Find the Latest Status about हरामियों की पाठशाला रंपतहरामी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हरामियों की पाठशाला रंपतहरामी.
A k parashar
हर एक लम्हा हमें बैचेनी सी देता है क्योंकि वो भी तो किसी का बेटा है उन देशद्रोहियो को क्या मिलता है जब उसका परिवार थिरक् थिरक् के रोता है कुछ पैसों को पाकर अपना जीवन जीता है लेकिन एक दिन उसकी मयीयत् पर उसका कोई नही रोता है क्योंकि वो भी उस हराम के से जीता है 🤏हरामखोर ©A k parashar हरामियों को देखकर #lamha
हरामियों को देखकर #lamha
read moreArora PR
जीने के लिए जरुरी हैँ. कि जो अर्जित किया हैँ हमने ज्ञान की पाठशालाओ से उनका पुनरपाठ जीवन मे हम आगे भी करते रहे ताकि मन के अखाड़े पर मांसल विवेकी पहलवान को उतारा जा सके ताकि जीवन की अँधेरी गुफाओ को ज्ञान की दीप्ती शिखा की मशालो से उन्हें आलोकित किया जा सके ©Arora PR ज्ञान की पाठशाला
ज्ञान की पाठशाला
read moreGaurav JS007
मोसम ने लगाई ऐसी चिंगारी ये बस्ती झीलों का शहर बन गया! एक मुसीबत का एक केहर और बन गया जब टमाटर 200 रुपए किलो हो गया कहते हैं अब मंत्री महोदया पेट्रोल भी अब टमाटर से सस्ता हो गया। ©Gaurav Johar_007 मस्ती की पाठशाला
मस्ती की पाठशाला
read moreVikas Sharma Shivaaya'
✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️ जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की हर व्यक्ति के सामने इंसान को अपने जीवन को खुली छलक की तरह नहीं रखना चाहिए वर्ना आपके तो जीवन का दर्द छलक उठेगा और सामने वाले का समय व्यतीत हो जायेगा और फिर वो आपके दर्द को चौपाल की गॉसिप बना देगा ..., जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की इंसान कुछ भी नहीं है ,ये केवल इंसान का भर्म मात्र है की जो कुछ उसने हासिल किया है वो केवल अपनी बुद्धि -कर्म से किया है परन्तु वो ये भूल जाता है की ये सब उसके पूर्व जन्मों के अच्छे कर्मों का परिणाम और उस ईश्वर का आशीर्वाद है ,अगर ईश्वर का आशीर्वाद नहीं है तो सारी बुद्धि -पैसा -कर्म सब धरे रह जाते हैं ..., जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की इंसान की नियत और ह्रदय साफ़ होने चाहिए वर्ना बातें तो हर कोई बड़ी बड़ी कर लेता है ..., आखिर में एक ही बात समझ आई की आपको समझने वाला वाला आपकी झूटी हंसी को भी समझ जायेगा और नहीं समझने वाला आप चाहें आंसुओं की बारिश बहा दें तो भी आपके एक भी आंसू के पीछे दर्द को भी नहीं समझ पायेगा ...! बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...! 🌹सुप्रभात🙏 🔯🔱 विकास शर्मा "शिवाया"🔱 🌈🚩🔯 ⚛️🔯☸️🪔🔱 ©Vikas Sharma Shivaaya' जीवन की पाठशाला
जीवन की पाठशाला
read moreShrikant D
जिंदगी तू बड़ी सिखलाती है कभी कभी मुझे जिंदगी मेरी क्लास टीचर्सी लगती है ©Shrikant D जिंदगी की पाठशाला
जिंदगी की पाठशाला
read moreVikas Sharma Shivaaya'
✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️ जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जीवन में आई हुई समस्याओं -तकलीफों -परेशानियों के अमूमन तीन हल होते हैं -पहला या तो हम इनको स्वीकार कर लें और मानसिक अवसाद के शिकार हो जाएं -या हम इन्हें हर कीमत पर बदलने का प्रयास करें -और उस प्रयास में भी सफल ना हो रहे हों तो अपने आपको पूर्णतया उस परमपिता के चरणों में समर्पित कर दें …, जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की कई बार हम गलत नहीं होते परन्तु फिर भी अपने आप को सही साबित करना हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है क्यूंकि ना तो वक़्त हमारे अनुकूल होता है -ना हालात और ना शब्द …, जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की कितना बदल गया है वक़्त जहाँ कल ड्राइंग रूम में बड़े बुजुर्गों (दादी -दादा -माता -पिता )की तस्वीरें ,ईश्वर के कैलेंडर लगे होते थे वहां आज मॉडर्न आर्ट के नाम पर अर्धनग्न तस्वीरें या शो पीेछे लगे होते हैं ,बड़े बुजुर्गों की तस्वीरें किसी पुराने बक्से या स्टोर रूम में किसी सामान के नीचे दबी होती हैं … तभी तो आज घर -घर नहीं मकान मात्र होते जा रहे हैं ,रिश्ते भी यूज़ एंड थ्रो होते जा रहे हैं …, आखिर में एक ही बात समझ आई की जहाँ पहले घर में एक टीवी -एक लैंडलाइन फ़ोन हुआ करता था तो सब लोग साथ साथ बैठा करते थे ,आज हम संपन्न तो हो गए पर रिश्ते अलग अलग कमरों में बिखर गए , डाइनिंग टेबल होते हुए भी खाना सब अपने अपने समय और अपने अपने कमरों में खाना पसंद करते हैं …ये नई हवा का दौर है बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी …! 🌹सुप्रभात🙏 🔯🔱 विकास शर्मा “शिवाया”🔱 🌈🚩🔯 ⚛️🔯☸️🪔🔱 ©Vikas Sharma Shivaaya' जीवन की पाठशाला-1
जीवन की पाठशाला-1
read more