Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सेवा भाव शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सेवा भाव शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सेवा भाव शायरी.

डॉ.शशिकान्त शुक्ल

सेवा भाव

read more

Brandavan Bairagi "krishna"

।।सेवा-भाव।। #Women

read more
।।सेवा-भाव।।
करता नही कोई भी सेवा  निस्वार्थ से।
आगे पीछे होता है बस अपने ही स्वार्थ से।
अजब रीत है इस दुनिया की प्रेम समर्पण गोल है।
अपना काम बना लो तुम तो आज का भूगोल है।
सेवा का अभाव दिख रहा  मुझको चहुँओर है।
सेवा-भाव जागे इस जग में सन्त और ज्ञानी ध्यानी का पुरजोर है।

बृन्दावन बैरागी"कृष्णा"

©Brandavan Bairagi "krishna" ।।सेवा-भाव।।

#Women

Ek villain

# सेवा भाव #NatureLove

read more
सेवा का भाव प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है सनातन धर्म में तो सेवा को धर्म का सार बताते हुए कहा गया है प्राणी मात्र और प्राकृतिक की सेवा का भाव सनातन धर्म की पूजा पद्धति और मान्यताओं से समहित है सेवा के भी कई स्ट्रेस्ट्रूप वर्णित है इसमें मानव की सेवा भगवान की सेवा सामान तुल्ले मानी गई है कहा जाता है कि मानवता की सेवा करने वाले हाथ उतने ही धन्य होते हैं जितने परमात्मा की प्रार्थना करने वाले अधूरे निसंदेह सेवा मानव की ऐसी सर्वोत्तम भावना है जो उसे पूर्णता प्रदान करती है सेवा भाव ही मानव की जीवन की वास्तविक सौंदर्य और श्रृंगार है मानव समाज के भीतर सेवा भाव का होना परम आवश्यक है देश सेवा भाव में जहां समाज में व्याप्त विषमता और कुर्तियां समाप्त होती है वही परस्पर प्रेम और सौंदर्य बढ़ने से समाज का समग्र उत्थान होता है सेवा भाव किसी भी व्यक्ति के लिए असंतुष्ट का कारण नहीं बन सकती वरना वह दूसरों के लिए एक आदर्श के रूप में स्थापित भी होता है जो सच्चे मन से सेवा करता है वह दूसरों के सच्चे स्नेह और आशीर्वाद का पात्र बनता है सेवा का सौंदर्य से अधिक सौंदर्य सिर्फ भौतिक रूप से मुग्ध कर सकता है परंतु आत्मा को वास्तविक आनंद की प्राप्ति तो सेवा से ही संभव हो सकती है इसी संदर्भ में गोस्वामी तुलसीदास जी ने बहुत ही सुंदर पंक्ति लिखी है अब परहित सरिस धर्म नहिं भाई अर्थात दूसरों की भलाई से बढ़कर कोई भी धर्म नहीं है धार्मिक ग्रंथों में भी सच्ची सेवा उसी माना गया है जिसके पीछे पर हित की भावना हो हमें सेवा की भावना को जीवन में आवश्यक व्रत के रूप में ग्रहण करना चाहिए बच्चों में सेवा भाव विकसित करने के लिए परिवार और विद्यालय सबसे आदर्श संस्था है अभिभावकों और शिक्षकों का दायित्व है कि वह बच्चे बच्चों के समक्ष अपने आचरण में ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करें जिसे देखकर बच्चे में स्वयं भाव का संपन्न संस्कार आ जाए

©Ek villain # सेवा भाव

#NatureLove

Shravan Goud

समर्पण ही सेवा भाव है।

read more
अपने आपको समर्पित करनेवाले लोग दिल के मजबूत होते हैं। समर्पण ही सेवा भाव है।

Praveen Jain "पल्लव"

#SunSet सेवा भाव देकर,सारा जग जगमगाना #SunSet

read more
पल्लव की डायरी
रोज का तेरा आना जाना
सुबह होकर जग में जगमगाना
स्फूर्ती भर कर,आलस्य भगाना
किरणों से कोना कोना चमकाना
तेरे उजालो में,गरीबो का मुस्कराना
बिल तेरा,जीवनभर ना आना
ना कमर्शियल ना रेसियन्टल 
हार्सपावर का लोड ना आना
बिना भेदभाव के
सम्रग दृष्टि दिखलाना, अपनी ड्यूटी पर
ना कोई पगार ना जी एस टी लगाना
सेवा भाव देकर,सारा संसार चलाना
चराचर जीवो की रक्षा कर
राजाओ का राजा कहलाना
                                          प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #SunSet
सेवा भाव देकर,सारा जग जगमगाना
#SunSet

Praveen Jain "पल्लव"

#IndiaFightsCorona सेवा भाव से घावों को सिल सकते है #IndiaFightsCorona

read more
We shall Overcome  पल्लव की डायरी
रुके हुये कदम हमारे
कुछ दिनो के लिये थम सकते है
पीड़ाओं के सागर राह नही बदल सकते है
कामयाबी का जज्बा कायम करके
एक बार फिर खड़े हो सकते है
दुनिया को साथ लेकर
मिले जख्मो को फिर भर सकते है
सेवा भाव से घावों को सिल सकते है
दुखी हुये मानव में
उमंगों के बादल उमड़ सकते है
महामारी की साजिशों को
हम सब मिलकर विफल कर सकते है
                                    प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #IndiaFightsCorona 

सेवा भाव से घावों को सिल सकते है
#IndiaFightsCorona

शुbham बहुगुणा

#Always help others #Love #RESPECT निस्वार्थ भाव से सेवा करो

read more

कृतान्त अनन्त नीरज...

Shravan Goud

निस्वार्थ प्रेम और सेवा भाव आपके व्यक्तित्व को मिलनसार बनाती है।

read more
जीवन का क्या भरोसा कि कब क्या हो जाय तो सभी से हिल मिल कर रहिए। इसके लिए आपको अहम, गुस्सा, आदि छोड़ कर क्षमा, निस्वार्थ प्रेम की भावना रखना होगा। निस्वार्थ प्रेम और सेवा भाव आपके व्यक्तित्व को मिलनसार बनाती है।

Shravan Goud

सेवा भाव जिसमें हो और सेवा का अनुभव हो तो उनमें इंसान को पहचानने की क्षमता होती है।

read more
सेवा भाव जिसमें हो और सेवा का अनुभव हो तो उनमें इंसान को पहचानने की क्षमता होती है। सेवा भाव जिसमें हो और सेवा का अनुभव हो तो उनमें इंसान को पहचानने की क्षमता होती है।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile