Find the Latest Status about मचानी चटनी बिगाड़ा रे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मचानी चटनी बिगाड़ा रे.
Akshay Kumar
अकेले-पन की आदत ने बिगाड़ा मुझे मेरी ही संगत ने बिगाड़ा हूँ मैं भी उन गुनह-गारों में या रब ! जिन्हें उम्मीद-ए-रह़्मत ने बिगाड़ा बनाया काम बदनामी ने कोई तो कोई काम शौहरत ने बिगाड़ा बिगाड़ा खेल जब क़ुदरत का हमने हमारा खेल क़ुदरत ने बिगाड़ा - राजेश रेड्डी अकेले-पन की आदत ने बिगाड़ा मुझे मेरी ही संगत ने बिगाड़ा
अकेले-पन की आदत ने बिगाड़ा मुझे मेरी ही संगत ने बिगाड़ा
read moreAnamika
तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा, सीखा ही नहीं प्रेम का पहाड़ा.. बच के रहना मैं तीन नम्बरी हूं.. #पहाडा़ #बिगाड़ा #तीन_तिगाड़ा_काम_बिगाड़ा #यूंही #तीननम्बरी
Ek villain
वैसे तो सचिव स्तर के अधिकारी पत्रकारों को खुलेआम किसी तरह की चुनौती नहीं देते लेकिन वित्त मंत्रालय के एक सचिव स्तर के अधिकारी इस साल के आखिरी दिन पत्रकारों पर उस समय बफर पड़े जब एक पत्रकार ने रिटायर होने वाले एक सचिव को बड़ी नियुक्ति देने को लेकर टिप्पणी कर दी रसल में सचिव स्तर के यह अधिकारी बहार अपनी गाड़ी के पास पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे और संबंधित सवालों के जवाब दे रहे थे तभी एक पत्रकार ने यह कह दिया कि आजकल तो सचिव के रिटायर होने से पहले ही उन्हें नियुक्ति दी जा रही है इस टिप्पणी को सुनते ही सचिव महोदय ने बाकी सवालों को छोड़ा तथा गुस्सा दिखाते हुए पूछा कि आप क्या चाहते हैं कहिए तो मैं पत्रकार के बारे में बताना शुरू करो मामला बिगड़ते देख में मौजूद अन्य पत्रकारों ने अधिकारी महोदय का गुस्सा शांत कराया और नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाओं के साथ हड़ताल खत्म करें यह अलग बात है गुस्से की आड़ में उठाए सवालों की सच्चाई तो नहीं बदली जा सकती ©Ek villain # सवाल ने बिगाड़ा मिजाज #fog
# सवाल ने बिगाड़ा मिजाज #fog
read moreGudiya Gupta (kavyatri).....
मिक्सर ने सिलबट्टे से बड़े गुरुर से कहा:- प्रचलन में हम हैं क्योंकि हम समय की बचत करते हैं। सिलवटें ने बड़े प्रेम से कहा:- तुम प्रचलन में इसलिए नहीं क्योंकि समय की बचत करते हो बल्कि इसलिए हो क्योंकि तुम श्रम की बचत करते हो यह दौर भी कुछ ऐसा ही है लोग श्रम से बचना चाहते हैं। शॉर्टकट का जमाना है मिल तो सब कुछ जाएगा पर कमी अनुभव की रहेगी अनुभव के बिना सब अधूरा। और यह अनुभव की चटनी पत्थर से जिंदगी पर श्रम करने के बाद ही सोंधी महक देगी... वरना रेडीमेड तो बहुत कुछ मिल जाएगा ©Gudiya Gupta (kavyatri)..... #अनुभव की सौंधी चटनी
#अनुभव की सौंधी चटनी
read more