Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हज़ार खम्भा महल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हज़ार खम्भा महल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हज़ार खम्भा महल.

Praveen Jain "पल्लव"

#happy_diwali रोशन नही महल होने वाले है

read more
White पल्लव की डायरी
दीपक के जैसे दिल जलते अब
दिया तले अंधेरा है
मन रोज मारते अपने हम सब
दिवालो जैसा हाल है
फलता फूलता पूँजी वाद 
अथाह सागर धन का चंद लोगो के पास है
ईर्ष्या घृणा नही उनसे
मगर हमारे छोटे संसाधन व्यापारो पर
कब्जा उन रहीशजादो का है
आटे दूध नमक चिप्पस के बल पर फूलते वे सब
धिक्कार उनकी काबलियत पर है
एक एक बूँद शहीद हो गयी अंध विकास की
घर घर हमारे फूक डाले
दिल दुखाकर जनता के,
रोशन नही महल होने वाले
                                            प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #happy_diwali रोशन नही महल होने वाले है

shamawritesBebaak_शमीम अख्तर

#love_shayari निगाह मे बसी उस तस्वीर को चूमता क्यूं है,गर है हिम्मत तो निकाह से तू जी चुराता क्यूं है//१ है डर बदनामी का,तो बात दिल की इक-द

read more
White निगाह मे बसी उस तस्वीर को चूमता क्यूं है,गर
है हिम्मत तो निकाह से तू जी चुराता क्यूं है//१

है डर बदनामी का,तो बात दिल की इक-दूजे को बताता क्यूं है,
इश्क मे मेरी जाँ फिर दस्त बढ़ाता क्यूं है//२

जब हासिलें कुव्वत के भी हासिल न कर सके,तो
अब जीत के हारी हुई बाज़ी पर पछताता क्यूं है//३

वसवसों के खाली-पीली महल बनाता क्यूं हैं,
इस मानिंद तेरे ही इश्क़ को आजमाता क्यूं हैँ//४

इश्क़ और मुश्क़ मे मुब्तला होना बुरी लत तो नहीं है,
जो वाकिफ है तुझसे फिर उनसे छुपाता क्यूं है//५

अब राह-ए-इश्क़ में तेरे कदम लरजते क्यूं है,
रखता है चश्म तो फिर नजर को बचाता क्यूं है//६

ताउम्र लोगो के ऐब तलाशने वाले तू उगली उठाता क्यु है ,
जरा अपनी गरेबाँ को तो देख तु,इसे-मुझसे छुपाता क्यूं है//७

ऐ सौदागर ए इश्क़ हम तेरे कुछ नहीं,फिर इतना
बता तू देखके मुझको तिरे ज़हन मे लाता क्यूं है//८

इश्क़ मे एक दिल ही तो मख्सूस होता है,इस 
मुखलिसी को तू हरेक शख्स मे ढूंढता फिरता क्यूं है//९

तेरी बेरुखी एवज बुझ गई"शमा" की सांसे तमाम,
के तू अब इस बुझी शम्अ को जलाता क्यूं है//१०
#shamawritesbebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #love_shayari निगाह मे बसी उस तस्वीर को चूमता क्यूं है,गर है हिम्मत तो निकाह से तू जी चुराता क्यूं है//१

है डर बदनामी का,तो बात दिल की इक-द

Bhanu Priya

जब नाम उन पन्नों पर तुम्हारा आया , मुस्कुराऊं -चिल्लाऊं , झुमू या गाउं , फिर किनारे बैठ गई हज़ार बार पंक्ति को पढ़ती रहीं , कभी अश्रु , कभी

read more
जब नाम उन पन्नों पर तुम्हारा आया ,
मुस्कुराऊं -चिल्लाऊं , झुमू या गाउं ,
फिर किनारे बैठ गई 
हज़ार बार पंक्ति को पढ़ती रहीं ,
कभी अश्रु ,
कभी मुस्कान 
मैं तुमको याद करती रही ,
मैं तुमको याद करती रही ।

©Bhanu Priya जब नाम उन पन्नों पर तुम्हारा आया ,
मुस्कुराऊं -चिल्लाऊं , झुमू या गाउं ,
फिर किनारे बैठ गई 
हज़ार बार पंक्ति को पढ़ती रहीं ,
कभी अश्रु ,
कभी

Jitender Kumar

#darkness ये और बात है तुझ से गिला नहीं करते जो ज़ख़्म तू ने दिए हैं भरा नहीं करते हज़ार जाल लिए घूमती फिरे दुनिया तिरे असीर किसी के हुआ

read more

Avadhesh Verma

दियरा का राजा का महल

read more

बेजुबान शायर shivkumar

कविता कोश हिंदी कविता कविताएं #SAD #SAD Sethi Ji Anshu writer Aman Singh poonam atrey puja udeshi कविता कोश कविताएं कविता कोश कविताएं

read more
में अपने " #लफ़्ज़ " बहुत ही कम ही लिखता हूं !!
पर पूरी " #ज़िंदगी " के सारे ग़म को भी लिखता हूं !!

मेरी " #शायरी " को पड़ने वाले भी यु तड़प उठे !!
में हंस कर ऐसे " #ज़ख़म " को भी लिखता हूं !!

" परवाह " नहीं मुझे किसी के ये ,, बेफिजुल ,, आंसुओं की !!
जब भी लिखता हूं " बेरहम " भी लिखता हूं !!

मुझे तुम्हारी ये बद " दुआ " ही ,  क्या मुझे ये मारेगी !!
में तोड़ी हुई वो हज़ार " #कसम " भी  लिखता हूं !!

©बेजुबान शायर shivkumar  कविता कोश हिंदी कविता कविताएं
#SAD #sad  Sethi Ji  Anshu writer  Aman Singh  poonam atrey  puja udeshi  कविता कोश कविताएं कविता कोश कविताएं

MiMi Flix

"खोया खजाना | हिंदी एडवेंचर स्टोरी, थ्रिलर कहानी" - शिवा और सोनिया एक पुराने महल में खोए खजाने की खोज करते हैं, रहस्यमयी जालों को पार करते

read more

Heer

#जीवन के रंग हज़ार..!!!

read more
White Jivan 

जीवन के रंग हज़ार, जीने के ढंग कई। 
जीवन में कही जंग, देख लोग होते दंग। 
जीवन में कोई है संग, तो कोई होता तंग। 
जीवन के रंग हज़ार, जीने के ढंग कई।। 

जीवन के कोई भुजंग, तो कोई अपंग। 
जीवन में कोई तरंग, तो कोई पतंग। 
जीवन में कोई उलझा, तो कोई सुलझा। 
जीवन डोर किसी की छोटी, तो किसी की लंबी। 
जीवन के रंग हज़ार, जीने के ढंग कई।।

©Heer #जीवन के रंग हज़ार..!!!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile