Find the Latest Status about पुलिसकर्मी शहीद from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पुलिसकर्मी शहीद.
Sarfaraj idrishi
AK47 से गोलियां बरसाई गई और पुलिसकर्मियों के हथियार लूट ले गए ! 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और 5 पुलिसकर्मी घायल है अगर यह अपराधी घटना है तो आतंकवादी घटना की परिभाषा क्या होगी ! Sarfaraj idrishi✍️ 😰😰 Sorry Nojoto #Ambedkar_Jayanti AK47 से गोलियां बरसाई गई और पुलिसकर्मियों के हथियार लूट ले गए ! 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और 5 पुलिसकर्मी घायल है अगर यह
#Ambedkar_Jayanti AK47 से गोलियां बरसाई गई और पुलिसकर्मियों के हथियार लूट ले गए ! 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और 5 पुलिसकर्मी घायल है अगर यह
read moreEk villain
पुलिस कर्मियों की शिकायत अक्सर ही आती रहती है लेकिन यदि वह अपराधियों की तरह योजना बनाकर काम करें और लोगों से वसूली करें तो निश्चित रूप से संगठन की चिंता की बात होनी चाहिए उत्तर प्रदेश में बरेली में एसपी सिटी के सिविल से सेल्स के कुछ पुलिसकर्मियों के कृत्य ने पूरे महा कम को लाल कर लेती रहती है 3 साल के लोगों में झूठा आरोप लगाकर वसूली का काम हो रहा था और लोग अपनी बदनामी की वजह से शिकायत भी दर्ज नहीं करा देते C1 सभी सेन होने के वजह से यह तैनात पुलिसकर्मियों को लोगों के बारे में आसानी से सूचना मिल जाती है और फिर वह उन्हें सीपीसीटी कार्यालय बुलाकर गिरफ्तार करने की धमकी देते हैं और छोड़ने के लिए पैसे वसूली करते हैं इस मामले में तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया और कुछ के खिलाफ भी कार्रवाई संभव है लेकिन ऐसे मामले में बहुत कठोर कदम उठाए जाने चाहिए पुलिसकर्मी लोगों का भरोसा तोड़ दी है तो उसे हल करने में काफी समय लग जाता है करती है तो 3 साल से ए बी सी डी के नाम के नीचे ही उनके ऐसे करते करते किसी को भी ना लगे गृह विभाग ने आगे आकर उन्हें हटाने का निर्देश ©Ek villain #पुलिसकर्मी नहीं अपराधी #Moon
#पुलिसकर्मी नहीं अपराधी #Moon
read moreWRITER AKSHITA JANGID
आज फ़िर से एक माँ ने अपना लाल गँवाया है हम सबकी रक्षा में उसने अपना फ़र्ज निभाया है अपने को मिटाकर उसने देश का मान बढ़ाया है आज फ़िर से एक बेटा अपना शहीद बनकर आया है | शहीद #nojoto#शहीद#love #poem
Pawan Rao
जिनका कोई नहीं अब हम हैं, आप हैं, हम सब हैं तो अपील है कि अपने आसपास जीव जंतु एवं गरीब व्यक्ति को कम से कम एक व्यक्ति ,एक व्यक्ति को सैनिटाइजर वह मास्क उपलब्ध करवाएं यह आपकी सच्ची देशभक्ति है मंदिर और मस्जिद मैं दान करने से पहले हमें स्कूल में और हॉस्पिटल में दान करना चाहिए यह मैं नहीं कहता यह आज की आवश्यकता बोल रही है मंदिर मस्जिद सब बंद है परंतु हॉस्पिटल, पुलिस 24 घंटे काम कर रहे है इन सच्चे देशभक्तों को दिल से नमन जय हिंद जय भारत। राव सच्ची देशभक्ति डॉक्टर पुलिसकर्मी और हमारी सेना ।
सच्ची देशभक्ति डॉक्टर पुलिसकर्मी और हमारी सेना ।
read moreNilam Agarwalla
White ओढ़ तिरंगा आ रहा,अपना वीर जवान। देश के लिए हंसकर,दे दी जिसने जान।। मरकर हो जाते अमर, अपने वीर शहीद। कभी नहिं हार मानते, रखते अपनी जीद।। बढाते शान देश की, अपने वीर सपूत। जो डर जाते मौत से, कहो उन्हें कपूत।। देश की शान तिरंगा, वीरों का है मान। लिपट तिरंगे से बढ़े, इंसान का सम्मान।। -निलम ©Nilam Agarwalla #शहीद
Dharmendra Singh
छत्तीसगढ़ में माँ भारती के सपूतों पर नक्सलियों द्वारा किये गए कायराना हमले में शहीद हुए वीरों को मेरा सादर नमन🙏। मेरी हार्दिक संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं और न केवल मेरी बल्कि मीडिया की,कर्मचारियों की, सामाजिक संस्थाओं की, नेताओं की,राजनीतिक पार्टियों की, सरकार की,और समस्त जनता की हार्दिक संवेदनाएँ उनके साथ हैं। लेकिन दुर्भाग्य है कि सिर्फ संवेदनाएँ ही हैं,और कुछ नहीं। क्या निंदनीय कह देने से, संवेदनाएँ व्यक्त करने से,शहीदी पैकेज देने से या लंबे चौड़े भाषणों से यह अपूरणीय क्षति पूर्ति हो सकती है। देश की अग्रणी रक्षापंक्ति पर इस तरह से सशस्त्र हमला कोई क्षेत्रीय समस्याओं के लिए किया जा रहा सामान्य आंदोलन नहीं है बल्कि कुछ अतिमहत्त्वाकांक्षी लोगों के द्वारा देश के विरुद्ध किया जा रहा अघोषित युद्ध है, छद्मआतंकवाद है और खुला देशद्रोह है। भारतीय सेना विश्व में कहीं भी,कैसे भी हालातों में शत्रु का खात्मा करने में सक्षम है,फिर घर में उसकी ऐसी हालत क्यों है? अक्सर सेना की ऐसे कुत्सित कृत्यों की जवाबी कार्यवाही को समझौते की मेज तक ही सीमित कर दिया जाता है।जिम्मेदारों का बार बार ऐसा रवैया कहीं विनीत चौहान जी की उन पंक्तियों को सही साबित ना कर दे ,जब वो कहते हैं कि , ''इतना खून नहीं छिड़को कि मौसम फागी हो जाये। सेना को इतना मत रोको कि सेना बागी हो जाये।।'' ये देश के जिम्मेदारों के मुँह पर मारा गया एक ऐसा तमाचा है जो अपना प्रतिशोध चाहता है।इसका उन्मूलन आवश्यक है और सिर्फ सेना को इस कार्यवाही के लिए मुक्त कर देना भर इस समस्या के समाधान के लिए पर्याप्त है। मानवाधिकार आयोग,अंतरराष्ट्रीय संगठन और अन्य कई अनाम अवरोधक इसमें बाधा बनेंगे लेकिन सब जानते हैं कि सरकार की,सेना की,और जन सामान्य की प्रबल इच्छाशक्ति इन सब पर भारी रही है। 'जा तन लागी सो तन जाने।' सेना स्वयं इससे निबट लेगी।उसे सिर्फ मुक्तहस्त की आवश्यकता है।आज सेना ही नहीं हर देशवासी आहत है,आवेश में है,और इसका समाधान चाहता है।हम उनके इस कुत्सित कृत्य का जवाब वार्ता से अब नहीं चाहते। मित्र 'अक्षांश' की ये पंक्तियाँ आज बार-बार याद आ रही हैं जब वो कहते हैं कि, उठो,शत्रु को मारो-काटो, विप्लव हो,तो होने दो। मेरी माँ यदि रोती है,तो दुश्मन की भी रोने दो।।' शायद उन वीरप्रसूता माँओं को उनकी इस असहनीय क्षति का यह समुचित प्रतिदान हो सके। इतिहास गवाह है बिना भय के प्रभु श्रीरामजी की विनती भी स्वीकार नहीं की गयी।जिम्मेदारों की उदासीनता से ये सपोले स्वयं को अजगर अहसास कराने का प्रयास करने लगे हैं जिनका फन कुचलना निहायत जरूरी है। क्या हुक्मरान कोई सार्थक कदम उठाएंगे? क्या सेना इस क्षति को,इस अपमान को सहन कर पाएगी ? क्या वह इसका उत्तर देते हुए कोई कार्यवाही करेगी? क्या जनता इसके लिए जिम्मेदारों पर कोई दवाब बनाएगी? या फिर से सब कुछ वही , जैसा चलता आया है? जनभावनाऍं उबाल पर हैं, उचित और स्थायी समाधान संभव है और इस कायराना हमले के बाद समय माकूल है तो फिर "मत चूकै चौहान।" आखिर देर क्यों? इस समस्या के स्थायी समाधान के इंतजार में एक 'परेशान' मन😣😣 एक बार पुनः, माँ भारती के वीर सपूतों को भावभीनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि || 🙏🙏😭😭 और दुर्भाग्य से सिर्फ आक्रोश और संवेदनाएँ 😡😡🙏🙏 ✍️ परेशान✍️ ©Dharmendra Singh #शहीद
Prabhat Ranjan
एक शहीद की आखरी खत जब तेरे सपनों में माँ मैं, कभी हंसता तो कभी रो रहा था। तब यह आखरी खत लिखकर माँ, तेरा यह लाल सो रहा था। आज भी याद है वह दिन मुझे, जब मैं गिरता तो रोते देखता था तुझे। पर माँ पढ़कर यह खत रोना नहीं तुम, खोकर मुझे अपना सुध बुध खोना नहीं तुम। जब कहीं बाहर मैं जाता था, तब बहुत याद तुम्हें मैं आता था। इस बार मैं सदा के लिए जा रहा हूं, अनचाहे मन से तुम्हें माँ रुला रहा हूं। जो लोरी तू मुझे रोज रात सुनाती थी, पास बैठकर मेरे प्यारी धुन में गाती थी। वही लोरी सुनने को मेरा शव बेताब होगा, चिताग्नी से पहले उसे तेरा इंतजार होगा। #शहीद
Pratibha Singh
मातृभूमि के लिए वीर ज़ब ज़ब शहीद हो जाते हैं 👨✈️👨✈️ डिगते नहीं कोई वीर तब दोगुना शौर्य दिखलाते हैं ll अनंतकाल तक जीवित रहोगे मरकर भी हमारे जेहन में अभिनन्दन उन वीरों को जिनकी खातिर चैन से हम सो पाते हैंll अपने मन की खुन्नस को वो सहन कहाँ कर पाता है कितना कुछ खोकर भी वो भारत पर आँख लगाता हैं नापाक हरकतों वाला पाक तू इतनी जल्दी भूल गया कुछ दिन पहले ही तो हमने तुमको घर में घुसकर मारा था कश्मीर चाहता हैं तो सुन हम कश्मीर का 'क' भी न देंगे ज्यादा यदि गुर्रायेगा तो लाहौर का 'ल' भी ले लेगे भारत माँ की धरती पर तू ज़ब ज़ब आँख लगाएगा भारत माँ के बेटे तुझको तब तब काना कर जाएंगे हैं आतंक का पोषक तू सारे संसार ने माना है होकर रोटी के लाले भी हम पर हथियार चलाता है अपने कद का भान करो इमरान मुफ्त न इतराओ तुम इतिहास साक्षी हैं भारत का वैरी नेस्तनाबूत हो जाता है ll (प्रतिभा सिंह ) शहीद
शहीद
read more