Find the Latest Status about अस्तित्व के एहसास की शक्ति सीरियल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अस्तित्व के एहसास की शक्ति सीरियल.
sonia
शक्तिशाली मनुष्य..... जब किसी विवाद को हल करने के लिए स्वयं पहल करता है तो इसका पर्याय मात्र एक ही होता है--- कि वह और विनाश नहीं चाहता। और यही उस के शक्तिमान होने का प्रमाण है। सोचिएगा जरूर # शक्ति की शक्ति
# शक्ति की शक्ति
read moreOmvir Nagar
हम इतिहास वाले है मैडम जी हमसे जरा बच के रहना नहीं तो बाबर के इतिहास के साथ साथ तेरा भी इतिहास बता देंगे ©Omveer Nagar इतिहास के छात्रों की शक्ति #together
इतिहास के छात्रों की शक्ति #together
read moreKuldeep Shrivastava
__________ अधिकता की चाह में हम उससे वचिंत रह जाते है जो हमारे पास मौज़ूद होता है तुम से! अधिकता की अभिलाषा कतई नहीं करूंगा *** केवल कामना करूंगा मिल जाएं थोड़ी सी जगह तुम्हारे प्रेम के आस-पास कहीं इतना पर्याप्त होगा मेरे अस्तित्व के ख़ातिर। ___________ ©Kuldeep Shrivastava अस्तित्व के ख़ातिर।
अस्तित्व के ख़ातिर।
read morepriya sharma
अंतर्मन के शोर को हमेशा दबाया ना करो.. हद से ज्यादा अपने जज्बातों को छिपाया ना करो.. कंहा जाओगे दिल पर इतना बोझ लेकर.. बस हर बात में खुद को इतना समझाया ना करो.. इंसान हो तुम ये अब जान लो.. समय रहते खुद के अस्तित्व को पहचान लो. --प्रिया शर्मा ©priya sharma #अस्तित्व की खोज...
#अस्तित्व की खोज...
read moreEk villain
अनादि काल से जगत में शक्ति का महत्वपूर्ण स्थान रहा है यद्यपि शक्ति होने का अर्थ यह कदापि नहीं है कि हम किसी को पंडित करें वास्तव में शक्ति संपन्न होने से हम एक प्रकार से अपनी सुरक्षा भी सुनिश्चित करते हैं समाज में संतुलन का होना बहुत आवश्यक है क्योंकि इसमें देवियां वह असुर भी दोनों ही प्रकार की शक्तियां विचरण करती है देवी शक्ति जहां हमें यह मार्ग दिखाती है कि आसुरी शक्ति लक्ष्य से विचलित कर मार्ग में बाधा उत्पन्न करती है इन्हीं आसुरी शक्तियों से बचाव हेतु हम अपने उपयुक्त शक्ति की आवश्यकता होती है ताकि हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति निबंध रूप से ना करें राष्ट्रकवि दिनकर ने भी कहा है कि शास्त्र नहीं होते वह शास्त्र भी रोते हैं रिया को भी सिद्धि तभी मिलती है जब पर हार पर धनुर्धर विश्राम खड़े होते हैं शक्ति विहार व निर्मल व्यक्तियों को समाज में उचित सम्मान नहीं मिलता और ऐसा व्यक्ति समाज में कायर की श्रेणी में गिना जाता है शक्तिहीन व्यक्ति की क्षमता भी मूल्यांकन होती है वही शक्ति संपन्न व्यक्ति का समाधान भी समाज के आदर्श बनता है ऐसा नहीं है कि जीवन में शक्ति के बल पर ही सब कुछ हासिल किया जा सकता है प्रेम भी लक्ष्य प्राप्ति का एक बहुत बड़ा सशक्त माध्यम है परंतु जहां प्रेमी रूपी धैर्य टूटने लगता है वहां शक्ति आवश्यक होती है जिस प्रकार भगवान श्री राम ने समुद्र से 3 दिन तक मार्ग देने के लिए प्रेम पूर्वक अनुयाई भी नहीं किया था परंतु जब समुंदर पर कोई प्रभाव नहीं हुआ तब भगवान राम को शक्ति का सहारा लेना पड़ा उसके उपरांत समुद्र मार्ग देने को तैयार हुआ शक्ति के अभाव में शांति की कल्पना करना भी व्यर्थ है सृष्टि की संतुलन संचालन हेतु शक्ति अत्यंत ही आवश्यक अवयव है भविष्य में आने वाले संकटों से बचाव हेतु शक्ति का संचय करने की दिशा में उन्मुख होने से ही जीवन का सार्थकता है वाइबर तीव्र बिलियन ©Ek villain # मनुष्य के जीवन में शक्ति की मेहता #Bond
# मनुष्य के जीवन में शक्ति की मेहता #Bond
read moreJayraj Singh Nathawat
नफरत भी क्या करु तुमसे मेरे यारा इस दिल को प्यार करना भी तो तुमने ही सिखाया है दिल की बात एहसास के साथ
दिल की बात एहसास के साथ
read moreShivani Gautam
डूबते को किनारा नहीं मिलता हर सांझ सूरज भी तन्हा ही ढलता उजाले के साथ ही अस्तित्व हैं वरना बिन उजाले तो खुद का अक्स भी साथ नहीं चलता ©Shivani Gautam #उजाले के साथ अस्तित्व
#उजाले के साथ अस्तित्व
read moreJuhi Grover
सूखे फूल बरसों बन्द रह कर भूल जाते हैं यों अपना ही अस्तित्व, और किताबें भी उनकी महक से नये जन्म सा एहसास कर पाती हैं। यों नये अस्तित्व का एहसास बेजान चीज़ों में जान ही डाल देता है, और फिर वहीं किताबें देह के साथ रूहानियत महसूस कर पाती हैं। #देह #फूल #किताबें #एहसास #अस्तित्व #रूहानियत #yqhindi #bestyqhindiquotes