Find the Latest Status about लौट आए फिर नागिन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लौट आए फिर नागिन.
Kumar Deepak ( Deep)
काश फिर से बही दिन लौट आए तेरे बात करने का अंदाज़ भी फिर से लौट आए मेरे सुबह उठने से पहले तेरे Msg की खबर आए काश फिर से बही दिन लौट आये.... मेरी feelings भी तुझे समझ आये तन्हा हू और परेसान हू और तुझे देखने को बेकरार हू तेरी झलक पाने को हम तेरी गली से रोज निकलते है काश फिर से बही दिन लौट आए.... कुछ अनबन थी हमारे बीच पर कभी तुझपे शक नहीं किया खुदा से भी तेरी लंबी उम्र की दुआ मांगी है और मेरी मौत पर तू आए ये एक हमने भी खुदा से सिफारिश की है काश फिर से बही दिन लौट आए.... #काश फिर से बही दिन लौट आए
#काश फिर से बही दिन लौट आए
read moreShalini Mishra
वो खिलखिलाती सुबह.. वो हंसती सी शाम... वो मां के कहने पर भी कभी ना करना आराम... वो रूठना मानना... झट से सारी बाते भूलना और फिर से गले लगाना... बचपन कुछ ऐसा ही था जनाब... लेकिन ज्यूं हम हुए बड़े दिल के दायरे हो गए छोटे... समझ अपने साथ एक सौगात लाई.. अगर है तुम में अहंकार तो मोल नहीं रिश्ते का बरखुरदार.... फर्क बस इतना है कुछ अभी भी बचपन जी रहे और कुछ वक़्त के साथ बड़े हो गए.... #Life काश लौट आए वो निश्छल बचपन फिर से
#Life काश लौट आए वो निश्छल बचपन फिर से
read moreAzaad Pooran Singh Rajawat
"बरगद का पेड़ और पीपल की छांव ही गांव की पुरानी यादों को लेकर आज भी खड़े हैं शाखाओं पर इनकी बैठे हुए मोर आज भी दिखाई दे जाते हैं, मंदिर यथावत है मगर पहले वाले भक्तजन नहीं रहे गांव में पहले वाली चौपाल भी नहीं रही भौतिकता में सब सिमट चुके हैं मेरे गांव का पलायन रुकना चाहिए फिर नदी बहनी चाहिए, फिर लगे चौपाल फिर मिले वही गांव का प्यार कितना अच्छा हो काश! गांव के पुराने वो दिन फिर लौट आए। ©Azaad Pooran Singh Rajawat #काश ! गांव के पुराने वो दिन फिर लौट आए #
#काश ! गांव के पुराने वो दिन फिर लौट आए #
read moreकमलेश मिश्र
हियरा में उठत रहल, रोजहीं सपनवां। आयि जइता फिर से मोरा,उहे बचपनवां।। कउनो ना फिकिर रहल कउनो ना दुख हो, माई के अचरवा में मिलल बड़ा सुख हो, बाबूजी के गोंदिया कै रहलीं गुमनवां। आयि जइता फिर से मोरा,उहे बचपनवां।। केहु घर आयीं जायीं मिलत रहल छूट हो, माटी के खेलौना जब जात रहल टूट हो, डंहकत करेजा रहल बरसत नयननवां। आयि जइता फिर से मोरा,उहे बचपनवां।। साध ना पुराइल नाहीं मन भइलैं पूर हो, बाढ़ल उमरिया कइलै बचपन से दूर हो, "लाल"आजु ढूढ़त बाटे नान्हे कै मिलनवां। आयि जइता फिर से मोरा,उहे बचपनवां।। ©कमलेश मिश्र काश फिर से लौट आए वही बचपन 😍😍
काश फिर से लौट आए वही बचपन 😍😍
read moreGian Gumnaam
एक तस्वीर है मेरे पास जो एक तस्वीर है मेरे पास जो मै उसे अभी भी देख रहा हूं के तू लौट आए जैसे बाग में बहार आए के मेरा दिल आज फिर तुम पे बेशुमार आए गर तुम्हे आना है मेरे सपनों में तो मुझे सपने हजार आएं ©Gian munkan wala तू लौट आए
तू लौट आए
read moreRaj Biju
!! काश लौट आए बचपन!! जब बचपन था तो जवानी एक सपना थी जब जवान हुए तो बचपन एक जमाना हुआ जब घर में रहते थे तो आज़ादी अच्छी लगती थी आज आज़ाद हैं फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है कभी होटल में जाना पिज़्ज़ा बर्गर खाना पंसद था आज घर पर आना और माँ के हाथ खाना पसंद है स्कूल में जिनके साथ जगड़ते थे आज उन्ही को इंटरनेट पर तलाशते हैं खुशी किसमें होती है यह अब पता चला बचपन क्या था यह एहसास अब हुआ है काश बदल सकते हम ज़िंदगी के कुछ साल काश लौट आए बचपन फ़िर एक बार.... Raj Biju Aarohi Digital Group काश लौट आए बचपन
काश लौट आए बचपन
read moreRaju Kumar
वो सूय की तरह है जो बदलो में छिप जाय,जब वो बुढ़ापे में भी कमाने जाय,बाबा आज फिर देर घर लौट आए ©Raju Kumar देर घर लौट आए
देर घर लौट आए
read more