Find the Latest Status about गामक क्रिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गामक क्रिया.
Ravikesh Kumar Singh
"क्रिया और प्रतिक्रिया परम सत्य है " कुछ लोगों का मानना है की औलाद बड़े होकर नालायक होते हैं, किंतु यह भूल जाते हैं की बच्चे तो बच्चे होते हैं, उसे लायक या फिर नालायक हम माता-पिता ही बनाते हैं, जिस घर में बच्चे को बचपन काल से बच्चों - बच्चों में भिन्नता देखने को मिली हो बचपन से ही बच्चे माता पिता के प्यार से वंचित रहे हो, या फिर यूं कह सकते हैं जिन माता पिता को अपने बच्चे के प्रति समय का अभाव रहा हो, और किसी कारण बस से बच्चे को नजर अंदाज किया गया हो वह बच्चे बड़े होकर उसी चीज को दोहराते हैं, क्योंकि बचपन का दिया हुआ संस्कार बच्चों को बड़े तक याद रहता है और बच्चे भी माता-पिता को कुछ नजर अंदाज करके चलने लगते हैं, इसका अहम कारण आप यह मान सकते हैं जिस बच्चे को माता पिता के प्यार का एहसास हुआ ही ना हो, या फिर हुआ भी हो और बच्चों बच्चों में भिन्नता देखने को मिली हो सामान्यता नसीब ना हो वह बच्चे बड़े होकर भला क्या आपने माता पिता की कद्र करेंगे, बच्चे का मन कोरा कागज होता है ,इसलिए माता-पिता को चाहिए कि खुद वह सू संस्कारी बने और बच्चों के लिए समय निकालें क्योंकि उन्हें पता नहीं कि बच्चे उन्हें फॉलो कर रहे होते हैं बच्चे सबसे ज्यादा नकल अपने माता-पिता के ही करते हैं क्योंकि वह माता पिता के बीच रहते हैं, तो माता-पिता को चाहिए अपने से बड़ों की आदर करें और अपने से बड़ों के लिए समय निकालें और वह अपने माता पिता का सम्मान करें और अपने माता-पिता के लिए समय निकालें तभी उनके बच्चे उनके लिए समय निकाल पाएंगे, क्योंकि बच्चे जो देखते हैं वही सीखते हैं बच्चे की आदत होती है नकल करने की घर के बड़ों को चाहिए बच्चे के लिए भी समय निकालें और बच्चे की हर एक मनोदशा को समझने का प्रयास करें और बचपन काल से ही सू संस्कारी बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं तब कहीं जाकर आप इस चीज की अपेक्षा कर सकते हैं कि आपके बच्चे आपके लिए समय निकाल पाएंगे और आपके लिए आप का दिया हुआ प्यार शायद शुध समेत वापस कर पाएंगे और इन सब चीजों को ना करने पर यह कयास लगाना मूर्खता है कि बच्चे बड़े होकर हमारे लिए समय निकालेंगे और बिना हमारे इन सब कर्मों को किए हुए वह हमें इतना प्यार करेंगे इस चीज की अपेक्षा रखना गलत होगा कहा गया है हम सुधरेंगे जग सुधरेगा हम अच्छे होंगे हमारे बच्चे अच्छे होंगे पहले खुद को अच्छे बनके अपने बच्चे को दिखाना होगा फिर उनसे आशाएं अभिलाषाएं लगाना जायज करार दिया जाए अन्यथा कहावतओं में भी है जो हम बोते हैं वही हमें काटना पड़ता है या फिर न्यूटन के सिद्धांतों को भी आप ले सकते हैं प्रत्येक क्रिया की सदैव बराबर एवं विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है और आप यह भी कह सकते हैं रोपे पेड़ बबूल के तो आम कहां से खाए ©Ravikesh Kumar Singh #क्रिया #और #प्रतिक्रिया #परम #सत्य #है
Chandan Kumar
शरीर के भीतरी अंग (रोगग्रस्त) का उपचार करने के लिए उस भाग की शल्य चिकित्सा, शल्य-क्रिया, आपरेशन
read moreRJ Aditya
जाना हिन्दी की सबसे ख़ौफ़नाक क्रिया है- केदारनाथ सिंह #हिन्दी #हिन्दीकविता #kedarnathSingh #hindikavita #hindipoetry #HindiPoem hindiquot
read moreAyesha Aarya Singh
शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन )
मेरे प्रयास पर अपनी प्रति क्रिया देवे कि मेने अपने संकलन में सही है संकलन किया है या नहीं #मेरेशब्दसंकलन #sheetalchoudhary #doha #Mobail @_
read moreAshutosh Mishra
फूलों का खिलना महज एक संयोग नहीं, प्राकृतिक प्रेम का भाव है, प्राकृतिक क्रिया है। अगर आप के द्वारा किया गया कर्म किसी को, सपने देखने के लिए प्रेरित करता है,,,,,, तो आप की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है, क्योंकि आप लीडर हैं। अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🏻🙏🏻 ©Ashutosh Mishra #Khilna फूलों का खिलना महज एक संयोग नहीं, प्राकृतिक प्रेम भाव, प्राकृतिक क्रिया है अगर आप के द्वारा किया गया कर्म किसी को प्रेरित करता है,
#Khilna फूलों का खिलना महज एक संयोग नहीं, प्राकृतिक प्रेम भाव, प्राकृतिक क्रिया है अगर आप के द्वारा किया गया कर्म किसी को प्रेरित करता है,
read morehealthdoj
बैठकर झाड़ू-पोछा करने से पाचन क्रिया...? . . . #Trending #trendingreels #healthcoach #Health #Healthy Share With Ur Friends Follow @healthd
read moreDevesh Dixit
एक सा कफ़न देखा शमशान घाट पर जाकर मैंने, मुर्दों का ऐसा हाल देखा। अमीर - गरीब दोनों पर मैंने, पड़ा एक सा कफ़न देखा। वही विधि थी वही क्रिया थी, ऐसा मैंने अनुशासन देखा। भेद-भाव की जगह नहीं थी, ईश का ऐसा विधान देखा। पाँच तत्वों में विभक्त हो गये, उस काया को मिटते देखा। जो वे अपने तब कर्म बो गये, उन कर्मों पर भी रोते देखा। इस कलयुगी जीवन में यहाँ, लोगों को है बिखरते देखा। ऐसी नहीं कोई जगह जहाँ, उसको है मुस्कराते देखा। मौत के दर्शन तब पाकर उसका, जीवन से नाता टूटते देखा। क्या मतलब है अमीर गरीब का, अगर एक सा कफ़न देखा। ............................................ देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #एक_सा_कफ़न_देखा #nojotohindi #nojotohindipoetry एक सा कफ़न देखा शमशान घाट पर जाकर मैंने, मुर्दों का ऐसा हाल देखा। अमीर - गरीब दोनों पर मैं
#एक_सा_कफ़न_देखा #nojotohindi #nojotohindipoetry एक सा कफ़न देखा शमशान घाट पर जाकर मैंने, मुर्दों का ऐसा हाल देखा। अमीर - गरीब दोनों पर मैं
read more