Find the Latest Status about shubham jha facebook from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, shubham jha facebook.
Hemlata Dangi
White सूरज ढलता है, ये ज़िंदगी का नियम है, पर कल फिर नया सवेरा आएगा, हिम्मत न हारें ©Hemlata Dangi #sad_quotes #follow #Facebook
शुभम मिश्र बेलौरा
White बैठकर बेवफाई के आहों तले उसके जाने का मातम मनाता रहा सुनने वाला बचा था मुझे न कोई फिर अकेले ही मैं गीत गाता रहा गुनगुनाता रहा गुनगुनाता रहा... सुुबह में शाम में डूबता जाम में जिंदगी जी रहा था मैं गुमनाम में कोई पागल कहे और अवारा कोई सबको सुनता और आंसू बहाता रहा गुनगुनाता रहा गुनगुनाता रहा... मैं था राही भटक कर कहां खो गया लोग कहते हैं मै क्या से क्या हो गया छिप रहीं मेरी चीखें जो बेबस बनीं उनको गीतों में लिखता और गाता रहा गुनगुनाता रहा गुनगुनाता रहा... तेरी यादों में गिरते जो आंसू मेरे उनको इक इक संजोकरके गढ़ता रहा तेरे मिलने बिछड़ने के पत्रों को मैं रात भर जाग करके यूं पढ़ता रहा अपने गिरते हुए आंसुओं में भी मैं याद करके तुम्हें मुस्कुराता रहा सुनने वाला बचा था मुझे न कोई फिर अकेले ही मैं गीत गाता रहा गुनगुनाता रहा गुनगुनाता रहा...... ©Shubham Mishra #sad_shayari shubham mishra
#sad_shayari shubham mishra
read moreशुभम मिश्र बेलौरा
अपनी भूख के खातिर देते बेेटी की कुर्बानी है, उनके नपुंसकता की ये सबसे बड़ी निशानी है, देश में सारे देशभक्त है पर कुछ पर शक होता है, मुगलों अंग्रेजों से पैदा कुछ ये नमक हरामी हैं। ©Shubham Mishra shubham
shubham
read moreWritten By PammiG
White (खामोशी 🤫) मुख्तसर सी मेरी कहानी है, ये जो भी है आप की मेहरबानी है! शबे ऐ हिज्रां में अश्क ढालते हैं वर्ना, आपकी नज़रों में तो, ये भी पानी है! लोग सीरत को नहीं दौलत को देखते हैं यारो, उनकी नज़रों में तो, बुढ़े पर भी जवानी हैं पास दौलत का ग़र अंबार है तेरे, तो क्या बुढ़ापा और क्या जवानी है! तू तो "परवेज़" चुप रह तो ज्यादा अच्छा है, तेरी बातें में तो खून की रवानी है! ©Written By PammiG #GoodMorning Ambika Jha Saleem p j Ambika Jha Saleem p j
#GoodMorning Ambika Jha Saleem p j Ambika Jha Saleem p j
read moreशुभम मिश्र बेलौरा
White निगाहों को चुराने की अदाकारी भी रखती है, मै किसको देखता हूं ये भी अच्छे से परखती है, बहाने खूब बनाती है मुझे न चाहने के वो, मै उस पर मर रहा हूं ये सबसे कहती रहती है। कभी ऐल्बम से अपनी वो पुरानी फोटो लाती है, कभी मेहंदी से अक्षर नाम का पहला लिखाती है, दिखावा मस्ती का करके मुझे खुद देखती रहती, मै उस पर मर रहा हूं ये सबसे कहती रहती है। बहुत नटखट है प्यारी है बहुत मासूम लगती है, किसी के प्यार में पागल वो अब मरहूम लगती है, मुझे भी अच्छी लगती है गवारा ये नहीं करता, मगर वो जितना कह रही मैं उतना भी नहीं मरता। ©Shubham Mishra #Love Shubham Mishra
Love Shubham Mishra
read more