Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मच्छरों से बचाव के उपाय Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मच्छरों से बचाव के उपाय from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मच्छरों से बचाव के उपाय.

Stories related to मच्छरों से बचाव के उपाय

Ek villain

#कैंसर से बचाव के उपाय #roseday

read more
पिछले कुछ दशकों से समूची दुनिया में कैंसर के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है विश्व में बड़ी संख्या में इसे मौतें भी हो रही है यह बात और है कि कोविड-19 के बीच यह आंकड़ा दब गया है उन्हें वैज्ञानिक परीक्षणों में सिद्ध किया है कि संतुलन प्राकृतिक भोजन के सेवन और जीवनशैली की प्राकृतिक तौर तरीके अपना पर कैंसर तथा अन्य गोल चक्कर में ही बीमारियों के अधिकांश मामले को काबू में किया जा सकता है इलाज से एक बार जंग हो जाने के बाद दोबारा कैंसिल नहीं होगा इसकी गारंटी नहीं है इसलिए कैंसर से बचाव के लिए इलाज से अधिक जोर रोकथाम के उपाय बताएं कैंसर के 200 प्रकार है यह शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है इस तन गर्भाशय की गिरवा हड्डी मस्तिक मुहूर्त शादी में आ तो पाचन ना लिखा है पढ़ो और रक्त के कैंसर जैसे गंभीर जानलेवा होते हैं सामान्य कोशिकाओं से अलग कैंसर कोशिकाओं में निश्चित पेंट होता है एक बार जो कैंसर का की कोशिकाओं में भेजा होना शुरू हो जाता है और शरीर के अन्य हिस्सों में जाता है यह उन व्यक्तियों पर करता है जिनकी कारणों से पहले से कमजोर है को मजबूत करना चाहता है कैंसर कोशिकाओं को नष्ट कर देती है हो जाती है सरकार बनने लगते हैं

©Ek villain #कैंसर से बचाव के उपाय

#roseday

Vinayइज़्तिरार

#Corona_virus कोरोना वायरस से बचाव के आवश्यक उपाय

read more

Manish Ranjan Choudhary

"लू" से बचाव के उपाय Summer Summers sun

read more

shivang pandey

कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव के उपाय

read more

D Radhe

बचाव ही उपाय है

read more
SYAY HOme
SAve Lives बचाव ही उपाय है

Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya

#बचाव ही उपाय है

read more

Anjali Jain

कोरोना की वापसी और बचाव के उपाय भाग6 20.04.21 #lockdown2021

read more
अब जब थोड़े-थोड़े समय के लिए कर्फ्यू वगैरह लग रहे हैं तो हमें अपने आप पर पूरा नियंत्रण और अनुशासन रखना है ताकि हालात और बेकाबू न होने पाएं।
घर पर सकारात्मक होकर समय बिताएँ।
सुबह-शाम छत पर ही घूमें।
योगा ,प्राणायाम, कसरत आदि करें।
ध्यान आदि धार्मिक क्रियाएं करें।
ईश्वर का चिंतन करें।कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेदिक उपाय अपनाएं।
कोरोनिल का उपयोग करें तो बहुत ही अच्छा।
नहीं तो प्रतिदिन गिलोय का डंठल और पत्ता काटकर, कूटकर ,उबालकर सभी सदस्य पियें, बच्चों को भी थोड़ा-थोड़ा पिलाएँ।
दूध में चुटकी भर हल्दी उबालकर हमेशा रात को पीयें।
काली मिर्च, सौंठ का प्रयोग दूध और खाने में करें।एक चम्मच अजवाइन,4-5 लौंग,2 कपूर की टिकिया लेकर पोटली बनालें, दिन भर सूंघते रहें, खाँसी-जुकाम से बचाव होगा और ऑक्सीजन का स्तर कम नहीं होगा। आप शर्तिया कोरोना से बचे रहेंगे, लेकिन बाकी तरीके भी अपनाए रहें।
सभी को शुभकामनाएं!!

©अंजलि जैन कोरोना की वापसी और बचाव के उपाय भाग6 20.04.21

#lockdown2021

Monu Tyagi

हारेगा #कोरोना जीतेगा #भारत#कृपया सभी बचाव के #उपाय करते रहे #IndiaFightsCorona

read more

Ram Kishan

Corona से बचाव के लिए राहुल

read more

Vikas Sahni

#शोषक मच्छरों के रूप में###

read more
इक वार इक मजदूर
काम पे से थककर
आया अपने घर पर
तो बिजली चली गयी,
तकिया-बिस्तर बाँध
चढ चला गया छत पर
और सो गया यह कहते,
"बाहर घाव-भीतर तनाव है!"
कि बिजली चली आयी
तो चेहरा हुआ हरा-भरा
तो नीचे उतरा!
दोबारा बिजली चली गयी,
दोबारा तकिया-बिस्तर बाँधे 
छत पर चढा
तो दोबारा बिजली चली आयी।
फिर वह वहीं रह गया छत पर
थे बहुत मच्छर,
जिनका काटना बरकरार था,
जिनके लिए खून पीना ही प्यार था।
यह देख मेरी कविता ने कहा,
"यही मच्छर मालिक हो जाते हैं दिन में,
जो करते हैं शोषण!
काटते हैं सैलरी के सिवा
पेड़-पोधों को
और फैलाते हैं प्रदूषण,
जिसके ज़हर से सबसे पहले
मरते हैं मजदूर।
शेष उच्च वर्गीय लोग कूलर-कार की सहायता से
हो जाते हैं सुरक्षित दूर।
                                             ...by Vikas Sahni #शोषक मच्छरों के रूप में###
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile