Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मालिनी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मालिनी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मालिनी.

Stories related to मालिनी

Rakhi Kumari

#retro धर्मेंद्र और हेमा मालिनी

read more

Shakuntala Sharma

#retro धर्मेंद्र और हेमा मालिनी

read more

Navya Agrawal

मालिनी: एक संघर्ष गाथा उपन्यास #firstbook #Inspiration #Novel #Amazon #promotion #womenempowerment #Women #voiceagainstrape #raiseyourvoice

read more
Food is a blessing Go and Check for Once

©Navya Agrawal मालिनी: एक संघर्ष गाथा उपन्यास
#firstbook #Inspiration #Novel #Amazon #promotion #womenempowerment #Women #voiceagainstrape #raiseyourvoice

Nagvendra Sharma( Raghu)

#कागज खाली दे रहा हुँ, भरकर तुम्हें बताना है, #हिम्मत रुपी #कलम उठाकर #वारा करते जाना है, #गणपति है सरे-वरक* पर, #कृष्ण तुम्हारे साथ है, ना

read more
कागज खाली दे रहा हुँ, भरकर तुम्हें बताना है,
हिम्मत रुपी कलम उठाकर वार करते जाना है,
गणपति है सरे-वरक* पर, कृष्ण तुम्हारे साथ है,
ना डरना है ना झुकना है, मालिनी* का तुम पर हाथ है । #कागज खाली दे रहा हुँ, भरकर तुम्हें बताना है,
#हिम्मत रुपी #कलम उठाकर #वारा करते जाना है,
#गणपति है सरे-वरक* पर, #कृष्ण तुम्हारे साथ है,
ना

Ashay Choudhary

मेरे शहर के बीच में एक नदी बेहती है जिसका नाम है कान्ह, अभी कुछ दिनों पहले हमारे शहर की महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ जी को कान्ह के स्वच्छ स्व

read more
मेरे शहर के बीच एक नदी बहती है
जब भी शहर के दिल को जाओ, 
हर मोड़ पर मिलती है
नब्ज़ है, कोई छू ले तो हर दर्द कहती है
बहता है जो कालिख बन कर पानी, 
उसे अपने लहू का रंग कहती है
दिल से चली थी, फिर दिल तक आने को
अधूरे रास्ते पर रुकने की निशानी देती है
मेरे शहर में एक नदी बहती है
.
.
मैं हैरान हूं ये नदी देख कर
हर हाल में बहने के जज्बे को देखकर
उस कालिख से सने इसके किनारे देख कर
आज शहर हुआ तो समझा हूं
तुम तो हमेशा मुझमें बहती हो
मेरी हर करतूत का कालिख धोती हो
तुम नदी हो, मेरे अंदर बहती हो
जो तुम दिल तक आ गई तो कयामत है
तुम सब समझती हो, आसपास से निकलती हो
तुम नदी हो, मेरे अंदर बहती हो.. मेरे शहर के बीच में एक नदी बेहती है जिसका नाम है कान्ह, अभी कुछ दिनों पहले हमारे शहर की महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ जी को कान्ह के स्वच्छ स्व

तुषार"आदित्य"

लो बीत गया "हिंदी दिवस" -उसी तरह मौन रह कर मनाया गया जितनी शांति के साथ किसी महापुरुष की पुण्य तिथि मनाई जाती है। उन सभी की तस्वीर रख कर फिर

read more
लो बीत गया "हिंदी दिवस" -उसी तरह मौन रह कर मनाया गया जितनी शांति के साथ किसी महापुरुष की पुण्य तिथि मनाई जाती है। उन सभी की तस्वीर रख कर फिर भी कुछ राजनीतिक संगठन उन्हें याद कर लेते है,लेकिन हिंदी की तो तस्वीर भी नही देखी किसी ने,हिंदी को माता कहा गया है और उसके साथ व्यहवार भी वैसा ही कर रहे है।वर्तमान समय मे हिंदी की वही स्थिति है जो बाग़बान में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की हुई थी,वो तो फिर भी दो लोग थे,लेकिन हिंदी की व्यथा ये है कि वह अकेली है।हम लोगो ने अंग्रेजी का इस्तेमाल इतना कर लिया है कि अगर आज किसी को sorry की जगह "क्षमा कीजिये"
कहना ऐसा है जैसे आपने कोई नियम तोड़ दिया,हाँ आप "माफ कीजिएगा" कह सकते है क्योंकि वो आपकी तहज़ीब होगी!
खैर जैसा भी है हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।
 लो बीत गया "हिंदी दिवस" -उसी तरह मौन रह कर मनाया गया जितनी शांति के साथ किसी महापुरुष की पुण्य तिथि मनाई जाती है। उन सभी की तस्वीर रख कर फिर

Amar Anand

सूर्य षष्ठी या छठ पूजा आज ********************** नहाए-खाए के साथ यह व्रत शुरू होता है। आस्था का महापर्व छठ इस बार 28 अक्टूबर 2022 से नहाए-खा

read more
 छठ पूजा (सूर्य षष्ठी ) 
***************
विशेष नीचे कैप्शन में सूर्य षष्ठी या छठ पूजा आज
**********************
नहाए-खाए के साथ यह व्रत शुरू होता है। आस्था का महापर्व छठ इस बार 28 अक्टूबर 2022 से नहाए-खा

Alok Vishwakarma "आर्ष"

"Happy Birthday Dear Vanila" प्रखर जगती के हित अवकाश में, तिमिर अज के निमित आकाश में । पहर प्रगति के ऋत्य प्रकाश में, उदय रश्मि सवित निशि न

read more
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
भेंट स्वरूप
108 पंक्तियों की
यह अनिर्वचनीय व अनुपम कविता "Happy Birthday Dear Vanila"

प्रखर जगती के हित अवकाश में,
तिमिर अज के निमित आकाश में ।
पहर प्रगति के ऋत्य प्रकाश में,
उदय रश्मि सवित निशि न
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile