Find the Latest Status about haardik nayak wealth management from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, haardik nayak wealth management.
ALOK Sharma
धन व्यवस्था का दास है ,और हम उसके दास हैं। यदि आपके द्वारा कमाया गया धन आपके द्वारा दैनिक दिनचर्या में व्यवस्थित तरीके से प्रबंधित नही है, तो आप उसके अनुसार चलते हैं और धन आपको ख़र्च करने लगता है, ठीक इसके विपरीत आप धन को ख़र्च करते हैं। Wealth is the slave of the system and we are his slaves. If the money you earned is not managed systematically in your daily routine, then you go according to it and the money starts spending you, on the contrary, you spend the wealth. #mony #wealth #management #system #spend #salev
Jeet
क्योंकि यह छठ आवश्यक है.. यह छठ आवश्यक है। धर्म के लिए नहीं । समाज के लिए नहीं । आवश्यक है हम और आप के लिए जो अपनी जड़ों से कट रहे हैं । उन बेटों के लिए जिनके घर आने का यह अवसर है । उस माँ के लिए जिन्हें अपनी संतान को देखे महीनों हो जाते हैं । उस परिवार के लिये जो टुकड़ो में बँट गया है । यह छठ जरुरी है उस नए बच्चों के लिए जिन्हें ज्ञात नहीं की दो कमरों से बड़ा भी घर होता है | उनके लिए जिन्होंने नदियों को सिर्फ पाठ्य-पुस्तक में ही देखा है । यह छठ आवश्यक है उस परंपरा को जीवित रखने के लिए जो समानता की वकालत करता है। जो बताता है कि बिना पुरोहित के भी पूजा हो सकती है । जो सिर्फ उदयमान सूरज को ही नहीं अस्ताचल सूरज को भी प्रणाम करता है । यह छठ त्यौहार मनाना आवश्यक है गागर निम्बू और सुथनी जैसे फलों को जिन्दा रखने के लिए । सूप और दउरा को बनाने वालों के लिए। यह बताने के लिए इस समाज में उनका भी महत्व है । यह छठ जरुरी है उन दंभी पुरुषों के लिए जो नारी को निशक्त समझते हैं । *यह छठ आवश्यक है । अत्यन्त आवश्यक।* *अंत में आप सभी को आस्था के इस पावन पर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएँ..*🌹🙏🌹 ©Jeet #chhat pooja ki haardik shubhkamayein
#chhat pooja ki haardik shubhkamayein
read moreKamlesh Kandpal
कल एक फैक्ट्री के बाहर से गुजर रहा था, संयोगवश वहां पर एक शिफ्ट में काम करने वाले लोगों की छुट्टी हो रही थी, उनमें से ज्यादा संख्या महिला कर्मियों की थी।ऐसा लग रहा था जैसे महिलाएं किसी को घेर कर खड़ी हों। निकट जाकर देखा तो एक समोसा बेचने वाला टोकरी में रखकर समोसे बेच रहा है और अधिकतर महिलाएं उससे समोसे खरीद रही है। फिर लगा कि चटोरा प्रवृति तो महिलाओं की है और समोसा बेचने वाला उनकी इस चटोरा प्रवृति को अपने व्यवसाय को बड़ाने में उपयोग कर रहा है। अदभुत! समोसा विक्रेता ज्यादा पढ़ा हुआ नहीं लग रहा था, लिहाजा उसके पास किसी संस्थान से प्रबंधन की डिग्री होना तो नितांत असंभव था। उस समय ऐसा लगा कि प्रबंधन के संस्थानो की उपयोगिता ही क्या है यदि एक अनपढ़ आदमी भी बेचने की कला से वाकिफ हो। "कच्चा बादाम" गाकर मूंगफली बेचने वाला आदमी रातों-रात यूट्यूब का स्टार बन जाता है। अश्लील लिखने वाला बड़ा लेखक बन जाता है। आजकल आप इंस्टाग्राम के या यूट्यूब के शॉर्ट्स देखिये। अच्छे घरों की महिलाएं अपनी नग्नता को बेच रही हैं। कभी क्रेडिट कार्ड बेचने वाला इंसान रॉकेट साइंस की चीजें बेचने लग जाता है। यहां तक कि हर धर्म के धर्म गुरु भी धर्म को बेचते हुए नजर आते हैं। यहां तो बेचने वालों में किसी में भी कला नजर नहीं आती है। क्या ऐसा नहीं लगता कि यहां पर बेचने वाले की कला से ज्यादा खरीदने वाले की इच्छा, प्रवृत्ति ज्यादा हावी है। प्रबंधन संस्थान वाले ज्यादा से ज्यादा क्या करते हैं, वह खरीदने वाले की इच्छा या प्रवृत्ति को पहचानने की क्षमता को विकसित करते हैं या एक इंसान को खरीदार बनने की क्षमता विकसित करते हैं। ©Kamlesh Kandpal #Management
Anukaran
Why people are looking for a change They are not happy with what they have. Due to politics, or Due to management's wrong decision. ©Anukaran #Management
BUSINESS
HEALTH & WEALTH ©AMG BUSINESS SOLUTIONS HEALTH & WEALTH #health #Wealth
Product Greeks
secret to success is building something that your users love ©Product Greeks product management
product management
read more