Find the Latest Status about चीनी का भाव from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चीनी का भाव.
Ek villain
भारत ने 54 सीनियर पर पाबंदी लगाने का जो फैसला किया वह आवश्यक था क्योंकि इनमें से कुछ पहले ही प्रतिपादित किए गए थे लेकिन वे नाम बदल कर फिर से आ गए थे जो कि चीनी कंपनी इस तरह का छल आगे भी कर सकती है इसलिए भारत सरकार को सतर्क रहना होगा चीनी अपना केवल देश की सुरक्षा के लिए खतरा है बल्कि उनमें से कुछ धोखाधड़ी का जरिया बनते हैं तो कुछ भारतीयों का डाटा चुराने का काम करते हैं भारत अब तक करीब ढाई सौ चीनी ऐप प्रतिबंध कर चुका है चीनी ऐप के खिलाफ भारत की ताजा कार्रवाई के बाद यह कहना कठिन है कि चीन की सहायता पर कोई असर पड़ा अनदेखी नहीं की जा सकती सीमा विवाद को लेकर टहल रवैया अपनाना हुए इसके लिए अड़ियल रवैया का उल्लेख करते हुए रात गत दिवस मालवर्न विदेशी मंत्री जयशंकर ने दो टूक कहा कि वास्तविक नियंत्रण रखें और जारी गतिविधियों का मूल कारण चीन द्वारा लिखित समझौते का उल्लेख करना सम्मेलन में उन्होंने यह कहना कि जब याद आता है तो पूरे समुदाय की चिंता पैदा करता है केवल भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों के खिलाफ और अधिक रवैया अपनाए हुए हैं इसके अलावा कोई फसाकर उन्हें एक तरफ से अपना उपनिवेश बनाने में लगा हुआ है वहीं पाकिस्तान भारत के खिलाफ मोर की तरह सवाल कर रहा है यह ठीक है कि भारत सीमित अमेरिका और जापान भागीदारी वाला संकट कोविड-19 लेने में लगे हुए हैं ©Ek villain #चीनी चुनौती का सामना #bestfriends
#चीनी चुनौती का सामना #bestfriends
read moreManoj Swaraji
मनोज की कलम से: कुछ कहते है चीनी माल का बहिष्कार हो तो कुछ चिल्लाएं चपटी नाक का तिरस्कार हो ... इस उधेड़बुन में खो गए सुधबुध तो लगे हाथ सीपीसी का बहिष्कार हो .... यूँ हाथ पर हाथ धरे कब तक बैठें अब तो लगता है कुर्सी का बहिष्कार हो .... कुछ सोचे कुछ समझें क्या ख़ाक मियां इस दौर में समझदारी का बहिष्कार हो .... बैठे बिठाए मुफ्त में फैल रहा कोरोना दिल तो करता है बीमारी का बहिष्कार हो ... सभी बीमारियां चिल्ला के कह रही बाखुदा कुछ हमारी तरफ भी ध्यान हो ... सकूलों की फीस का हो चैक बाउंस पढ़ने के नए तरीकों का अविष्कार हो ..... जब मूर्ख ही करें मार्गदर्शन तो आंख बंद कर चलने का प्रावधान हो ... गर्मियों में रजाई बचाएं ठंड से तो सर्दियों में कूलर बिराजमान हो ... अब स्वराजी फड़फड़ाने से क्या फायदा जब मुल्क में गधों का फरमान हो ......😊 सीपीसी=कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना #चीनी
sargam
फिर एक दफा सवाल उठा के चाय में चीनी कितनी चाहिए मुस्कुरा कर हमने भी कहा कि अब मीठा हमें अच्छा नही लगता #चाय #चीनी
Parasram Arora
जीवन है लेकिन जीने का भाव नहीं है जीवन है लेकिन एक बोझ की भाँती वहा सौंदर्य समृद्धि और शांति नहीं है और आनंद न हो अालोक न हो तो निश्चय ही जीवन नाम मात्र का भी जीवन नहीं है क्या हम जीवन को जीना ही तो नहीं भूल बैठे है पशु पक्षी और पौधे भी हमसे ज्यादा सघनता समृद्धि और संगीत मे जीते हुए मालूम होते हैँ ©Parasram Arora जीने का भाव
जीने का भाव
read moreparitosh@run
उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी लीजियेगा... हमने कहा बस एक घूँट पी के दीजियेगा... ©paritosh@run चाय में चीनी ..
चाय में चीनी ..
read more