Find the Latest Status about सको तो समझो दिलबर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सको तो समझो दिलबर.
अनमोल सिंह "निरंजन"
दोस्तो आप सभी को नमस्कार कहते तो अंग्रेज भी यही थे चाहे कुछ भी कर लो, कितना भी विरोध कर लो, हम वापस नहीं जाएंगे, भारत को आजाद नहीं करेंगे। फिर क्या हुआ ? याद है कि भूल गए?? इब्तिदा ए इश्क है रोता है क्या, आगे आगे देखिए होता है क्या" अर्ज किया है बागों में बहार है, बौखलाए तड़ीपार है, साहेब बेकरार है झूठे बेशुमार हैं।। अनमोल सिंह "निरंजन" 🤓🤓🤓 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼 समझ सको तो समझो दिलबर जानी सीसीए एनसीआर कर रहे बनाने।
समझ सको तो समझो दिलबर जानी सीसीए एनसीआर कर रहे बनाने।
read moreSunil itawadiya
जिंदगी का आनंद मुझ जैसे नासमझ लोगी लेते हैं आप जैसे समझदार लोग तो सिर्फ उलझे रहते हैं 🙏🏼👍 हम लोगों को समझ सको तो समझो दिलबर जानी थोड़ी हममें सच्चाई है थोड़ी बेईमानी फिर भी दिल है हिंदुस्तानी🙏🏼🙏🏼😊👍
हम लोगों को समझ सको तो समझो दिलबर जानी थोड़ी हममें सच्चाई है थोड़ी बेईमानी फिर भी दिल है हिंदुस्तानी🙏🏼🙏🏼😊👍
read moreShiv_ Dutt
उनके आँखो के दीदार कि खुशी के चक्कर में, इन नज़रो ने ना जाने कितने नज़ारो को नज़रअंदाज कर दिया...!!! Latenight post/ समझ सको तो समझो #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes #yqhindi #yq #yqdiary
Shayar Samar S M
सुन सको तो सुन लो खामोशी मेरी मैं चुप रह कर भी बहुत कुछ कह जाऊंगा #NojotoQuote सुन सको तो
सुन सको तो
read moreनागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।)
🌹निभा सको तो ही किसी से रिश्ते जोड़ो। क्योंकि जोड़ना आसान है, निभाना कठिन।🌹 🌹रात को जब ओस की बूंदे टपकती हैं तो शायद किसी दर्द को बयां कर रही होती है। इसे कितने लोग समझते हैं? शायद कोई शायर, कवि या प्रेमी।🌹🙏 ©नागेंद्र किशोर सिंह # समझ सको तो ...।
# समझ सको तो ...।
read moreप्रियदर्शन कुमार
==================== खामोशियां भी कुछ कह रहीं हैं गर तुम समझ सको तो समझो। ==================== खामोशियां भी कुछ कह रहीं हैं गर त
==================== खामोशियां भी कुछ कह रहीं हैं गर तुम समझ सको तो समझो। ==================== खामोशियां भी कुछ कह रहीं हैं गर त
read moreShivam Veer
Vickram
ये भीड़ ही मुद्दा बनी लोगों की शौहरत का,, सब कुछ पाकर भी एहसान ना माना कोई वक्त के साथ आसमां ने भी फैंका नीचे जिसने इंसानियत भी नहीं समझनी चाही,, ©Vickram कभी तो समझो,,
कभी तो समझो,,
read moreSunita Shanoo
दोस्ती जब भी किसी से की जाए, पहले जांच परख ली जाए, जांच लिया जाए कि आपने जिससे दोस्ती की है उसे आप पर भरोसा है भी कि नहीं, यह भी देख लिया जाए कि वह आपकी निस्वार्थ दोस्ती को आपकी मतलबपरस्ती तो नहीं मान बैठेगा, आपको जानना पड़ेगा आपके दोस्त के दोस्त कहीं मौकापरस्त तो नहीं हैं, और कहीं वह कान का कच्चा हुआ तो ऐसे में दोस्त कभी भी टूट सकता है, यदि आप सचमुच किसी को दोस्त मानते हैं, और उसका हित चाहते हैं, तो चुपचाप ऐसे लोगों से किनारा कर लेना चाहिए, दोस्ती हमेशा एक दिल, एक दिमाग़ और एक ही सोच वाले लोगों के साथ निभ पाती है नहीं है... किसी ने सच ही कहा है "A best friend is that who knows all about you and still loves you." लोग कभी भी दो लोगों की दोस्ती बर्दाश्त नहीं कर पाते, और तिल का ताड़ बनाते हैं, जो जिंदा है उसकी ख़बर कोई नहीं रखता, लेकिन गड़े मुर्दे उखाड़ने में सर खपाते हैं, कभी सोचा है किसी ने, दो लोग हमेशा दोस्त क्यों नहीं रह पाते, वजह होती है मरने के बाद भी लाशों को लोग दिये जलाते हैं, आज क्या है यह कोई महसूस नहीं करता, कल क्या था क्या नहीं ये कोई नहीं जानता, जानता भी है तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता, आज आप क्या हैं यह मायने रखता है, वह भी इसलिए ताकी जिंदगी के चार पल सुकून से जिए जा सकें, वरना तो ज्यादा सोचने की जरूरत ही नहीं, लोग अक्सर किसी भी बात का रायता फैलाते देर नहीं लगाते, समझो तो ज़रा
समझो तो ज़रा
read more