✔️ऑनलाइन और ऑफलाइन 25000+ पर खरीदारी करें ✔️ZERO प्रोसेसिंग फीस ✔️हर
अभी खर्च करें, बाद में भुगतान करें बाद में फ्रीचार्ज भुगतान के साथ ✔️ऑनलाइन और ऑफलाइन 25000+ पर खरीदारी करें ✔️ZERO प्रोसेसिंग फीस ✔️हर
read moreविवेक कुमार मौर्या (अज्ञात )
किस्तों में मरने की सजा हमसे पूछिए, जिंदगी तो इस तरह बीत गयी कि आपसे ना मिल पाए। बिखरे बिना अब ये दिल जी नहीं सकता, समझते तो हम भी थे पर अब नहीं हम बस रुख सकता। हम तो खुद भी हार चुके हैं इस जिंदगी के खेल में, अब खुशी की खोज में अकेले ही मिलते हैं हम कहीं। बेइंतहाँ बदलावों की रफ्तार ने भी थमा दिया हमें, हमने तो निभाई थी इस दुनिया से मोहब्बत का सच्चा अर्थ। पर अब हर शख्स के पास खुद के दुख से ज्यादा फुर्सत है, समझने की दीवानगी का कोई शौक नहीं रहा। बातें तो बहुत होती हैं पर दिल की भावनाओं को कोई समझता नहीं, इसीलिए हमने अपनी आंखों में समेट लिया अपनी सबसे अंतिम ख्वाहिश को भी। किस्तों में मरने की सजा हमसे पूछिए, हम तो दिल में जगह नहीं रख पाए अपनी खुशियों के साथ। इस दुनिया में रहकर हमने भी अब तो देख लिया है सब, खुश रहो ये हमारी दुआ है दिल से मंगता हुआ बचपन का वो सब। ©विवेक कुमार मौर्या (अज्ञात ) किस्तों मे मारने की सजा हमसें पूछिए......
किस्तों मे मारने की सजा हमसें पूछिए......
read more