Find the Latest Status about परिणाम के पर्यायवाची from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, परिणाम के पर्यायवाची.
Parasram Arora
खून को पानी का पर्यायवाची मत मान. लेना अनुभन कितना भी कटु क्यों न हो वो.कभी कहानी नही बन सकताहै उस बसती मे सच बोलने का रिवाज नही है यहां कोई भी आदमी सच.को झूठ बना कर पेश कर सकता है ताउम्र अपना वक़्त दुसरो की भलाई मे खर्च करता रहा वो ऐसा आदमी कुछ पल का वक़्त भी अपने लिये निकाल नही सकता है ©Parasram Arora पर्यायवाची......
पर्यायवाची......
read moreJogendra Singh writer
आपके अनुसार Nojoto का पर्यायवाची क्या है Answer in comment section ©Jogendra Singh Rathore 6578 nojoto ka पर्यायवाची #Light
nojoto ka पर्यायवाची #Light
read moreBeena
खून से सनी धरती मानवता के धूप को हर वक्त है तरसती ऐसी कुछ उपलब्धियां नाम हैं युद्ध के। भूखमरी और बेरोज़गारी लाचारी और महामारी ऐसे ही कुछ खास परिणाम हैं युद्ध के। शासकों के अहं और ज़िद की सरपरस्ती नफ़रतों के आग हर दिशा में उगलती ऐसे कुछ मुकाम हैं युद्ध के। स्वलिखित बीना राय गाजीपुर उत्तर प्रदेश ©Beena परिणाम युद्ध के
परिणाम युद्ध के
read moreशिव साहब यादव
2020 याद रखें हम आप सब कर्मों के परिणाम । विदा ले रहे आपसे करते हुए प्रणाम ।। #2019 कर्मों के परिणाम
कर्मों के परिणाम
read moreNilesh kushwaha
कड़कती ठंड में चली इम्तिहानों के परिणाम आने लगे...2 ये सितम्बर है कानों में नये नाम आने लगे । #NojotoQuote #इम्तिहानों के परिणाम आने लगे
#इम्तिहानों के परिणाम आने लगे
read moreParasram Arora
कोई पुरखो को पानी पहुंचा रहा हैँ कोइ गंगाओ मे पाप धो रहा हैँ कोई पथर की प्रतिमाओं के सामने बिना भाव सर झुकाये बैठा हैँ धर्म के नाम पर हज़ार तरह की मूढ़ताएं प्रचलन मे हैँ धर्म से संबंध तो तब होता हैँ जब आदमी जागरण की गुणवत्ता हासिल कर लेता हैँ जहाँ जागरण होगा वहा अशांति कभी हो ही नहीं सकती क्यों कि जाग्रत आदमी विवेकी होता हैँ इर्षा क्रोध की वृतियो से ऊपर उठ चुका होता हैँ औदेखा जाय तो धर्म औऱ शांति पर्यायवाची शब्द हैँ धर्म औऱ शांति...... पर्यायवाची शब्द हैँ
धर्म औऱ शांति...... पर्यायवाची शब्द हैँ
read more#CTK -Funny 0r Die
पप्पू को नहाते वक़्त पड़ोस की लड़की ने देख लिया काफी हंगामे के बाद मामला कोर्ट पहुँचा जज साहब:- आखिर तुम चाहते क्या हो? पप्पू:- बदला न्याय और बदला दोनों पर्यायवाची हैं। #CTK
न्याय और बदला दोनों पर्यायवाची हैं। #ctk
read moreEk villain
हाल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने यह कहकर हलचल मचाई कि मैं और पूर्व मंत्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नहीं चाहते थे कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रतिशोध की राजधानी हो यह साफ है कि उनके विचारों को अहमियत नहीं दी गई का आशा सहयोगी प्रगतिशील गठबंधन पानी यानी संप्रदा सरकार शरद पवार और मनमोहन सिंह की सलाह मान ली थी आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री है तो उसका बड़ा कारण यही रहा है कि तत्कालीन प्रसंग सरकार ने लगातार उनके खिलाफ प्रतिशोध आत्मक और निंदा अभियान चलाया खुद कांग्रेसी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर तक कहा संप्रग और उसकी सरकार ने यह प्रदर्शित करने की कोशिश की कि 2002 में जिस तरह के दंगे गुजरात में हुए पैसे देंगे उससे पहले कभी नहीं हुए हालांकि यह भी सुना था कि अन्य कई सांप्रदायिक दंगों के आंकड़े उसकी पुष्टि नहीं करते कि गुजरात दंगा सर्वाधिक भयावह है ध्यान रहे कि शरद पवार ने प्रतिशोध शब्द का इस्तेमाल किया है लेकिन किसी की गलती के खिलाफ कार्रवाई करना या उसके अभियान चलाने को प्रतिशोध नहीं कहा जाता उस वजह कार्रवाई कहते हैं प्रतिशोध उसे कहते हैं जो प्रसंग सरकार मोदी के खिलाफ कर रही थी राजनीतिक पर सिखों के अनुसार प्रसंग सरकार के प्रतिशोध आत्मक अभियानों और कार्रवाई यों के कारण भी देश के ऐसे अनेक माह में लोग दिल दिमाग और नरेंद्र मोदी के लिए सहानुभूति पैदा हो गई जो पहले भाजपा के समर्थक नहीं तो स्वाभाविक रूप से उनसे राजनीतिक परिदृश्य और एक बड़ा अंतर पैदा किया गया चुनावी आंकड़ों से यह स्पष्ट भी है शरद पावर की बात से यह साफ हुआ कि गुजरात दंगे के लिए नरेंद्र मोदी जिम्मेदार नहीं थी असलियत यह भी थी कि मोदी ने दंगों को रोकने के बस कर कोशिश की थी अंधा अदालत ने भी मोदी को दोषी नहीं माना जो किसी मामले में दोषी नहीं उसे लेकर अगर मौत का सौदागर खोने की दलदली करने जैसे नापाक इरादे लगाए जाए तो माहौल उल्टे पलक खिलाफ होगा ©Ek villain # प्रतिशोध की राजधानी के परिणाम #Glow
# प्रतिशोध की राजधानी के परिणाम #Glow
read moreDayal "दीप, Goswami..
इश्क की राहें,,, ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, चल लौट चल मुसाफिर, ये राह बहुत बेगानी है, हर कदम मिले यहां फरेब, ईमान में छिपी बेईमानी है , शराफत के ओढ़े मुखौटे, जेहन में बसी शैतानी है, विश्वास में जहां धोखा मिले, ये वही राह अनजानी है। ©Dayal "दीप, Goswami.. वर्तमान में इश्क के परिणाम पर आधारित,,,
वर्तमान में इश्क के परिणाम पर आधारित,,,
read moreManjul
किसी ने पूछा मुझसे की चांद का पर्यायवाची क्या है.. मैनें नाम तुम्हारा बता दिया.. ©Manjul Sarkar #चांद #नाम #पर्यायवाची #L♥️ve #Hindi #nojohindi #hindi_poetry
#चांद #नाम #पर्यायवाची L♥️ve #Hindi #nojohindi #hindi_poetry
read more